पक्षियों और जानवरों से फसल को बचाने के लिए किसान ने लगाया गजब जुगाड़, पुराने पंखे का उपयोग से बना डाला ‘चौकीदार’ देखे वीडियो

Desi Jugaad: पक्षियों और जानवरों से फसल को बचाने के लिए किसान ने लगाया गजब जुगाड़, पुराने पंखे का उपयोग से बना डाला ‘चौकीदार’ देखे वीडियो, इंटरनेट पर आये दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते है अगर यह वीडियो जुगाड़ के हो तो उनकी बात ही कुछ अलग है.खेती किसानी से जुड़े जुगाड़ को लोग काफी पसंद करते है.इन दिनों एक आइए ही वीडियो काफी वायरल हो रहा है,जिसमे एक किसान ने छत के पंखे की मोटर से गजब जुगाड़ बनाया है. जिससे वह अपनी फसल की जानवरों और पक्षियों से सुरक्षा कर रहा है. इस जुगाड़ को देख लोग काफी खुस हो रहे है. साथ ही इस जुगाड़ को लोग काफी पसंद भी कर रहे है।

जानवरों और पक्षियों को भगाने के लिए लगाया गजब जुगाड़

अपनी फसल को जानवरो और पक्षियों से बचाने के लिए एक किसान ने बहुत ही तगड़ा जुगाड़ फिट किया है, जिसे देख हर कोई हैरान हो गया.किसान ने पुराने छत के पंखे से ब्‍लेड हटाकर इसकी मोटर का इस्‍तेमाल कर तेज़ी से शोर उत्पन्न होने वाले यंत्र का निर्माण कर दिया है. खेत के बीच में पंखे की मोटर पर जंजीर लगाई गई हैं. मोटर के घूमने पर ये जंजीरे साथ ही लगे स्‍टील के बर्तन से टकराती हैं. इससे जोरदार आवाजें पैदा हो रही है. यह वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े: इस झाड़ीनुमा पौधे की खेती आपको कर देगी मालामाल, एक बार लगाने पर 30 सालों तक देगी बम्पर उत्पादन, जाने खेती का तरीका

बड़े ही काम का है किसान का यह जुगाड़

किसान के बनाए इस जुगाड़ को लोग काफी पसंद कर रहे है. क्योकि लोग अपनी फसल को पक्षियों और पशुओं से बचाने के लिए 24 घंटे खेतो पर ही रहना पड़ता है लेकिन अब इस जुगाड़ की वजह से एक चौकीदार का काम करता है. इस पर लगी चेन के बर्तन से टकराने पर खूब जोर की आवाज होती है. जिससे खेत में पशु और पक्षी नहीं घुसते है।

यह भी पढ़े: सड़कों पर बवंडर लाने Royal Enfield ला रहा अपनी Adventure बाइक, लुक और फीचर्स से राइडर्स को करेगी दीवाना

jugaadu_life_hacks नामक पेज से शेयर किया वीडियो

आपको जानकारी के लिए बता दे की जुगाड़ का यह वीडियो को सोशल मीडिया पर jugaadu_life_hacks नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है. अब तक इस वीडियो को लाखों व्‍यूज मिल चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस तरह का जुगाड़ को बनाने वाले किसान की तारीफों के पुल बांध रहे है।

You may have missed