रिलायंस Jio का सबसे सस्ता 4G फोन लांच , फ्री देखें जियो सिनेमा और 123 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग , कीमत सिर्फ 999 रुपए

रिलायंस Jio का सबसे सस्ता 4G फोन लांच , फ्री देखें जियो सिनेमा और 123 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग , कीमत सिर्फ 999 रुपए, रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने देश में जियो भारत 4जी फोन (Jio Bharat Phone) को लॉन्च किया है. यह सबसे सस्ता 4जी फोन होगा जिसकी कीमत मात्र 999 रुपए है। इस मोबाइल फोन को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य कंपनी के ‘2जी-मुक्त भारत’ के विचार को बढ़ावा देना है. कंपनी ने कार्बन कंपनी के साथ पार्टनरशिप में दो Jio भारत फोन मॉडल में से एक को लॉन्च किया है. रिलायंस जियो ने यह भी पुष्टि की है कि अन्य ब्रांड जल्द ही ‘जियो भारत फोन’ बनाने के लिए ‘जियो भारत प्लेटफॉर्म’ को अपनाएंगे. सरल शब्दों में कहें तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि अधिक ब्रांड Jio के साथ पार्टनरशिप करके अधिक किफायती मॉडलों को लॉन्च करेंगे.

Reliance Jio कंपनी ने कार्बन कंपनी के साथ पार्टनरशिप में दो Jio भारत फोन मॉडल में से एक को लॉन्च किया है. रिलायंस जियो ने 999 रुपए में जियो भारत 4G फीचर फोन लॉन्च किया है। कंपनी इसके जरिए ऐसे कस्टमर्स को टारगेट करना चाहती है जो अभी भी 2G फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस फोन के लिए कंपनी ने 123 रुपए का टैरिफ प्लान भी पेश किया है। इसमें 14 GB डेटा मिलेगा जो 28 दिनों तक चलेगा। यानी 0.5 GB हर दिन। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी इस प्लान में मिलेगी। यूजर्स फोन के जरिए यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे और जियो सिनेमा और जियो सावन जैसे एंटरटेनमेंट ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

यह भी पढ़े :खुशखबरी! मोबाइल फोन-टीवी सहित कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट होंगे सस्ते , GST में सरकार ने की भारी कटौती

7 जुलाई को शुरू होगी सेल

7 जुलाई, 2023 से भारत में जियो भारत फोन की पहली सेट की बिक्री शुरू होगी. इस फोन में लगभग 1 मिलियन यूनिट शामिल हैं. रिलायंस जियो ने पुष्टि की है कि यह फोन देश भर के खुदरा स्टोरों में उपलब्ध होगा, जिससे उपभोक्ताओं को आसानी से पहुंच मिलेगी.

दूसरे ऑपरेटरों के मुकाबले 25%-30% सस्ता प्लान

कंपनी का दावा है कि जियो फोन का मंथली और एनुअल प्लान दूसरे ऑपरेटरों की तुलना में 25%-30% सस्ता है। दूसरे ऑपरेटर 179 रुपए में अमलिमिटेड कॉल और सिर्फ 2GB डेटा दे रहे हैं जबकि जियो फोन के 123 रुपए के प्लान में कॉल्स के साथ 14 GB डेटा मिलेगा। जियो के नए फीचर फोन का एनुअल प्लान 1234 रुपए में आएगा। इसमें 168 GB डेटा मिलेगा। यानी 0.5 GB हर दिन। कंपनी का कहना है कि दूसरे ऑपरेटर्स के एनुअल प्लान 1799 रुपए के हैं। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और केवल 24 GB डेटा मिलता है।

फोन में टॉर्च और रेडियो भी मिलेगा

जियो भारत डिवाइस में टॉर्च और एक रेडियो भी मिलेगा। कंपनी का दावा है कि ये फीचर दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए काफी उपयोगी है। इसमें 3.5 mm हेडफोन जैक दिया गया है जिसके जरिए यूजर्स ईयरफोन कनेक्ट कर सकते हैं। फोटो कैप्चर करने के लिए, 0.3MP कैमरा है। इसके अलावा यूजर्स SD कार्ड के जरिए 128 GB तक स्टोरेज कैपेसिटी बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़े :बारिश में लकड़ी के फर्नीचर को दीमक कर रही है खोखला , इन घरेलू नुस्खों से पाएं छुटकारा

डिवाइस में मिलेंगे 3 प्री इंस्टॉल ऐप्स

फोन का कॉम्पैक्ट डिजाइन है और 1.77-इंच QVGA TFT स्क्रीन मिलती है। ये 1000mAh की रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है। इस डिवाइस में केवल जियो सिम का ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। यूजर्स को डिवाइस में पहले से इंस्टॉल किए गए 3 जियो ऐप्स मिलेंगे।

पहला ऐप ‘जियो सिनेमा’, जिसमें नई वेब सीरीज, ब्लॉकबस्टर फिल्में, HBO ओरिजिनल, स्पोर्ट कंटेंट और टीवी शो मिलते हैं।

दूसरा ऐप है ‘जियो सावन’, जिसमें यूजर्स को फ्री में गाने सुनने की सुविधा मिलती है। बड़ी म्यूजिक लाइब्रेरी तक पहुंच मिलती है।

तीसरा ऐप है ‘जियो पे’। ये एक UPI-बेस्ड डिजिटल पेमेंट ऐप है। फोनपे, पेटीएम जैसे अन्य ऐप की तरह इसे यूज कर सकते हैं।

You may have missed