पेट्रोल सूंघकर मीलों दौड़ जाती है ये कार, बाइक की कीमत पर मिलेगी सपनो की कार, 216/डे पर घर लाये

पेट्रोल सूंघकर मीलों दौड़ जाती है ये कार, बाइक की कीमत पर मिलेगी सपनो की कार, 216/डे पर घर लाये, हर इंसान का सपना होता है की उसके पास भी कार हो और आपका ये सपना जल्द ही हकीकत में बदल सकता है। अब बाजार में कई ऐसी कारे लांच हो रही जो आपको बाइक की कीमत पर मिल सकती है। आजकल देश में कार खरीदने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इसलिए कार निर्माता कम्पनिया भी इस दिशा में जोर लगा रही है और एंट्री लेवल कारों को बाज़ार में उतार रही है। इसमें मारुति, हुंडई, टाटा और अन्य कंपनियां शामिल हैं. आज हम एक ऐसी ही कार के बारे में बता रहे हैं जो फीचर्स, स्पेस और परफॉर्मेंस में शानदार है. कंपनी उसे बाइक वालों की कार के रूप में भी प्रोमोट कर रही है.
बाइक चलाने वालों की सबसे बड़ी चिंता गाड़ी की माइलेज होती है. हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह इस शर्त पर 100 टका खरा उतरती है. उसके बारे में कहा जाता है कि यह गाड़ी पेट्रोल सूंघकर चलती है. बढ़ती हुई पेट्रोल की कीमतों को देखते हुए यह कारें बनाई जा रही है। यह देश की सबसे अधिक माइलेज देने वाली पेट्रोल कार है. इसमें 1000 सीसी का इंजन है. अब आप सोच रहे होंगे कि यह बजट कार होने की वजह से छोटी होगी तो आप पूरी तरह गलत है. यह कार एंट्री लेवल हैचबैक की शहजादी रही ऑल्टो से काफी बड़ी है. इसमें पांच लोग बड़े आराम से सफर कर सकते हैं.
मारुति सुजुकी सेलेरियो आम आदमी के लिए बेहतरीन कार

मारुति सुजुकी सेलेरियो ( Maruti suzuki Celerio)पेट्रोल में 26 किमी का माइलेज देती है. यानी इससे सफर पर करीब चार रुपये प्रति किमी का खर्च आता है. इतना शानदार माइलेज पूरी इंडस्ट्री में किसी कार की नहीं है. यह करीब-करीब सीएनजी कारों का माइलेज है. 800 सीसी इंजन की कारें भी इतना माइलेज नहीं देतीं. ऐसे में एक बाइक चलाने वाला व्यक्ति थोड़ा अपना खर्च बढ़ाकर इस कार को खरीद सकता है. जहां तक कीमत की बात है तो इस मामले में भी यह इंडस्ट्री की एक बेहतरीन गाड़ी है. इसकी एक्सशो रूम कीमत 5.37 लाख से शुरू हो जाती है. इस शुरुआती मॉडल का दिल्ली में ऑनरोड प्राइस करीब 5.91 हजार पड़ता है. इस बेस मॉडल में आपको सभी बेसिक फीचर्स के साथ फ्रंट में ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए एयर बैग मिलता है. 998cc का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन परफॉर्मेंस के मामले में शानदार है. इसमें 313 लीटर का बूट स्पेस है.

अब आपको इस कार के बारे में बता ही देते है. इसका नाम है मारुति सुजुकी सेलेरियो. साइज में यह कार बाजार में मौजूदा ऑल्टो के10 से काफी बड़ी है. इसकी लंबाई 3695एमएम, चौड़ाई 1655 एमएम और ऊंचाई 1555 एमएम है. वहीं ऑल्टो के10 की लंबाई 3530 एमएम, चौड़ाई 1490एमएम और ऊंचाई 1520 एमएम है. लंबाई में यह कुल 160एमएम यानी 6.2 इंच लंबी है. चौड़ाई और ऊंचाई में भी यह ठीक-ठाक बड़ी है.
कीमत और वेरिएंट

Celerio BS6 VXI CNG: 560,900 रुपये
Celerio BS6 VXI (O) CNG: 5.68 लाख रुपये
Tour H2 BS6 CNG: 536,800 रुपये

BS6 इंजन के अलावा कंपनी ने इस कार के डिजाइन और इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया है. यह कार अपने बेहतर स्पेस के लिए जानी जाती है. लेकिन इसके डिजाइन में अभी काफी काम करने की जरूरत है. परफॉरमेंस के हिसाब से यह एक अच्छी कार मानी जाती है. सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एयर बैग्स की सुविधा मिलती है.
216/डे पर बन जाए मालिक

आप इस कार को आसान किश्तों में घर ला सकते हैं. बेस मॉडल की ऑनरोड कीमत छह लाख से कम है. अगर आप दो लाख रुपये डाउन पेमेंट कर इस कार को खरीदते हैं तो चार लाख रुपये लोन लेना होगा. सात साल के लिए इस गाड़ी पर 9 फीसदी ब्याज की दर से आपको हर माह करीब 6500 रुपये का किश्त देना होगा. यानी हर रोज करीब 216 रुपये देने होंगे. इतने पैसे में आप एक बेहतरीन कार के मालिक बन जाएंगे. साथ ही मारुति कंपनी अपनी किफायती मेंटेनेंस के लिए जानी जाती है. परिवार संग आप खूब मजे से इस गाड़ी लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं. बाते छह माह के आंकड़ें देखें तो हर इस कार की औसत बिक्री करीब चार हजार यूनिट्स की है.