HTML tutorial

MP News Teacher: टीचर की दोनों किडनी खराब होने पर डॉक्टरों ने भी कर दिए हाथ खड़े, आराम न करके पढ़ा रहे छात्रों को, वजह जानकर हो जाओगे हैरान

teacher MP News

MP News Teacher: टीचर की दोनों किडनी खराब होने पर डॉक्टरों ने भी कर दिए हाथ खड़े, आराम न करके पढ़ा रहे छात्रों को, वजह जानकर हो जाओगे हैरान, भारत में गुरु-शिष्‍य परंपरा का प्राचीन काल से ही प्रचलन रहा है. यह भारतीय संस्‍कृति में गुरु और शिष्‍य के पवित्र रिश्‍ते के लिए कहा गया है- गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय, बलिहारी गुरु आपने गोविन्द दियो बताया गया डिंडोरी के मेहदवानी मॉडल स्‍कूल में शिक्षक और छात्र के बीच अनन्‍य प्रेम का एक ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला है गुरु और शिष्‍य के र‍िश्‍ते को हर संबंध से ऊपर का दर्जा दिया जाता है. आपको बता दे की टीचर की दोपनो किडनी करब होने पर भी वह बच्चो को बढ़ा रहे है।

MP News Teacher: टीचर की दोनों किडनी खराब होने पर डॉक्टरों ने भी कर दिए हाथ खड़े, आराम न करके पढ़ा रहे छात्रों को, वजह जानकर हो जाओगे हैरान

MP News Teacher: टीचर की दोनों किडनी खराब होने पर डॉक्टरों ने भी कर दिए हाथ खड़े, आराम न करके पढ़ा रहे छात्रों को, वजह जानकर हो जाओगे हैरान

यह भी पढ़े :-Crime News: अनियंत्रित गाड़ी की चपेट में आने से घर में बैठी दादी-पोती की हुई दर्दनाक मौत

आपको बता दे की यह मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक संजय कुमार चंद दिनों के ही मेहमान हैं. और यह अपने चहेते टीचर की बीमारी की जानकारी लगते ही स्कूली छात्र-छात्राएं बेहद भावुक और मायूस हैं. और इसके बावजूद उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी है. और वे अपने हिंदी टीचर के स्वास्थ्य में बेहतरी के लिए रोज स्कूल में प्रार्थना करते हैं. और उन्हें यकीन है कि एकदिन उनके टीचर बिल्कुल स्वस्थ हो जाएंगे। और जिस इंसान की दोनों किडनी खराब हो गई हो और महानगरों के बड़े-बड़े डॉक्टरों ने भी हाथ खड़े कर दिए हों, तो सोचिये उसकी क्या हालत होगी. कहते हैं न कि जब दवा काम न आए तब दुआ काम करती है. अब भगवान ही कुछ क्र सकते है।

यहा कुछ ऐसा ही मामला मध्‍य प्रदेश के डिंडोरी में सामने आया है. यह जिले के मेहदवानी मॉडल स्कूल के हिंदी टीचर संजय कुमार की दोनों किडनी खराब हो चुकी है. और यहा के छात्रों का लगाव और प्रेम देख टीचर संजय सिंह भी भावुक हैं. और टीचर संजय कुमार ने बताया कि नवम्बर महीने में पहली बार जब उनकी तबीयत खराब हुई थी तब वह स्थानीय सरकारी अस्पताल में गए थे. यह डॉक्टर की सलाह पर वह चेकअप कराने जबलपुर और नागपुर गए जहां डॉक्टरों ने दोनों किडनी खराब होने की बात कही और अपने हाथ खड़े कर लिए. और उनके मन में भी विश्वास बढ़ गया है कि दवा से न सही छात्रों की दुआएं जरूर असर करेंगी. यह छात्रों के साथ स्कूल का पूरा स्टाफ भी हिंदी टीचर के लिए रोज होने वाली प्रार्थना में शामिल होता है और संजय कुमार की सलामती के लिए दुआ मांगते हैं. आपको बता दे की यह टीचर बच्चों को बढ़ाना चाहते है।

MP News Teacher: टीचर की दोनों किडनी खराब होने पर डॉक्टरों ने भी कर दिए हाथ खड़े, आराम न करके पढ़ा रहे छात्रों को, वजह जानकर हो जाओगे हैरान

MP News Teacher: टीचर की दोनों किडनी खराब होने पर डॉक्टरों ने भी कर दिए हाथ खड़े, आराम न करके पढ़ा रहे छात्रों को, वजह जानकर हो जाओगे हैरान

यह भी पढ़े :-Crime news: गुरुग्राम के सुल्तानपुरी-कंझावला की घटना, कार ने बाइक को टक्कर मारकर 3KM तक घसीटा, यह घटना CCTV में हुई कैद

आपको बता दे की छात्रों के प्रति उनके इस समर्पण भाव की हर कोई चर्चा करता है. यहा के स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि उन्होंने हिंदी टीचर संजय कुमार को आराम करने के लिए अवकाश की अनुमति दे रखी है, लेकिन बीमार और कमजोर होने के बाद भी वह रोज स्कूल आते हैं और बच्चों को पढ़ाते हैं. और छात्रों को विश्‍वास है कि उनकी प्रार्थना जरूर असर दिखाएगी. अब देखते है की अब कितने दिन तक रह सकते है। अब सब भगवान के ऊपर है।

आपको बता दे की जहां से संजय कुमार अपना इलाज करवा रहे हैं. और एक तरफ टीचर संजय सिंह इलाज के लिए अस्पतालों के चक्कर काट रहे थे, तो वहीं स्कूल में छात्रों ने उनके लिए प्रार्थना करना शुरू कर दिया था. टीचर जब उनके गंभीर रूप से बीमार होने का पता चला तो छात्रों के साथ-साथ उनके अभ‍िभावक भी मायूस हो गए.

You may have missed