Monday, June 5, 2023
Homeखेलमुंबई और लखनऊ के बीच होगी कल कांटे की टक्कर, देखे पिच...

मुंबई और लखनऊ के बीच होगी कल कांटे की टक्कर, देखे पिच और प्लेइंग 11

कल यानि मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल का 63वां मैच खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से है। ये मैच प्लेऑफ में जगह बनाने के उद्देश्य से दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है. कप्तानी के लिए मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा तो लखनऊ की तरफ से कप्तानी क्रुणाल पांड्या खेलते हुए दिखेंगे। आईपीएल का मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क और जियो सिनेमा पर देख सकते है। आइए जानते है प्लेइंग 11 –

यह भी पढ़े: उत्तरप्रदेश की खास तरह की मिठाई जिसे आप घर पर बना सकते है इस रेसिपी के साथ

अब तक का दोनों टीमों का सफर

LSG vs MI, 63rd Match IPL 2023 Squad, Players List, Captain, Timings |  Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians 63rd Match IPL 2023 Squads, Venue,  Date and Time Details

अगर हम अब तक के दोनों टीमों के सफर की बात करे तो इस आईपीएल टूर्नामेंट में मुंबई की टीम ने 12 मैचों के बाद 7 जीत और 5 हार के साथ 14 अंक प्राप्त किए हैं. इस समय मुंबई इंडियंस अंक तालिका मे तीसरे नंबर पर है. तो वहीं मुंबई से 1 नंबर नीचे लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम है. लखनऊ ने 12 मैचों में 6 जीत और 5 हार के साथ 13 प्वाइंट्स हासिल कर लिए हैं और 4 नंबर पर अंक तालिका में बनी हुई है. दोनों ही टीमों का अब तक का सफर बहुत ही रोमांचक रहा है.

पिच की खबर

अगर हम लखनऊ इकाना पिच की बात करते है तो लखनऊ के इस इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अब तक जो मैचों हुए हैं वो सभी काफी ज्यादा हाईस्कोरिंग हुए हैं. यहां बल्लेबाजों ने पिच का फायदा उठाते हुए बल्ले से खूब रन बनाए हैं. इस पिच पर अब तक खेले गए ज्यादातर मैचों में 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया गया है. इकाना की पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 172 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 145 रन है. यह पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत ही शानदार साबित होती है.

इस पिच पर बहुत ही शानदार रन बनाए जाते है. इस मैदान पर पहले खेलते हुए टीमों ने ज्यादा मैच जीत हैं ऐसे में दोनों टीमों के कप्तान यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे. चेन्नई के पास अच्छे स्पिनर्स हैं ऐसे में लखनऊ के टर्निंग ट्रेक पर चेन्नई की टीम आराम से जीत हासिल कर सकती है तो वहीं बैटिंग विकेट मिलने पर भी चेन्नई बड़ा टोटल हासिक कर सकती है ऐसे में लखनऊ के पास केवल घरेलू कंडिशन का ही लाभ होगा. यह एक बहुत ही रोमांचक गेम होने वाला है. यह एक बहुत ही शानदार मैच साबित होने वाला है.

लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की अनुमानित प्लेइंग 11

MI vs LSG 2023: Head to Head, Player Stats, Scorecard, Record, All Match  Result , Playing 11

लखनऊ की टीम

केएल राहुल (कप्तान)
काइल मेयर्स
मार्कस स्टोइनिस
दीपक हुड्डा
क्रुनाल पांड्या
निकोलस पूरन (विकेटीपर)
आयुष बदोनी
मार्क वुड
यश ठाकुर
रवि बिश्नोई
आवेश खान

यह भी पढ़े: मेहंदी के बेहद खूबसूरत डिजाइंस को ऐसे करें हाथों में अप्लाई, देखें डिजाइंस

मुंबई की टीम

IPL 2022 MI vs LSG Highlights: मुंबई इंडियंस का स्कोर 7 ओवर में 3 विकेट के  नुकसान पर 62 रन।

इशान किशन (विकेटकीपर)
रोहित शर्मा (कप्तान)
कैमरन ग्रीन
सूर्यकुमार यादव
नेहल वढेरा
टिम डेविड
क्रिस जॉर्डन
विष्णु विनोद
पीयूष चावला
जेसन बेहरेनडॉर्फ
कुमार कार्तिकेय

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group