Honda Shine 100cc : नए डैशिंग लुक में आ रही Honda की Shine 100cc, बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन, कम कीमत में लाजवाब माइलेज से Splendor के उड़ेंगे होश। Honda Company हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई Shine 100cc कम्यूटर मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हौंडा की बाइक सबसे पॉपुलर 100cc कम्यूटर सेगमेंट में एंट्री की है। हौंडा Shine 100cc बाइक में अपडेटेड फीचर्स के साथ शानदार माइलेज देखने को मिलेंगे।
हौंडा शाइन 100 बाइक का किलर लुक
लुक की बात की जाये तो Honda Shine 100cc बाइक में एक नया डायमंड-टाइप फ्रेम देखने को मिल सकता है। जिसे खासतौर से इस बाइक के लिए डिजाइन किया गया है। Shine 100cc में एक टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। Shine 100cc बाइक का वजन 100 kilogram से कम है और सीट की ऊंचाई 786मिमी है। इसके साथ ही 168 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल सकते है।
हौंडा शाइन 100 बाइक के जबरदस्त फीचर्स

Honda Shine 100cc बाइक में एक सिंपल हैलोजन हेडलाइट के साथ एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल सकते है। हौंडा Shine 100cc बाइक में कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, फ्यूल-इंजेक्शन और ऑटो-चोक सिस्टम जैसे फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।
हौंडा शाइन 100 बाइक का दमदार इंजन
इंजन की बात की जाये तो Honda Shine 100cc बाइक में एक नया फ्यूल-इंजेक्टेड 99.7cc इंजन देखने को मिल सकते है। यह इंजन 7.61 एचपी की पॉवर 8.05 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
हौंडा शाइन 100 बाइक के कलर ऑप्शन
New Honda Shine 100 बाइक में ब्लैक के साथ रेड स्ट्राइप, ब्लैक के साथ ब्लू स्ट्राइप, ब्लैक के साथ ग्रीन स्ट्राइप, ब्लैक के साथ गोल्ड स्ट्राइप और ब्लैक के साथ ग्रे स्टाइप कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
हौंडा शाइन 100 बाइक की कीमत

कीमत की बात की जाये तो हौंडा Shine 100 बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 64,900 रुपये देखने को मिल सकती है। भारतीय बाजार में हौंडा शाइन 100 बाइक का हीरो एचएफ 100, हीरो स्प्लेंडर+ और बजाज प्लेटिना 100 जैसी बाइक के साथ मुकाबला देखने को मिल सकता है।