पंजाबी स्टाइल में बनाये बेहद ही स्वादिष्ट मसाला भिंडी स्वाद ऐसा की हर कोई करेगा आपके कुकिंग की तारीका, देखे रेसिपी

पंजाबी स्टाइल में बनाये बेहद ही स्वादिष्ट मसाला भिंडी स्वाद ऐसा की हर कोई करेगा आपके कुकिंग की तारीका, देखे रेसिपी, भिंडी तो सभी को बहुत पसंद होती है पर क्या आपने कभी पंजाबी मसाला भिंडी खाकर देखि है आज हम आपको सिंपल तरीके से बतायेगे मसाला भिंडी रेसिपी खाने में स्वाद इतना लाजवाब है की हर कोई आपके रिपे को बार बार करेगा यद् तो आइये जानते है रेसिपी बनाने का आसान तरीका और सामग्री।
यह भी पढ़े – घर पर ही बनाये बेहद ही लाजवाब घेवर रेसिपी स्वाद ऐसा की हर कोई करेगा तारीफ, देखे बनाने की वधि
भिंडी बनाने की सामग्री

- 250 ग्राम भिंडी
- 1 बारीक कटा प्याज
- 1 बारीक कटा टमाटर,
- 1 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट,
- 1/2 टीस्पून हरी मिर्च का पेस्ट,
- 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर,
- 3/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर,
- 3/4 टीस्पून धनिया पाउडर,
- 1/4 टीस्पून अमचूर पाउडर,
- 1/4 टीस्पून कसूरी मेथी,
- चुटकी भर गरम मसाला पाउडर,
- 1/2 टीस्पून जीरा, तेल,
- नमक स्वादानुसार,
- गार्निशिंग के लिए धनिया।
यह भी पढ़े – 6 हजार रुपए किलो बिकने वाली इलाइची की खेती से किसानो को मिलेगा मोटा मुनाफा, जाने खेती करने का आसान तरीका
भिंडी बनाने की विधि

भिंडी को मध्यम आंच पर 8 मिनट तक सॉते करने के बाद प्लेट में निकाल लें। कड़ाही में जीरा भूनें। उसमें प्याज और हरी मिर्च का पेस्ट डालकर 4 मिनट तक सॉते करें। अब उसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर 3 मिनट तक सॉते करें, फिर लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर और कसूरी मेथी मिलाएं। उसमें टमाटर डालने के बाद 6-7 मिनट तक सॉते करें। ऊपर से ढक दें। भिंडी मिलाकर 10 मिनट तक पकाएं (ढक्कन हटा दें)। उसमें नमक और गरम मसाला पाउडर मिलाकर गैस बंद कर दें।सर्विंग बोल में निकालें और धनिया पाउडर से गार्निश कर गर्मागर्म सर्व करें। और खाने का आनंद ले.