Sunday, May 28, 2023
Homeट्रेंडिंगपेट्रोल के दाम कही बढ़े तो कही घटे, जाने आप के शहर...

पेट्रोल के दाम कही बढ़े तो कही घटे, जाने आप के शहर के लेटेस्ट रेट

पेट्रोल के दाम कही बढ़े तो कही घटे, जाने आप के शहर के लेटेस्ट रेट, आज WTI क्रूड 1.17 फीसदी टूटकर 70.04 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रूड 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 74.17 डॉलर पर बिक रहा है. इस बीच आज सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में बदलाव देखा गया है. पेट्रोल के दामों में आज-कल बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव बना रहता है.

यह भी पढ़े: मार्केट में Mahindra Scorpio ने जमाई अपनी सत्ता, बिक्री में आई जबरदस्त तेजी, जाने कीमत

इन जगहों में बदले पेट्रोल के दाम

Petrol-diesel prices may increase, know how the fuel business was in MP  today.. । बढ़ सकते हैं पेट्रोल- डीजल के दाम, जाने MP में कैसा रहा आज ईंधन  का कारोबार.. । mp

कुछ जगहों पर पेट्रोल के दामों में बदलाव हुआ है. जानकारी के मुताबिक, आज राजस्थान में पेट्रोल 69 पैसे घटकर 108.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 63 पैसे गिरकर 93.47 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 13 पैसे और डीजल 12 पैसे सस्ता बिक रहा है. वहीं हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 24 पैसे और डीजल में 21 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई है. मध्य प्रदेश, केरल, हरियाणा में भी पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है. पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव बना रहता है.

सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल यहां पर मिल रहा है

Petrol Diesel Price Hike Likely Oil Comapnies To Hike Prices After Last  Phase Of Assembly Election After 7th March 2022 | Petrol Diesel Price Hike  Likley: महंगाई का लगेगा करंट, 7 मार्च

इस जगह पर पेट्रोल सबसे ज्यादा सस्ता मिलता है. खबर के अनुसार, पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल बिक रहा है. जहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है. इस जगह पर पेट्रोल बहुत सस्ता मिलता है.

यह भी पढ़े: विनाशकारी भूकंप का पड़ा इलेक्शन पर बड़ा प्रभाव, जनता ने किसी भी पार्टी को नहीं दिया बहुतमत

सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल यहां पर मिल रहा है

Petrol Diesel Price Hike 5 State Assembey Elections Over Petrol Diesel  Price Hike Anytime Know How Much Price Will Increase | Petrol Diesel Price  Hike: खत्म हो गया चुनावी महासमर, अब कभी

इस जगह है जहां पेट्रोल बहुत महंगा मिल रहा है. राजस्‍थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल बिक रहा है. गंगानगर में पेट्रोल 113.48 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर है. वहीं हनुमानगढ़ जिले में पेट्रोल 112.54 रुपये प्रति लीटर पहुंच और डीजल 97.39 रुपये लीटर के भाव बिक रहा है. यहां पर आपको सबसे महंगा पेट्रोल मिल रहा है.

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group