HTML tutorial

राशन डीलरों पर होगी अब सख्त कार्रवाई, सरकार ने जारी किए नंबर इसे पढ़िए और जानिए इसके बारे में विस्तार से।

अगर आपको भी राशन के वक्त डीलर से किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है, तो अब घबराए नहीं, बल्कि घर बैठे इन नंबरों के जरिए उनकी शिकायत कर सकते हैं.
देश के गरीब और निर्धन व्यक्तिों के लिए सरकार कई तरह की योजनाओं को बनाकर लॉन्च करती रहती है, ताकि देश के लोगों को सरकार से सीधे तौर पर आर्थिक मदद मिल सके. इसी के चलते सरकार गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लोगों को चावल, गेहूं, दाल वा चीनी मुफ्त में दिया जाता है.
मगर सरकार की इस योजना में कई लाभार्थीयों को गरीब कल्याण अन्न योजना (Garib Kalyan Anna Yojana) का लाभ तक नहीं पहुंच पा रहा है. इसका मुख्य कारण राशन कार्ड डीलर लाभार्थी को राशन देते वक्त धोखाधड़ी करते हैं. जिससे डीलरों को अधिक लाभ पहुंचता है. कई स्थानों पर तो यह भी देखा गया है कि डीलर राशन लाभार्थीयों के साथ राशन देते समय आनाकानी करते हैं, ताकि वह राशन में कटौती (cut in ration) कर सके.

ये भी पढ़ेः पंजाब में ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना लागू, इन ज़रूरी दस्तावेज़ों की पड़ेगी ज़रूरत

डीलरों पर होगी सख्त कार्रवाई (Strict action will be taken against dealers)
लोगों की इन सब परेशानियों को देखते हुए सरकार ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://nfsa.gov.in/ पर कई नंबरों को जारी किया है, जिसकी मदद से आप राशन डीलरों की शिकायत (Ration dealers complaint) आसानी से कर सकते हैं. ताकि आपका राशन आपको सही समय पर और साथ ही आपको राशन पुरा प्राप्त हो सकें. इन नंबरों पर शिकायत करने के बाद राशन डीलरों के द्वारा कालाबजारी और धोखाधड़ी (black marketing and fraud) के मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. ये ही नहीं सरकार के द्वारा जारिए किए गए नंबरों से डीलरों की शिकायत करने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा. जिससे उस व्यक्ति को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े.
सराकर के द्वारा जारी किए गई नंबर (Number issued by Govt.)
आपको बता दें कि भारत सरकार ने अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग नंबरों को जारी किया है. जो कुछ इस प्रकार से है.

जगह का नाम

शिकायत दर्ज करने के लिए डॉल फ्री नंबर

आंध्रप्रदेश

1800-425-2977

अरुणाचल प्रदेश

03602244290

असम

1800-345-3611

बिहार

1800-3456-194

छ्त्तीसगढ़

1800-233-3663

गोवा

1800-233-0022

गुजरात

1800-233-5500

हरियाणा

1800-180-2087

हिमाचल प्रदेश

1800-180-8026

झारखंड

1800-345-6598 या 1800-212-5512

कर्नाटक

1800-425-9339

केरल

1800-425-1550

मध्यप्रदेश

181

महाराष्ट्र

1800-22-4950

मणिपुर

1800-345-3821

मेघालय

1800-345-3670

मिजोरम

1860-222-222-789 या 1800-345-3891
नागालैंड

1800-345-3704 या 1800-345-3705

ओड़िशा

1800-345-6724 / 6760

पंजाब

1800-3006-1313

राजस्थान

1800-180-6127

सिक्किम

1800-345-3236

तमिलनाडु

1800-425-5901

तेलंगाना

1800-4250-0333

त्रिपुरा

1800-345-3665

उत्तरप्रदेश

1800-180-0150

उत्तराखंड

1800-180-2000 या 1800-180-4188

पश्चिम बंगाल

1800-345-5505

दिल्ली

1800-110-841

जम्मू

1800-180-7106

कश्मीर

1800-180-7011

अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह

1800-343-3197

चण्डीगढ़

1800-180-2068

दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव

1800-233-4004

लक्षद्वीप

1800-425-3186

पुदुच्चेरी

1800-425-1082

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *