New Jhumka Design: डेली वियर के लिए बेहद परफेक्ट है ये झुमका डिज़ाइन, आपको पहली नजर में ही आ जायेंगे पसंद, देखे कलेक्शन

New Jhumka Design: डेली वियर के लिए बेहद परफेक्ट है ये झुमका डिज़ाइन, आपको पहली नजर में ही आ जायेंगे पसंद, देखे कलेक्शन .महिलाओ के लिए जूलरी उनके जीवन का एक अभिन्न अंग है ,खासतौर पर शादी के बाद उन्हें जूलरी पहनना ज़रूरी होता है। वैसे तो सभी महिलाओ को जूलरी पसंद होती है लेकिन हैवी जूलरी पहनना सिर्फ कुछ समय के लिए किसी शादी या फंशन तक ही अच्छा लगता है। इसके आलावा हैवी जूलरी को मेन्टेन करना और सुरक्षा की दृष्टि से भी मुश्किल होता है। खासतौर पर घर में रहने वाली महिलाओ को या डेली जूलरी पहनकर रखने वाली महिलाओ को लाइट वेट जूलरी पहनना पसंद होता है।
महिलाओ के लिए बेस्ट है ये लाइट वेट झुमके

हेवी गोल्ड जूलरी बहुत ज्यादा काम की नहीं होती है बल्कि सच कहें तो लॉकर की शोभा होती है। रोजाना की लाइफ में पहनने के लिए लाइट वेट गोल्ड जूलरी ही सही होती है। अगर आपको लाइट वेट जूलरी पहनने का शौक है, खासकर गोल्ड झुमके का, तो आज हम आपको रोजाना पहनने वाली लाइट वेट डिजाइन वाले लेटेस्ट गोल्ड झुमकों के डिजाइन के बारे में बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े: Akshara sigh को गोद में उठाकर Nirahua करने लगे रोमांस, वायरल वीडियो देख मदहोश हुए लोग, देखे वीडियो
डेली यूज़ के लिए पहने यह डिज़ाइनर झुमका
ये मीनाकारी डिजाइन वाले झुमके बहुत स्लीक लुक में हैं और क्यूट भी दिख रहे हैं। इन्हें आप रोजाना तो पहन ही सकती हैं, लाइट पार्टी लुक के लिए भी ये झुमके परफेक्ट तरीके से मैच करेंगे। सबसे ज्यादा चलन में है ये झुमके, आप भी जरूर ट्राई करे।
New Jhumka Design: डेली वियर के लिए बेहद परफेक्ट है ये झुमका डिज़ाइन, आपको पहली नजर में ही आ जायेंगे पसंद, देखे कलेक्शन
ट्रेडिशनल झुमके आपकी सुंदरता में लगाएंगे चार चाँद
ट्रेडिशनल झुमके सालों से हमारी हेरिटेज का हिस्सा रहे हैं। ये बेहद खूबसूरत लगते हैं और खास बात तो यह है कि किसी भी उम्र की महिला को सूट करते हैं। महिलाओ को अक्सर झुमका के यही डिज़ाइन सबसे अधिक पसंद आती है।
फ्लोरल झुमका डिज़ाइन

यह फ्लोरल झुमका बहुत सिम्पल डिजाइन में होने के बावजूद मॉडर्न लुक दे रहा है। इसे आप रोजाना की लाइफ में आसानी से पहन सकती हैं। इसके डिजाइन की वजह से यह इंडियन और इंडो-मॉडर्न दोनों ड्रेसेज पर सूट करेगा। हर महिला इस तरह के झुमके पहनना पसंद करती है।
स्फेरिकल पैटर्न वाला यह झुमका आपको देगा मॉर्डन लुक
स्फेरिकल पैटर्न वाला यह गोल्ड झुमका बहुत डिफरेंट डिजाइन में होने की वजह से खास दिख रहा है। यह मॉडर्न लुक में है और इसे बहुत कम वजन में भी बनवाया जा सकता है। इस झुमके को आप कही फाई पहन कर जा सकती हो।