प्राची धबल देब ने बनाई बनारसी साड़ी नहीं बनारसी केक, ख़ूबसूरत डिज़ाइन देखकर हो जायेंगे आप भी हैरान

प्राची धबल देब ने बनाई बनारसी साड़ी नहीं बनारसी केक, ख़ूबसूरत डिज़ाइन देखकर हो जायेंगे आप भी हैरान, भारत में शायद हर महिला को बनारसी साड़ी पसंद आती है और ये बनारसी साड़ी इसकी ख़ूबसूरत डिज़ाईन के लिए मशहूर है. लेकिन आपने कभी बनारसी केक के बारे में नहीं सुना होगा ,तो आज हम आपको इस अनोखे बनारसी केक के बारे में बताने जा रहे है जो बनारसी साड़ी की तरह ही ख़ूबसूरत है जिसे देख कर आप भी अपनी आँखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे।बदलते समय में कई चीजों में तरह-तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं, फिर चाहे वो कपड़े हों या खाने की कोई चीज. आपने आज तक साड़ियों के कई डिजाइन और फैब्रिक देखें होंगे, लेकिन हाल ही वायरल इस वीडियो में बनारसी साड़ी का डिजाइन ही केक पर बनाकर सबको हैरान कर दिया गया है. एक महिला कलाकार इस कलाकृति को देख लोग हक्के-बक्के रह गए हैं.
दरअसल, पुणे में रहने वाली प्राची धबल देब ने एक ऐसा कमाल का केक तैयार किया है, जिसमें बनारसी साड़ी के रंगों को देखकर किसी भी महिला का दिल खुश हो जाए. शायद यही वजह है कि, इस केक को ‘शुभ श्रृंगार’ नाम दिया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, केक पर किस तरह बड़ी ही अच्छी तरह से बनारसी साड़ी के डिजाइन को उकेरा गया है. बताया जा रहा है कि, महिला ने एक ऐसा केक भी बनाया है, जो बिल्कुल सिंदूरदानी की तरह ही दिखता है.बनारसी साड़ी भारतीयों का पारंपरिक परिधान है और किसी भी तीज-त्योहार या शादी के फंक्शन में बनारसी साड़ी जरूर पहनी जाती है। आपको बता दें कि इससे पहले प्राची ने वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज़ कराया है।
यह भी पढ़े :असम में बाल विवाह के खिलाफ बड़ा अभियान,24 घंटे में 2044 लोग गिरफ्तार
पुणे में रहती हैं प्राची धबल देब

प्राची ने देहरादून के डालनवाला स्थित कारमन स्कूल से कक्षा 10 तक पढ़ाई की है और उसके बाद एक आईटी प्रेफेशनल से शादी करने के बाद फिलहाल वह पुणे में रहती हैं। प्राची के पिता देहरादून के हैं लेकिन अब उनके साथ पुणे में रह रहे हैं।केक आर्टिस्ट प्राची का सबसे मजबूत पक्ष रॉयल आइसिंग की जटिल कला पर उनकी महारत है, जिसे उन्होंने विश्व प्रसिद्ध केक कलाकार सर एडी स्पेंस एमबीई के संरक्षण में ब्रिटेन में सीखा था।
वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज़ रॉयल आइसिंग केक

आपको बता दे की इससे पहले प्राची ने 100 किलो का रॉयल आइसिंग केक बनाकर ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रेकॉर्ड्स’ में अपनी जगह बनाई है। रेकॉर्ड में जगह पाने वाला यह केक इटली के प्रसिद्ध स्मारक ग्रांड मिलान कैथेड्रल की प्रतिकृति है।
बनारसी केक सोशल मीडिया पर छाया

बनारस का नाम सुनते ही महिलाओं के जहन में सबसे पहले बनारसी साड़ी आती है। बनारसी साड़ी भारतीयों का पारंपरिक परिधान है और किसी भी तीज-त्योहार या शादी के फंक्शन में बनारसी साड़ी जरूर पहनी जाती है। लेकिन अगर हम कहें कि बनारसी साड़ी नहीं इन दिनों बनारसी केक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है तो आप क्या कहेंगे? आप सोचेंगे कि बनारसी केक कैसे बन सकता है। तो आपको बता दें कि हाल ही में एक महिला ने बनारसी साड़ी की तरह जरी, जरदोजी और वर्क करके खूबसूरत 32 इंच का लंबा बनारसी केक बनाया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो prachidhabaldeb नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो को अब तक एक हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को देख यूजर्स महिला कलाकार की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बता दें कि यह केक 32 इंच लंबा है, जिस पर बनारसी साड़ी की डिजाइन बनाई गई है, जो पारंपरिक भारतीय आभूषणों की भी झलक दिखा रही है.
साड़ी और आभूषणों से केक की डिजाइन की प्रेरणा

केक डिजाइन करने वाली प्राची ने बताया कि यह केक इटली के अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए था। जहां हमें अपने सांस्कृतिक फैशन का प्रतिनिधित्व करने के लिए कुछ बनाने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी साड़ी और आभूषणों से केक की डिजाइन की प्रेरणा ली, जो दोनों भारतीय परंपरा से आते हैं। मेरी साड़ी मुझे मेरी शादी के समय मेरी मां ने उपहार के रूप में दी गई थी, इसलिए ये मेरे दिल के बहुत करीब है, इसी कारण मैंने इससे इंस्पिरेशन ली। इसे बनाने वाली केक डिजाइनर प्राची ने बड़ी ही बारीकी से खूबसूरत डिजाइन बनाते हुए इसके को खूबसूरत रूप दिया। जिसमें गोल्डन कलर के बेस में लाल, हरे, सफेद, गुलाबी रंग के डिजाइन बनाए गए हैं। इसके बाद इस डिजाइन को वह गुलाबी रंग के एक केक पर लगाती है। यह केक बेहद ही खूबसूरत लग रहा है। जिसमें गुंबदनुमा डिजाइन बने हुए हैं। 32 इंच के इस केक में सुंदर सा बनारसी वर्क हर लेयर में किया हुआ है। केक पूरा बन जाने के बाद इसे बनाने वाली महिला भी गुलाबी रंग की बनारसी साड़ी पहने नजर आ रही हैं।
पुणे में प्रदर्शित हुआ प्राची का केक

बता दें कि फिलहाल पुणे में प्राची के केक स्टूडियो में इस विशाल और बारीकी से तैयार किए गए केक को प्रदर्शित किया गया है। इससे पहले प्राची इटली के ग्रांड मिलान कैथेड्रल के केक रिप्लिका को भी बना चुकी है। उन्होंने इस तरह के कई कलात्मक केक बनाए हैं। वह कहती है कि मेरा उद्देश्य कि मैं जितना हो सके कला के रूप को बढ़ावा देने के लिए काम करती रहूं।