Nokia C32 Smartphone: Nokia ने लांच किया अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन, 5000mAh की बैटरी के साथ इन तीन रंगो में मचा रहा है भौकाल .देश की सबसे पुरानी और भरोसेमंद चायनीज कंपनी नोकिया ने अपना सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन को बाजर में पेश कर दिया है। जिसका नाम Nokia C32 स्मार्टफोन है। साथ ही कमपनी ने इसे एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ बाजार में उतारा है। आपको यह स्मार्टफोन को 2 storage variant और 3 कलर ऑप्शंस में लाया गया है। octa-core chipset से लैस इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी बड़े ही दावे के साथ कह रही है की इसकी बैटरी 3 दिनों तक लाइफ दे सकती है। Nokia C32 स्मार्टफोन में दो बैक कैमरा दिए गए हैं। बता दे की भारतीय बज्र में इस स्मार्टफोन की कीमत 10000 रूपये रखि गयी है।
Nokia C32 स्मार्टफोन वेरिएंट और प्राइस

भारत में Nokia C32 की कीमत अगल अगल वेरिएंट की अलग अलग है। जो कुछ इस प्रकार है /4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 8999 रुपये है। इसके 4GB + 128GB वेरिएंट को 9499 रुपये में लॉन्च किया गया है। नोकिया इंडिया के online store पर यह फोन खरीदारी के लिए उपलब्ध है। कस्टमर no-cost EMI का लाभ भी ले सकते हैं, जो 1584 रुपये प्रति माह से शुरू होती है। इसे ”Beach Pink’, ‘Charcoal’ और ‘Mint कलर्स में लाया गया है। यह फ़ोन टेक्नोलोजी के मार्किट में मचा रहा धमाल
Nokia C32 स्मार्टफोन के Specification

इस फोन में 6.55 इंच का curved 2.5D डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें HD resolutionउभरता है। यह फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android13 पर बूट करता है। Nokia C32 को octa-core प्रोसेसर से लैस किया गया है। प्रोसेसर के बारे में अधिक जानकारी कंपनी द्वारा नहीं दी गयी है। कंपनी का कहना है कि फोन की RAM को 7 GB तक बढ़ाया जा सकता है, जिसके लिए डिवाइस inbuilt storageको इस्तेमाल करती है। फोन पर 2 साल तक हर तीन महीने में Security updates दिए जाएंगे। यह मोबाइल आपके लिए काफी बेहतर होंगे।
Nokia ने लांच किया अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन, 5000mAh की बैटरी के साथ इन तीन रंगो में मचा रहा है भौकाल
Nokia C32 स्मार्टफोन का दमदार कैमरा

अगर हम इस स्मार्टफोन के कैमरा क्वालटी की बात करे तो इसमें आपको Nokia C32 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। फ्रंट कैमरा 50 megapixelsका है, जोकि AI सपोर्ट के साथ आता है। साथ में 2 मेगापिक्सल का secondary sensor दिया गया है। फ्रंट में 8 megapixelका कैमरा दिया गया है, जो waterdrop notch के अंदर है। इसकी पिचिर क्वालटी देख आप भी हो जाओगे दीवाना।
यह भी पढ़े: नये झकाझक लुक में आ रही है Maruti Alto, स्टेंडर्ड फीचर्स और बाहुबली इंजन से मचाएगी भौकाल
Nokia C32 स्मार्टफोन की बैटरी
Nokia C32 में 000 mAh की बैटरी है। यह 10W की wired charging को सपोर्ट करती है। फोन में 3 दिनों तक battery life होने का दावा किया गया है। फोन में A side-mounted fingerprint सेंसर लगाया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें, तो यह फोन USB टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm के audio jack से लैस है। फोन का वजन 199.4 ग्राम है।