नई नवेली दुल्हन की पहली हरियाली तीज पर बहार लगाएगी ये हरे रंग साड़ियां, इन शेड्स को करे ट्राई

नई नवेली दुल्हन की पहली हरियाली तीज पर बहार लगाएगी ये हरे रंग साड़ियां, इन शेड्स को करे ट्राई, हमारे देश में परंपरा के अनुसार किसी भी नई नवेली दुल्हन के लिए ससुराल में साल के पहले त्यौहार बहुत महत्वपूर्ण होते है। इसमें खासतौर पर हरियाली तीज , हरितालिका और करवा चौथ सुहागिनों के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते है। अभी जिन भी लड़कियों की शादी हुई है और उनका ये पहला हरियाली तीज का त्यौहार होगा। इस दौरान सुहागनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास करती हैं भगवान शिव की अराधना करती हैं। इसके अलावा सुहागन महिलाएं इस दौरान संजना-संवरना भी पसंद करती हैं। खासकर हरे रंग की साड़ियां तो महिलाओं की सावन में पहली पसंद होती है।

हरियाली तीज सावन का महीना में आता है जो इस बार 19 अगस्त को पड़ने वाला है। हरियाली तीज सावन महीने का एक बहुत बड़ा त्योहार है। साथ ही सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ की ही तरह महत्वपूर्ण है। क्योंकि जिस तरह करवा चौथ पर सासू मां के लिए बायना पूजने का विधान है, इसी तरह हरियाली तीज पर सासू मां अपनी बहू को अखंड सुहाग का आशीर्वाद देते हुए सावन चढ़ाती हैं। यानी सुहाग की वस्तुएं शगुन के रूप में देती हैं। इस समय जो नई लड़किया पहली बार हरियाली तीज का व्रत करने वाली उनके लिए खास हरे रंग की साड़ी पहनती है इसलिए हम आपके लिए हरे रंग शेड्स के कुछ कलेक्शन बताने वाले है।

यह भी पढ़े :झटपट बनाये चावल के आटे का कुरकुरा चीला , व्रत पारण में ज़रूर ट्राई करे

हरे रंग का इस क्या है महत्त्व

हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव को हरा रंग काफी प्रिय है. इसलिए महिलाएं इस दिन हरे रंग की साड़ी और चूड़ियां पहनना पसंद करती हैं. कहा जाता है कि इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. हरियाली तीज के लिए दिन हरे रंग के कपड़े पहनने का एक कारण बुध ग्रह भी है. ज्योतिष के अनुसार जिस महिला की कुंडली में बुध ग्रह अच्छा होता है उस महिला को पति और संतान का सुख मिलता है. ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह का रंग भी हरा होता है. इस वजह से भी महिलाएं इस दिन हरे रंग के वस्त्र पहनना पसंद करती हैं.

अनुष्का शर्मा की बनारसी ग्रीन साड़ी

अनुष्का की यह बनारसी ग्रीन साड़ी इस सावन आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगी। बालों में जुड़ा और मैचिंग ज्वेलरी के साथ आप अपनी लुक में चार-चांद लगा सकती हैं।

शिल्पा शेट्टी की शिमरी ग्रीन साड़ी

अगर आप कुछ हटके कैरी करने का सोच रही हैं तो शिल्पा की यह शिमरी ग्रीन साड़ी भी अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं। साथ में लॉन्ग ईयररिंग्स और ओपन हेयर्स के साथ आप सावन में और भी खूबसूरत दिख सकती हैं।

कियारा अडवाणी की लाइम ग्रीन साड़ी

लाइट ग्रीन अगर आप पहनने का सोच रही हैं तो कियारा अडवाणी की यह लाइम ग्रीन साड़ी बेस्ट रहेगी। फूलों की कढ़ाई वाला ब्लाउज और साड़ी पर किया गया थ्रेड वर्क आपकी खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ा देगा।

अदिति राव की मेंहदी ग्रीन साड़ी

अदिति रॉय हैदरी की यह मेंहदी शेड साड़ी भी आपके सावन लुक को फ्लॉरिश करेगी। बालों में गजरा लगाकर और गले में सिंपल सा नेकपीस कैरी करके आप अपने लुक में चार-चांद लगा सकती हैं।

यह भी पढ़े :टमाटर को लम्बे समय तक रखना है ताज़ा , फ्रिज में रखे इस तरह , नहीं होंगे ख़राब

आलिया भट्ट लाइम ग्रीन लहंगा

लहंगा अगर आप सावन में पहनना चाहती हैं तो आलिया भट्ट का यह लाइट शेड लाइम ग्रीन लहंगा भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। हैवी नेकपीस, माथे पर टीका और ओपन हेयर्स के साथ आप अपनी सुंदरता निखार सकती हैं।

You may have missed