Sunday, April 2, 2023
Homeहेल्थRose Milk Pudding Recipe: रोज पुडिंग टेस्टी रेसिपी बनाकर बढ़ाएं पार्टनर का प्यार,...

Rose Milk Pudding Recipe: रोज पुडिंग टेस्टी रेसिपी बनाकर बढ़ाएं पार्टनर का प्यार, रेस्ट्रोरेंट का मिलेगा स्वाद

Rose Milk Pudding Recipe: रोज पुडिंग टेस्टी रेसिपी बनाकर बढ़ाएं पार्टनर का प्यार, रेस्ट्रोरेंट का मिलेगा स्वाद, यह आपको बता दे की अब प्यार का सप्ताह शुरू हो गया है और इसमें जैसा कि कहा जाता है कि दिल का रास्ता पेट से होकर गुजरता है तो ऐसे में क्यों ना अपने पार्टनर के लिए कुछ स्पेशल किया जाए रहा है। तोहफे के साथ आप कुछ स्पेशल भी कर सकते हैं। और यह रोज डे को सिर्फ गुलाब देकर ही नहीं बल्कि कुछ स्पेशल मीठा खिलाकर भी किया जा सकता है। यह आपको बहुत ही टेस्टी लगेगा। Valentine Week Special Recipe

Rose Milk Pudding Recipe: रोज पुडिंग टेस्टी रेसिपी बनाकर बढ़ाएं पार्टनर का प्यार, रेस्ट्रोरेंट का मिलेगा स्वाद

यह भी पढ़े :-Suji Medu Vada Recipe: 15 मिनट में बनाये झटपट सूजी मेदू वड़ा रेसिपी, इसको खाते ही भूल जाएंगे होटल का स्वाद

तो चलिए हम आपको बताते है। आज हम आपके लिए वैलेंटाइन वीक स्पेशल रेसिपी लेकर आए हैं।और यह रोज डे के दिन आप अपने रिश्ते की शुरुआत रोज पुडिंग के साथ कर सकते हैं। तो आइए स्वादिष्ट रोज पुडिंग रेसिपी बनाने की विधि जानते हैं। आपको बता दे की यह रेसिपी बनाना बहुत ही आसान है।

रोज पुडिंग की सामाग्री Rose Milk Pudding Recipe

  1. गुलाब का शरबत
  2. दूध
  3. चीनी
  4. चाइना ग्रास (रेमी फाइबर)
  5. पानी

रोज पुडिंग रेसिपी बनाने की विधि Rose Milk Pudding Recipe

आपको बता दे की इसमें सबसे पहले 10 मिनट के लिए चाइना ग्रास यानी रेमी फाइबर को भिगोकर रख दें। और इसके बाद इसे एक बर्तन में पानी डालकर धीमी आंच पर गर्म कर लें। और इसे आपको तब तक उबालना है जब तक ये ग्रास पूरी तरह से पानी में मिल ना जाए। अब इसमें आपको दूसरी तरफ एक बर्तन में दूध और चीनी को मिक्स करके उबाल लें। और इसके बाद में आप उबाल आने के बाद चाइना ग्रास का घुला हुआ पानी भी इसमें मिला दें। और इसके बाद गुलाब का शरबत भी मिश्रण में मिला दें। और इसे करीब 3 मिनट तक उबलकर पका लें। अब इसके बाद गैस को बंद कर दें। और इसके 5 मिनट बाद मिश्रण के हल्के गर्म रहने पर पुडिंग के सांचे में डाल दें। आपको बता दे की यह खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है।

यह भी पढ़े :-Beetroot Juice: बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में रखने के लिए पीये चुकंदर का जूस, चुकंदर से मिलेगा लाभ

यह आपको पुडिंग सांचे में डालने के बाद इसे जमने के लिए कुछ देर तक छोड़ दें। और इसके बाद में इसे सेट होने में कम से कम 15 मिनट का समय लगेगा। और जब यह सेट होने के बाद इसे करीब दो घंटे के लिए फ्रिज में जमने के लिए रखें। और इसके बाद आप इसे सजाकर सर्व कर सकते हैं। अब यह ऊपर से गुलाब की पंखुड़ियां भी डाल सकते हैं। यह बहुत ही सुन्दर दिखेगा और यह खाने में भी बहुत टेस्टी लगता है।