Saturday, June 10, 2023
Homeबिज़नेसरेलवे की मदद से शुरू करे यह बंपर कमाई वाला बिजनेस, तगड़ी...

रेलवे की मदद से शुरू करे यह बंपर कमाई वाला बिजनेस, तगड़ी कमाई का जरिया

रेलवे की मदद से शुरू करे यह बंपर कमाई वाला बिजनेस, तगड़ी कमाई का जरिया, आज के समय में लोग कोरोना को याद रखते हुए नौकरी को छोड़कर चाहें छोटा हो या बड़ा अपना Business शुरू करना चाहते हैं. लेकिन समस्या यहां आती है जब लोगों को पता नहीं होता कि कौन सा बिजनेस वो शुरू करें. अब ऐसे में हम आपको एक ऐसा बिजनेस टिप्स बताते है जो बहुत शानदार होने वाला है।

यह भी पढ़े: गुलाबी आलू की खेती से किसान कमा सकते हैं बढ़िया मुनाफा, मार्केट में बढ़ रही डिमांड

कैसे करे बिजनेस शुरू

Business Idea: इस बिजनेस में दिन भर में होगी 4,000 रुपये की कमाई, जानिए  कैसे करें शुरू - business idea start corn flakes business and earn 4  thousand rupees per day know

आपका बिजनेस में चाव है तो भारतीय रेलवे आपको कमाई का शानदार मौका दे रहा है. स्टेशन पर शॉप खोलकर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट (IRCTC) पर जाना होगा. और इस बिजनेस के लिए कुछ बातों पर ध्यान देना होगा जैसे, इसके बाद आपको जिस तरह की दुकान खोलनी है इसके लिए पात्रता को चेक करना होगा. इसके बाद आपको टेंडर प्रक्रिया के तहत अपनी दुकान खोलना होगी. इस जगह पर आप दुकान खोलकर अच्छा पैसा कमा सकते है।

रेलवे स्टेशन पर शुरू करें यह बिजनेस

start Health supplements products business and earn 3 lakh per month know  details varpat – News18 हिंदी

आप इस बिजनेस में कई तरह का बिजनेस कर सकते है जैसे, बुक स्टॉल, टी स्टॉल ,फूड स्टॉल, न्यूज पेपर स्टॉल आदि किसी तरह की दुकान खोल सकते है. आपको इन सभी दुकानों के लिए रेलवे को शुल्क देना होगा. इसमें आपको 40 हजार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक का शुल्क देना होगा. दिया हुआ शुल्क दुकान की साइज और जगह पर भी निर्भर करता है. इससे आपको बहुत तगड़ा मुनाफा होगा क्युकी रेलवे स्टेशन पर बिकने वाली चीजे बहुत महंगी होती है.

यह भी पढ़े: इमरान की गिरफ़्तारी से पाकिस्तान में हो रहे दंगे, इस हिंसा में हुई 6 लोगो की मौत

ऐसे करें अप्लाई

Business Idea: केवल 15 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 1 लाख से  ज्यादा की कमाई | Start this business in only 15 thousand, every month will  earn more than 1 lakh

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले रेलवे स्टेशन के लिए रेलवे ने टेंडर निकाला है या नहीं. इसके लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं. इसके बाद टेंडर निकलने पर आप रेलवे के जोनल ऑफिस या डीआरएस ऑफिस में जाकर फॉर्म जमा कर दें. इसके बाद फॉर्म में दी गई जानकारी को रेलवे वेरीफाई करता है. जब आपको जानकारी मिल जाती है तो आप यहां बिजनेस शुरू कर सकते है, और तगड़ा मुनाफा कमा सकते है.

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group