Motorola ला रहा है दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफ़ोन जो बनाएगा सबको अपना आशिक, देखे दमदार कैमरा क्वालिटी के साथ कीमत

Motorola रोला ने अपना दाव फेक के किया सबको हैरान लाया दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफ़ोन जिसे देखते ही उड़ जायेगे सबके होश यह स्मार्टफोन पानी में भी काम करता है मोटोरोला का यह मोडल बहुत ही शानदार और ताबड़तोड़ मोडल है. Motorola Edge 40 Neo बहुत ही शनदार और धांसू मोडल है Motorola Edge 40 और Edge 40 Pro के बाद इस सीरीज़ में शामिल होने वाला यह तीसरा मोबाइल फोन है। मोटोरोला ऐज जिसे ग्लोबल मार्केट में एंट्री ले ली है तथा आने वाली 21 सितंबर को भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। आइये जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी
यह भी पढ़े – DSLR की छुट्टी करा देगा Oppo का रपचिक smartphone, देखे शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ कीमत
Motorola Edge 40 Neo की शानदार डिजाइन

motorola के कैमरा क्वालिटी की बात करे तो इसमें अपने नए स्मार्टफोन ऐज 40 नियो को दुनिया का सबसे पतला 5जी फोन कहा है जो आईपी 68 रेटिंग के साथ आता है। यह स्मार्टफोन PANTONE Black Beauty, PANTONE Soothing Sea और PANTONE Caneel Bay कलर में लाया गया है। इनमें से ब्लैक मॉडल के रियर पैनल पर acrylic का इस्तेमाल किया गया है तथा अन्य दो vegan leather वाले हैं। फोन को दी गई IP68 रेटिंग के चलते यह लंबे समय तक पानी में भी सुरक्षित रह सकता है।
Motorola Edge 40 Neo का दमदार कैमरा क्वालिटी

Motorola Edge 40 Neo के स्पेसिफिकेशंसइसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके फ्रंट में डिस्प्ले के ऊपर होल-पंच कटआउट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 68 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़े – मार्केट में आग लगाने आ गया है Realme का चमचमाता 5G स्मार्टफोन, देखे बेहतरीन कैमरा क्वालिटी और फीचर्स
Motorola Edge 40 Neo का बैटरी बैकअप

Motorola Edge 40 Neo में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 68W की फास्ट चार्जिंग मिलती है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन को IP68 की रेटिंग मिली है। कंपनी के मुताबिक यह 15 मिनट में ही बैटरी को 50% तक चार्ज कर सकती है।
Motorola Edge 40 Neo की कीमत

मोटोरोला ऐज 40 नियो ग्लोबल मार्केट में 12जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जिसके साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन की कीमत €399 यूरो से शुरू होती है जो भारतीय करंसी अनुसार 35,500 रुपये के करीब है। उम्मीद कर सकते है कि वहीं, अगर संभावित प्राइस की बात करें तो यह डिवाइस 25,000 रुपये से कम में एंट्री ले सकता है। इसके अलावा कलर ऑप्शन की बात करें तो डिवाइस के लिए यूजर्स को कैनाल बे, ब्यूटी ब्लैक और सूथिंग सी जैसे तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे। Motorola Edge 40 Neo 21 सितंबर को इंडिया में इन्हीं स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च होगा।