पीडीपी लीडर महबूबा मुफ्ती को संसद भवन के नजदीक से पुलिस ने हिरासत में लिया, दिल्ली में कर रहीं थी प्रोटेस्ट

पीडीपी लीडर महबूबा मुफ्ती को संसद भवन के नजदीक से पुलिस ने हिरासत में लिया, दिल्ली में कर रहीं थी प्रोटेस्ट, दिल्ली से अभी अभी एक बड़ी ख़बर आ रही है की जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती को बुधवार (8 फरवरी) को बोट क्लब (Delhi) के पास से हिरासत में ले लिया गया. बताया जा रहा है कि महबूबा मुफ्ती जम्मू कश्मीर में जारी अतिक्रमण विरोधी अभियान (Jammu Kashmir Demolition Drive) के खिलाफ संसद भवन के पास प्रदर्शन कर रहीं थी. बता दें कि महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर में चल रहे बुलडोजर की तुलना अफगानिस्तान से की थी.
पीडीपी नेता मुफ्ती जम्मू-कश्मीर प्रशासन के अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन कर रहीं थीं, जिसके बाद उनको पुलिस ने हिरासत में लिया हैं।महबूबा मुफ्ती जम्मू कश्मीर में प्रशासन की ओर से की जा रही अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का विरोध करने दिल्ली पहुंचीं थीं। इस दौरान पुलिस ने महबूबा मुफ्ती के साथ मौजूद अन्य पीडीपी नेताओं को भी हिरासत में लिया है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों से अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर से कार्रवाई की जा रही है। जमीन वापस लेने के अलावा कई ढांचों को भी तोड़ दिया गया है।
यह भी पढ़े :कार और होम लोन फिर होंगे महंगे, RBI ने लगातार 6वीं बार बढ़ाई ब्याज दरें
अतिक्रमण के विरोध में रहीं थी प्रोटेस्ट

इससे पहले, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) चीफ महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से की. उन्होंने यह भी कहा कि फिलिस्तीन कश्मीर से बेहतर है.सोमवार को महबूबा मुफ्ती ने कहा था, “बीजेपी ने देश के संविधान को ध्वस्त करने के लिए अपने क्रूर बहुमत को हथियार बना लिया है, उन्होंने असहमति और न्यायपालिका की आवाज को कुचलने के लिए मीडिया को भी हथियार बना लिया है.”दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने पीडीपी चीफ और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को हिरासत में लिया है। पीडीपी नेता मुफ्ती जम्मू-कश्मीर प्रशासन के अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन कर रहीं थीं, जिसके बाद उनको पुलिस ने प्रदर्शनस्थल से हिरासत में लिया है।
संसद भवन के पास धरना देते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘जम्मू कश्मीर में गुंडा राज चल रहा है. कानून का शासन नहीं है… पहले हमारी पहचान छीन ली, अब जमीन, नौकरी छीन रहे हैं… हमसे हमारे घर छीन रहे हैं, दुकान तोड़ रहे हैं. जम्मू कश्मीर को अफगानिस्तान की तरह बर्बाद किया जा रहा है.’
‘जम्मू कश्मीर को बनाया अफगानिस्तान’

इससे पहले महबूबा मुफ्ती जम्मू कश्मीर प्रशासन के खिलाफ जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि जम्मू कश्मीर में गुंडा राज है। जम्मू कश्मीर को अफगानिस्तान की तरह तबाह किया जा रहा है।अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा था कि बुलडोजरों की वजह से आज कश्मीर आपको अफगानिस्तान जैसा दिखेगा।पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती ने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर को बीजेपी ने अफगानिस्तान में बदल दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत गरीबों और हाशिए पर रहने वाले लोगों के घरों को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल कर रही है.
यह भी पढ़े :आस मोहम्मद रिक्शेवाले ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, 25 लाख रुपयों से भरा बैग पुलिस को सौंपा
‘टिन की छत वाले मकान भी गिराए जा रहे हैं’

पीडीपी नेता ने कहा कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा यह दावा कर सकते हैं कि अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान गरीबों के मकानों को छूआ नहीं जाएगा, लेकिन जमीनी स्तर पर उनका संदेश सुना नहीं जा रहा है, क्योंकि टिन की छत वाले मकान भी ढहाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘एक संविधान, एक विधान, एक प्रधान’ के शुरुआती आह्वान ने ‘एक देश, एक भाषा, एक धर्म’ की राह दिखाई, जिसमें कोई संविधान नहीं है.
जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ केंद्र शासित प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। विपक्षी दलों ने गरीबों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है। बड़े स्तर पर अतिक्रमण के विरोध में बुलडोजर एक्शन के चलते विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में दिल्ली में जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने उनको हिरासत में लिया है।