Monday, June 5, 2023
HomeTechnologyवनप्लस आ रहा टेक्नोलॉजी के बाजार में झंडे गाड़ने, जाने क्या है...

वनप्लस आ रहा टेक्नोलॉजी के बाजार में झंडे गाड़ने, जाने क्या है कीमत और फीचर्स

वनप्लस आ रहा टेक्नोलॉजी के बाजार में झंडे गाड़ने, जाने क्या है कीमत और फीचर्स, वनप्लस इंडिया जल्द ही एक धांसू फोन मार्केट में लेकर आ रहा है. हालही में मिली जानकारी के मुताबिक इस फोन में काफी बेहतरीन फीचर्स और तगड़ा बैटरी बैकअप भी दिया जा सकता है. कंपनी अपना नया फोन OnePlus 12 को जल्द ही बाजार में उतार सकती है. इस फोन में कंपनी नया पेरिस्कोप कैमरा भी दे सकती है. इस स्मार्टफोन की खसियत होगा इसका शानदार कैमरा. आइए इस स्मार्टफोन की खासियत जान लेते है.

यह भी पढ़े: किसान ने सफलता पूर्वक उगाया ढाई लाख का आम, जाने इस आप की खासियत

वनप्लस 12 स्मार्टफोन

OnePlus 12 Finally Set to Get a Long-Awaited Camera Upgrade | Beebom

जल्द ही मार्केट में एक और स्मार्टफोन एंट्री मारने वाला है. वनप्लस के इस जबरदस्त समर्टफोन में नए पेरिस्कोप कैमरे भी दिए जा सकते हैं. यह मॉडल नंबर Qualcomm के नेक्स्ट जनरेशन के फ्लैगशिप ग्रेड चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 पर बेस्ड होगा. इसके अलावा एक दूसरे टिपस्टर मैक्स जंबोर ने कहा कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने आगामी 2024 फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कैमरे के मामले में कई अपग्रेड लाने का प्लान बना रही है. इसमें नए पेरिस्कोप लेंस की टेस्टिंग भी शामिल है. इस स्मार्टफोन में आपको कई खास बातें देखने को मिल जाती है.

वनप्लस आ रहा टेक्नोलॉजी के बाजार में झंडे गाड़ने, जाने क्या है कीमत और फीचर्स

वनप्लस 12 का चकाचक कैमरा

Oneplus 12 का लीक आया सामने, कैमरा और प्रोसेसर के मामले में बेहद एडवांस  होगा यह फोन!

इस वनप्लस के कैमरे में बहुत ही जबरदस्त कैमरा दिया गया है. कंपनी नए और बेहतर पेरिस्कोप लेंस के साथ OnePlus 12 को पेश कर सकती है. यह कैमरा आमतौर पर Samsung Galaxy 23 Ultra जैसे अधिकतर फ्लैगशिप ग्रेड फोन में मिलता है. वैसे तो रिपोर्ट की कोई खास जानकारी नही है. हालांकि, आने वाले समय में वनप्लस आगामी स्मार्टफोन की जानकारी का अधिक खुलासा हो सकता है. आने वाले टाइम में इससे जुड़ी और भी जानकारियां बाहर आ सकती है.

यह भी पढ़े: सोने के दामों में आई तेजी से गिरावट, चांदी के दाम भी गिरे औंधे मुँह, चैक करे लेटेस्ट रेट

वनप्लस 12 की कीमत

OnePlus 11 official looking renders reveal the new look: Launch expected in  January 2023 - Smartprix

वनप्लस को लेकर अभी कंपनी ने कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 35 से 40 हजार रुपए तक की कीमत में मार्केट में उतार सकती है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो वनप्लस का आने वाला ये धांसू फोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. यह स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में बवाल मचाने आ सकता है.

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group