Saturday, June 10, 2023
Homeकाम की बातपीएम किसान योजना के क‍िसानों की होगी मौज ही मौज, इस दिन...

पीएम किसान योजना के क‍िसानों की होगी मौज ही मौज, इस दिन खातों में आ सकती 14वीं क‍िस्‍त, जाने पूरी डिटेल्स

पीएम किसान योजना के क‍िसानों की होगी मौज ही मौज, इस दिन खातों में आ सकती 14वीं क‍िस्‍त, जाने पूरी डिटेल्स। प्रधानमंत्री क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि केंद्र सरकार की तरफ से क‍िसानों के आर्थ‍िक सशक्‍तीकरण के ल‍िए चलाई जाने वाली अहम योजना है। आइये जानते है इसके बारे में जानकारी।

पीएम किसान योजना के तहत हर चार महीने में मिलते 2000 रुपये

आपकी जानकारी के लिए बतादे पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार पात्र क‍िसानों को हर चार महीने पर 2000 रुपये देती है। यह पैसा डीबीटी के जर‍िये किसानों के बैंक अकाउंट में जाता है। क‍िसानों को पीएम क‍िसान की 13वीं क‍िस्‍त म‍िल चुकी है, अब इसकी 14वीं क‍िस्‍त का इंतजार देश के करोड़ों क‍िसान कर रहे हैं। PM kisan yojana के तहत क‍िसानों को साल में तीन क‍िश्‍तों में पैसा म‍िलता है। आइये जानते इस खबर से जुडी कुछ खास बातो के बारे में।

ये भी पढ़िए – Maruti Brezza को छोड़ Hyundai की इस धाकड़ SUV के दीवाने हुए लोग, लक्ज़री लुक में मिलेंगे ब्रांडेड नए फीचर्स और दमदार इंजन

पीएम किसान योजना की क़िस्त जल्द जारी हो सकती है

जानकारी के लिए बतादे नए व‍ित्‍तीय वर्ष की पहली क‍िस्‍त सरकार की तरफ से जल्‍द जारी की जाने वाली है। आमतौर पर फाइनेंश‍ियल ईयर की पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी दिसंबर से मार्च के बीच दी जाती है। यद‍ि क‍िसी क‍िसान का खाता डीबीटी या एनपीसीआई से जुड़ा हुआ नहीं है तो इसे जल्‍द से जल्‍द करा लें। आइये जानते है पीएम किसान yojana की अगली क़िस्त कब आ सकती है।

पीएम किसान योजना की 14वी क़िस्त इस आ सकती खातों में

मिली जानकारी अनुसार बतादे सरकार की तरफ से जारी की जाने वाली PM Kisan yojana की 14वीं किस्त का किसान भाई इंतजार क‍िया जा रहा है। इस बार 14वीं क‍िस्‍त अप्रैल 2023 और जुलाई 2023 के बीच जारी होनी है। आपको बतादे कृष‍ि मंत्रालय से जुड़े सूत्रों का दावा है क‍ि यह क‍िस्‍त मई के अंत‍िम सप्‍ताह या जून के पहले हफ्ते में जारी होने की उम्‍मीद है। इससे पहले 13वीं क‍िस्‍त भी 26 फरवरी 2023 को जारी की गई थी। आपको बता दें पीएम क‍िसान का लाभ प्राप्‍त करने के ल‍िए ई-केवाईसी कराना जरूरी है। आइये जानते है कैसे आप पीएम किसान योजना की लिस्ट कैसे चेक कर सकते है।

पीएम किसान योजना की कैसे चेक करे लिस्ट

पीएम किसान योजना लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल पर जाना होगा। यहां ‘फॉर्मर कार्नर’ के तहत ‘बेन‍िफ‍िश‍ियरी ल‍िस्‍ट’ पर क्लिक करें। अब राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक, गांव का चयन करना होगा। रिपोर्ट प्राप्त करने के ल‍िए टैब पर क्लिक करना होगा। इससे आप नाम चेक कर सकते है। आइये जानते है पीएम किसान योजना के लिए कैसे करे ईकेवाईसी।

ये भी पढ़िए – 108MP कैमरा क्वालिटी के साथ आया Realme का चमचमाता 5G स्मार्टफोन, चार्मिंग लुक में तगड़ी बैटरी से Samsung को दी खुली चुनौती

जानिए कैसे कर सकते पीएम किसान योजना के लिए ईकेवाईसी

  1. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक web site पर जाना होगा।
  2. यहां दाह‍िने तरफ द‍िए गए E-KYC ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।
  3. यहां आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालें, अब सर्च पर क्लिक करें।
  4. अब आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  5. OTP के ल‍िए क्‍ल‍िक करें और द‍िए गए स्‍पेस पर OTP दर्ज करना होगा।
function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group