रक्षाबंधन पर पहने ख़ास लुक वाले ब्लाउज़, सबकी नज़र ठहर जाएगी आप पर, लगाए ये ट्रेंडी लटकन और दिखें कुछ हटकर

रक्षाबंधन पर पहने ख़ास लुक देने वाले ब्लाउज़, सबकी नज़र ठहर जाएगी आप पर, लगाए ये ट्रेंडी लटकन और दिखें कुछ हटकर,अगले महीने रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है जिसकी तैयारिया शुरू हो चुकी है। हमारे देश में राखी का त्यौहार बड़े उत्साह से मनाया जाता है। जिन लड़कियों की शादी के बाद यह पहला रक्षाबंधन का त्यौहार है वो कुछ अलग और खास दिखना चाहती है तो अपनी साड़ी के साथ ब्लाउज भी कुछ खास डिजाइन के पहनने जिससे आपका लुक कुछ हटकर दिखे। लड़कियां अक्सर अपने आउटफिट के साथ अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं। लेकिन इनमें से कुछ ऐसी होती हैं जो सिंपल तरीके से अपने लुक को क्रिएट करती हैं। खासकर ब्लाउज के साथ कुछ खास एक्सपेरिमेंट करना पसंद नहीं करती। लेकिन अगर आपको फैशन ट्रेंड को फॉलो करना है तो इसके लिए आपको ब्लाउज डिजाइन को अपग्रेड करना पड़ेगा।

भाई बहन के रिश्ते पर आधारित खुशियों के त्योहार राखी के दिन आप इस बार रक्षाबंधन पर जब साड़ी सेलेक्ट करे तो उसके साथ उसके ब्लाउज को भी कुछ अलग तरीके का बनवाये। आपके ब्लाउज लुक को अच्छा नेकलाइन नहीं बल्कि उनमें लगी लटकन बनाएगी। इससे आपका ब्लाउज का बैक डिजाइन और अच्छा लगेगा। इसके लिए आप बाजार में मिल रहे चलन में जो लटकन है वो भी इस्तेमालकर सकती है या फिर इन्हे अलग से बनवा कर भी लगा सकती है। चलिए जानते हैं कैसी लटकन आप अपने ब्लाउज में लगा सकती हैं।

यह भी पढ़े :अपनी साड़ी के सिंपल से ब्लाउज को इन तरीको से बना सकती है हैवी , कम पैसो में देंगे फैंसी लुक

कंगन स्टाइल लटकन

अगर आप एक ही तरीके की लटकन से बोर हो गई हैं तो इस बार इसमें कुछ यूनिक ट्राई करने के लिए कंगन को लटकन में लगा सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको लटकन की डोरी तैयार करनी है। इसके बाद इसमें लगी कपड़े की लटकन से कंगन को सिलकर सेट कर लें। इसी तरीके की लटकन डिजाइन को नीचे वाले हिस्से पर भी क्रिएट करें। इस तरीके से आपकी लटकन एक यूनिक तरीके से रेडी हो जाएगी। इसे आप साड़ी के ब्लाउज में भी ट्राई कर सकती हैं और लहंगे के ब्लाउज पर भी इसे लगवा सकती हैं।

फ्रिल स्टाइल लटकन

कई बार ऐस होता है कि हमें समझ नहीं आता की ब्लाउज डिजाइन (पार्टी के लिए ब्लाउज डिजाइन) के साथ किस तरीके की लटकन लगाएं, ताकि वो अच्छी भी लगे और ब्लाउज को यूनिक लुक दे। ऐसे में आप फ्रिल स्टाइल लटकन अपने ब्लाउज में लगवा सकती हैं। ये काफी अच्छी लगती हैं साथ ही डिफरेंट लुक देती हैं। ऐसी लटकन के लिए सबसे पहले आपको डोरी बनानी है। इसके बाद एक कपड़े के हिस्से को लेना है और थोड़े-थोड़े हिस्से में फ्रिल बनाकर उसे सूई की मदद से स्टिच कर लेना है। ऐसा ही आपको दूसरी डोरी के साथ भी करना है। इसके बाद इसे ब्लाउज के साथ स्टिच कर देना है। इस तरीके से आपके ब्लाउज में फ्रिल लटकन लग जाएगी।

यह भी पढ़े :समुद्र में साड़ी पहनकर महिला ने किया ऐसा खतनाक स्टंट , नज़ारा देख दंग रह गए लोग , देसी स्टाइल की जमकर हुई तारीफ

कोन स्टाइल लटकन

जब भी हम अपने लिए ब्लाउज सिलवाने जाते हैं तो इसमें लटकन जरूर लगाते हैं। लेकिन कई बार ये चीज समझ नहीं आती है कैसा डिजाइन बनाएं जो अच्छा भी लगे और ब्लाउज को सुंदर बनाए। ऐसे में आप कोन डिजाइन को अपने ब्लाउज की लटकन (सिंपल ब्लाउज लटकन डिजाइन) के लिए क्रिएट कर सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो इसे लेयर टू लेयर में बनवा सकती हैं। इस तरीके की लटकन में आप चाहे तो नीचे की तरफ कपड़े से बनाए गए छोटे-छोटे गोल लट्टू जैसे डिजाइन भी लगवा सकती हैं।

You may have missed