Bajaj Pulsar N250 : R15 को खुली चुनौती देने आ गई Bajaj की धाकड़ बाइक, बेमिसाल लुक में मिलेंगे लाजवाब फीचर्स, तगड़े इंजन से मार्केट में मचा रही तांडव। बजाज पल्सर भारत में बहुत ही प्रसिद्ध है। इसकी पॉपुलैरिटी बुलेट के बाद दूसरे नंबर पर आती है। युवा चाहते हैं कि उनके पास भी नई Bajaj Pulsar N250 जैसी धांसू बाइक्स हो। इसलिए इसे खरीदने के लिए वह पैसे तक इकट्ठा करते हैं। Bajaj Pulsar N250 बाइक के स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Bajaj Pulsar N250 Bike स्टाइलिश लुक
Bajaj Pulsar N250 बाइक में वही 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं और ऑल-ब्लैक 250 ट्विन्स पर ब्रेकिंग के लिए आगे की तरफ 300 मिमी डिस्क और पीछे की ओर 230 मिमी डिस्क मिलता है। Bajaj Pulsar N250 टेलिस्कोपिक फोर्क्स और मोनोशॉक पर सस्पेंशन सपोर्ट भी देखने को मिलते है।
ये भी पढ़िए – Killer लुक में आ रही Maruti Jimny सड़को पर जलवा बिखरने, तूफानी फीचर्स और पॉवरफुल इंजन से Thar का करेंगी डब्बा डोल

Bajaj Pulsar N250 Bike न्यू अपडेटेड Features
Bajaj Pulsar N250 डिजिटल फीचर्स की बात की जाये तो Bajaj Pulsar N250 बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन कनेक्ट करने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया जाता है। जिससे आप अपना स्मार्टफोन बाइक पर ही चार्ज कर सकते है। Bajaj Pulsar N250 में नए तगड़े फीचर्स दिए गए है।
Bajaj Pulsar N250 Bike दमदार Engine
इंजन की बात की जाये तो Bajaj Pulsar N250 बाइक में 249.7 CC का दमदार इंजन देखने मिलता है। यह इंजन 8750 rpm पर 24 ps का पावर और 6500 आरपीएम पर 21 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बजाज पल्सर एन250 का इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

Bajaj Pulsar N250 Bike माइलेज
Bajaj Pulsar N250 बाइक में 14 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी वाला टैंक दिया गया है। Bajaj Pulsar N250 बाइक का कुल वजन 162 किलोग्राम का है और इसकी टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे की है। माइलेज के मामले में भी यह काफी अच्छी है। इतनी पावर जनरेट करने के बाद भी यह आपको 35 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।