Saturday, June 10, 2023
Homeबिज़नेसम्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट कर कमाए महीने का अच्छा-खासा मुनाफा, जाने विस्तार...

म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट कर कमाए महीने का अच्छा-खासा मुनाफा, जाने विस्तार से

म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट कर कमाए महीने का अच्छा-खासा मुनाफा, जाने विस्तार से, यह एक निवेश करने का बहुत ही शानदार तरीका है. अब आप म्यूचुअल फंड में अपने निवेश से हर महीने की एक फ़िक्स इनकम बना सकते हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान में निवेश करना होगा. अब आप के दिमाग में बहुत से सवाल आ रहे होंगे जैसे की ये SWP क्या है? कैसे मिलेगी रेगुलर इनकम? और SWP करना कब होता है फायदेमंद? क्या इससे बेहतर भी कोई प्लान है? तो आइए अब हम आपको इस योजना की पूरी डिटेल्स बताते है.

यह भी पढ़े: मार्केट में Mahindra Scorpio ने जमाई अपनी सत्ता, बिक्री में आई जबरदस्त तेजी, जाने कीमत

इस योजना का लाभ कब उठाया जा सकता है

Mutual Funds Investment: इन 3 फंड्स में हर महीने करें 5,000 रुपये का निवेश,  मैच्योरिटी पर मिलेंगे 12 लाख रुपये, जानें-क्या है तरीका?

इसे शुरू करने का कोई समय नहीं है. इस योजना का लाभ कभी भी उठाया जा सकता है. अगर किसी भी स्कीम में आप निवेश कर रहे हैं. तो आप उसमें SWP विकल्प को भी एक्टिवेट कर सकते हैं. जिसके बाद आप इस योजना में आसानी से रजिस्टर कर सकते है. कभी भी रेगुलर कैश फ्लो की जरूरत के लिए इसे शुरू किया जा सकता है. यह एक बहुत ही शानदार योजना है जिसका लाभ आप उठा सकते है.

म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट कर कमाए महीने का अच्छा-खासा मुनाफा, जाने विस्तार से

यह भी पढ़े: विनाशकारी भूकंप का पड़ा इलेक्शन पर बड़ा प्रभाव, जनता ने किसी भी पार्टी को नहीं दिया बहुतमत

SWP से होने वाली इनकम

mutual fund can make you rich with which option - म्यूचुअल फंड में निवेश  करने से पहले जान लें डिविडेंट और ग्रोथ में फर्क, जानें क्या हो सकता है  ज्यादा फायदेमंद ...

SWP के ज़रिए नियमित अंतराल पर पैसे निकल जाते है. मासिक, तिमाही, सालाना आधार पर पैसे निकाल सकते हैं. NAV के आधार पर खाते से हर महीने पैसा निकालने का विकल्प इस योजना में दिया गया है. इस पैसे को MF में निवेश किया जा सकता है या फिर ख़र्च भी किया जा सकता हैं.

म्यूचुअल फंड में ग्रोथ और डिविडेंड ऑप्शन क्या होते हैं किसमें करें निवेश -  growth and dividend options in mutual funds

SWP ख़ास तौर से सीनियर सिटीज़न के लिए बनाया गया है. सीनियर सिटीजन को इससे ज्यादा फायदा होता है. सीनियर सिटीजन को इनकम पर कम टैक्स भरना होता है. यह एक शानदार योजना के जरिए आप कम इन्वेस्टमेन्ट में अच्छा मुनाफा कमा सकते है.

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group