नागपुर टेस्ट से पहले विराट कोहली का फोन खोया, ट्वीट कर जताया दुख तो जोमैटो ने ली जमकर चुटकी, टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज और पूर्व विराट कोहली से जुड़ी हुई एक अहम खबर सामने आ रही है. दरअसल विराट कोहली इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए नागपुर में हैं और जहां वो पहले मैच से पहले जमकर नेट्स पर पसीना बहा रहे हैं. ऐसे में विराट कोहली का फोन खोने की खबर सामने आई है.ऐसे में उनका फोन खो जाना उनको मानसिक तौर पर दिक्कत देगा.कोहली ने खुद ट्वीट कर बताया है कि उनका नया फोन खो गया है और इससे बड़ा दुख नहीं हो सकता। विराट के इस ट्वीट पर फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।वहीं, फूड डिलिवरी एप जोमैटो के ट्विटर हैंडल से किया गया कमेंट भी वायरल हो रहा है। जिसमें जोमैटो ने मज़ाकिया अंदाज में विराट कोहली ट्वीट पर कमेंट किया।
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली नागपुर टेस्ट से पहले काफी दुखी हैं। उनके दुख की वजह है, नए फोन का खो जाना। आपको बता दे की कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले फ्रेश होने और मजबूत होने कि लिए परिवार संग उत्तराखंड में ऋषिकेश की ट्रिप पर थे. तब उनका फोन कही खो गया।अपने फोन के खोने के चलते विराट कोहली काफी ज्यादा उदास है.जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीटर पर दी।विराट कोहली जैसे खिलाड़ी के लिए एक फोन का खो जाना बहुत बड़ा नुकसान नहीं है। नागपुर में अभ्यास कर रहे कोहली निश्चित रूप से मजाक के मूड में हैं और फैंस के साथ मस्ती के लिए ही उन्होंने फोन खो जाने के बारे में ट्वीट किया।
यह भी पढ़े :मंगलुरु के हॉस्टल में मचा हड़कंप ,फूड पॉइजनिंग से अस्पताल में भर्ती कराए गए 137 छात्र
विराट कोहली ने ट्वीटर पर लिखा

विराट कोहली ने अपने फोन खोने की जानकारी ट्वीट कर दी. विराट ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा है कि, अपने नए फोन को अनबॉक्स किए बिना खो जाने से बड़ा दुख कुछ भी नहीं होता, क्या किसी ने इसे देखा है. इस पोस्ट में विराट कोहली ने दुखी होने वाला इमोजी भी इस्तेमाल किया है.विराट कोहली के इस घटना से काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. विराट कोहली के लिए फोन का खोना बड़ी घटना है. जिस पर उन्होंने दुख जताया है और फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रियाऐं दी।
जोमैटो ने ट्वीट पर कमेंट कर ली चुटकी

मंगलवार सुबह विराट कोहली ने ट्वीट किया “अपने नए फोन को अनबॉक्स किए बिना खोने के दुख से बड़ा कुछ नहीं है, क्या किसी ने इसे देखा है?” कोहली के इस ट्वीट पर जोमैटो की तरफ से कमेंट किया गया “भाभी के फोन से आइसक्रीम ऑर्डर करने में संकोच न करें अगर इससे मदद मिल सकती है।” फूड डिलिवरी एप जोमैटो के ट्विटर हैंडल से किया गया कमेंट भी वायरल हो रहा है। इस पर भी फैंस अपनी-अपनी राय दे रहे हैं।
फैंस ने जोमैटो को किया ट्रोल

विराट कोहली के इस पोस्ट पर इसके जवाब में फुड डिलिवरी करने वाले ऐप जोमैटो ने आईस्क्रीम ऑर्डर करने के लिए फ्री फील किजिए. भाभी का फोन उठाइए और कॉल ऑर्डर के लिए कॉल कर दीजिए. इसके बाद विराट कोहली के फैंस ने फूड डिलिवरी ऐप की जमकर क्लास लगा दी. फैंस ने जोमैटो को काफी ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा कि अगर भाभी स्विगी का उपयोग करती हों तो? वहीं, एक फैन जोमैटो पर नाराज हो गया और उसने कहा कि उनका फोन खो गया है और आपको धंधे से मतलब है।फैंस का कहना है कि जोमैटो से खाना खाकर कोहली की फिटनेस खराब हो जाएगी।विराट कोहली के लिए फैंस ने आकर जोमैटो की क्लास लगाते हुए खूब कमेंट किए. तो इसके बाद जोमैटों को भी अपने पोस्ट करने पर गलती का एहसास हो रहा होगा.
कब और कहा होगी सीरीज

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 9 फरवरी से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. बताते चलें कि बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरूआत 9 फरवरी से होने वाली है. जहां नागपुर में पहला और अहमदाबाद में 9 मार्च से आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. ये सीरीज भारत की किस्मत का फैसला करने वाली है. भारत की टीम अगर इस सीरीज में 2 मैच जीत लेती है और ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक भी मैच नहीं जीतने देती है तो टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आसानी से पवेश कर सकती है.