HTML tutorial

एमएस धोनी बाइक चलाकर रांची स्टेडियम पहुंचे, IPL की तैयारियों में जुटे.. वायरल हो रहा वीडियो

एमएस धोनी बाइक चलाकर रांची स्टेडियम पहुंचे, IPL की तैयारियों में जुटे.. वायरल हो रहा वीडियो, इंडियन प्रीनियर लीग 2023 (Indian Premiere League 2023) को शुरू होने में अब कुछ समय ही रह गया है। आईपीएल (IPL) की सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में लग चुकी हैं। वहीं चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी भी आगामी सीजन (IPL 2023) के लिए लग कर अपनी तैयारियां कर रहे हैं। जिसके लिए धोनी अपनी टीवीएस अपाचे बाइक से प्रैक्टिस के लिए रांची स्टेडियम पहुंचे। उनका इस तरह बाइक चलाकर स्टेडियम जाने का वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सीएसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बाइक प्रेम जगजाहिर है.रफ्तार के शौकीन धोनी खाली समय में अपनी बाइक लेकर रांची की सड़कों पर निकल जाते हैं. उनकी गैराज में कई महंगी बाइक्स खड़ी हैं. धोनी ने आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन के लिए तैयारी शुरू कर दी है. वह हाल में बाइक से झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (JSCA) में प्रैक्टिस के लिए पहुंचे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में धोनी TVS Apache RR310 की सवारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि माही इसी बाइक से रांची स्टेडियम ट्रेनिंग के लिए पहुंचे थे.

यह भी पढ़े :विनोद कांबली फिर विवादों में फंसे ,पत्नी के सिर मारा कुकिंग पैन! मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR

इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो

एमएस धोनी बाइक चलाकर रांची स्टेडियम पहुंचे, IPL की तैयारियों में जुटे.. वायरल हो रहा वीडियो

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और इंडियन प्रीमियर लीग चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस वक्त जमकर वायरल हो रहे है महेंद सिंह धोनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसे फैंस ने बहद पसंद किया है इस बीच धोनी का एक ओर वीडियो काफी तेजी से वायरल है ये सब जानते है कि धोनी बाइक के बेहद शौकिन है और अब धोनी अपना ये शौक पूरा रह हे है लाहील में धोनी को सुपर बाइक के साथ देखा गया जब धोनी आईपीएल की प्रैक्टिस के लिए रांची स्टेडियम में अपनी अपाचे आर आर 310 से पहुंचे तो वीडियो वायरल हो गया। धोनी की वीडियो को फेंस ने भी बेहद पसंद किया है।

एमएस धोनी बाइक चलाकर रांची स्टेडियम पहुंचे, IPL की तैयारियों में जुटे.. वायरल हो रहा वीडियो

इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में एमएस धोनी जब बाइक को स्टार्ट कर रहे होते हैं, उस समय उनके आसपास लोग एकत्रित हैं. इसके बाद धोनी बाइक पर बैठकर वहां से चले जाते हैं. रांची के राजकुमार को पहली बार इस बाइक की सवारी करते हुए देखा गया और साथ ही उन्होंने एजीवी हेलमेट भी पहने हुए थे। बाइक के इस मॉडल को BMW और TVS ने मिलकर बनाया है. 313 सीसी की इस बाइक में सिंगल सिलेंडर सहित लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. दूसरे बाइक के मुकाबले यह मोटरसाईकिल अलग है. महज 7.13 सेकेंड में यह 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है.

आईपीएल 2023 के आगामी सीज़न की तैयारी में माही

एमएस धोनी बाइक चलाकर रांची स्टेडियम पहुंचे, IPL की तैयारियों में जुटे.. वायरल हो रहा वीडियो

आपको बता दें कि भारतीय पूर्व कप्तान और सीएसके कप्तान एमएस धोनी आईपीएल के आगामी सीजन के लिए अपनी तैयारियां पहले से ही शुरू चुके हैं। वहीं इस बार वो आईपीएल 2023 के लिए अभ्यास करने टीवीएस अपाचे बाइक पर रांची स्टेडियम पहुंचे थे। माना जा रहा है धोनी का ये आखिरी आईपीएल भी हो सकता है लेकिन लेकिन चेन्नई के लिए धोनी ने फिर खेलने का फैसला किया है और मैदान पर लगातार प्रैक्टिस कर रहे है। ऐसी अटकलें हैं कि आईपीएल के 16वें सीजन के बाद धोनी आईपीएल को भी अलविदा कह देंगे. माही ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. आईपीएल के पिछले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रवींद्र जडेजा को कप्तान नियुक्त किया था लेकिन टीम के लचर प्रदर्शन के कारण धोनी को फिर कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई.

यह भी पढ़े :Tata Punch ही खरीदकर क्या करोगे ? Nissan Magnite SUV में मिल रहे तगड़े फीचर्स और दमदार इंजन के साथ कीमत मात्र इतनी

माही के पास इन बाइक्स का है कलेक्शन

एमएस धोनी बाइक चलाकर रांची स्टेडियम पहुंचे, IPL की तैयारियों में जुटे.. वायरल हो रहा वीडियो

धोनी के सभी फैंस को पता ही हैं कि उन्हें बाइक्स का कितना शौक हैं और उनके पास तरह तरह की मोटरसाइकलें मौजूद हैं।धोनी के पास हार्लो डेविडसन से लेकर यामहा की RD 350 सहित RX100 बाइक भी मौजूद है. सुजुकी शोगन और कावासाकी निंजा जेडएक्स-14R भी धोनी के गैराज की शोभा बढ़ा रहे हैं. माही के पास कई महंगी गाड़ियां भी हैं. उन्होंने साल 2020 में स्वंत्रता दिवस के मौके पर खुद को एक लाल रंग की खूबसूरत विंटेज कार गिफ्ट की. हमर एचटू की सवारी करते हुए धोनी को रांची की सड़कों पर कई बार देखा जा चुका है.वो अपनी बाइक्स की सफाई खुद करते रहते है।इसके अलावा धोनी के पास एक Suzuki Shogun, एक Harley Davidson Fatboy, एक Yamaha Thundercat, एक BSA Goldstar, एक Norton Jubilee 250, एक Confederate Hellcat X132, और एक Kawasaki Ninja ZX-14R जैसी शानदार बाइक कलेक्शन है।

You may have missed