Monday, June 5, 2023
Homeहेल्थरेस्टोरेंट जैसा पोहा पनीर कटलेट तैयार करे अब कम समय में घर...

रेस्टोरेंट जैसा पोहा पनीर कटलेट तैयार करे अब कम समय में घर पर, देखें रेसिपी

रेस्टोरेंट जैसा पोहा पनीर कटलेट तैयार करे अब कम समय में घर पर, देखें रेसिपी, गर्मी के मौसम है लेकिन बरसात कभी भी शुरू हो जाती है। ऐसे मौसम में अक्सर लोग चाय के साथ कुछ गरमा-गरम स्नैक्स खाना पसंद करते हैं। आज जो रेसिपी हम आपको बता रहे है वह बहुत टेस्टी है। इस रेसिपी का नाम है पोहा कटलेट। पोहा कटलेट को आप आलू के साथ बना सकते हैं और इसे बच्चों या किसी पार्टी में स्टार्टर की तरह भी सर्व भी कर सकते हैं। आइए इस टेस्टी रेसिपी के बारे में जान लेते है।

यह भी पढ़े: चैट जीपीटी का हो रहा गलत उपयोग, चीन में फेक न्यूज़ देने वाले व्यक्ति को किया अरेस्ट

पोहा-पनीर कटलेट बनाने के लिए जरुरी सामान

नवरात्रि व्रत में खाएं पनीर कटलेट रेसिपी - paneer cutlet recipe-mobile

भीगे हुए पोहा एक बड़ी कटोरी
पनीर 40 ग्राम
3 बड़े आलू
2 बडे प्याज बारीक कटे हुए
एक शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
बारीक कटा हुआ धनिया
चिली फ्लेक्स 1/2 छोटा चम्मच
मूंगफली के दाने बारीक कटे हुए
नमक स्वादानुसार

यह भी पढ़े: मार्केट में जल्द बवाल मचाने आ रही हौंडा की बेहद अट्रेक्टिव बाइक, रॉयल एनफील्ड का पत्ता करेगी कट

पोहा-पनीर कटलेट बनाने की विधि

पनीर कटलेट रेसिपी | paneer cutlet in hindi | पनीर टिक्की रेसिपी | पनीर  स्टार्टर

पोहा-पनीर कटलेट बनाने की बेहद आसान रेसिपी इस प्रकार है-सबसे पहले एक बड़ी थाली मे भीगे हुए पोहा को लेकर के लिए तेल । उसमे पनीर मिलाएं और फिर उबले हुए आलूओं को भी डाल दें। ऊपर से उसमें प्याज, शिमला मिर्च, कॉर्नफ्लोर, धनिया, नमक, काली मिर्च, चिली फ्लेक्स, मूंगफली का बुरादा डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। जब यह अच्छे से मिल जाता है।

Paneer Cutlet Recipe - Awesome Cuisine

अब जब यह अच्छे से बन जाता है इसके बाद में हाथ पर थोडा तेल लगाकर किसी भी आकार के कटलेट बनाएं। उन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार तवे पर सेक सकते हैं या फिर तेल में तल सकते हैं। उन्हें सॉस या दही के साथ परोसे। अब आप इसे आराम से मजे के साथ खा सकते है।

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group