MP News: भोपाल का रहने वाला 11 साल का मासूम देवास में मिला, घर में आग लगने से हुई पिता की मौत, मां-बहन भी अकेला छोड़ गयीं

MP News: भोपाल का रहने वाला 11 साल का मासूम देवास में मिला, घर में आग लगने से हुई पिता की मौत, मां-बहन भी अकेला छोड़ गयीं, यह घटना भोपाल के एक मासूम लड़के की है। जो की देवास में 11 साल का एक मासूम दर दर की ठोकरें खाता फिर रहा है. और इसके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं और मां-बहन उसे अकेला छोड़ कर चली गयी हैं. आपको बता दे की इस बच्चे के अब सिर पर आसमान की छत है और सोने के लिए धरती. यह फिलहाल चाइल्ड लाइन ने आसरा दिया है. और इस बच्चे के घरवालों का पता लगाया जा रहा है. इस बच्चे की माँ और बहन भी इसको छोड़ कर चली गयी।
MP News: भोपाल का रहने वाला 11 साल का मासूम देवास में मिला, घर में आग लगने से हुई पिता की मौत, मां-बहन भी अकेला छोड़ गयीं
आपको बता दे की यह बच्चा चाइल्ड लाइन देवास को पुलिस थाना बीएनपी से सूचना मिली कि पुलिस को एक 11 साल का बच्चा अकेला मिला है. इसकी सूचना मिलने पर चाइल्ड लाइन समन्वयक जितेन्द्र सुनार्तिया और टीम की सदस्य निशा प्रजापति ने पुलिस थाना बीएनपी से बात की. और उस बच्चे के बारे में जरूरी जानकारी ली. यह पुलिस और चाइल्ड लाइन की टीम ने बालक का जिला अस्पताल देवास में सामान्य मेडिकल परीक्षण करवाया. और यह बालक के विषय में बाल कल्याण समिति को जानकारी दी गई. और फिर समिति के निर्देश पर रात में देरी होने के कारण बालक को चाइल्ड लाइन केंद्र ही रोका गया. आपको बता दे की अभी मासूम बच्चा ठीक है।
यह भी पढ़े :-प्राची धबल देब ने बनाई बनारसी साड़ी नहीं बनारसी केक, ख़ूबसूरत डिज़ाइन देखकर हो जायेंगे आप भी हैरान
मासूम बच्चे का एक महीने पहले जल गया था घर
यह बालक का पता लगाया तो पता चला की वह बालक की काउन्सलिंग करने पर उसने बताया कि वह भोपाल के नादरा बस स्टैंड के पास का रहने वाला है. पिछले एक महीने से मैं अकेला घूम रहा हूं. बालक ने कहा की मैं कुछ दिन तक भोपाल में एक ढाबे पर रहा और वहीं खाना खाता था, लेकिन बाद में ढाबे वाले भैय्या ने मुझे वहां रहने से मना कर दिया और कहीं ओर जाने को बोला. और वह आज से करीब एक महीने पहले उसकी झोपड़ी में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी थी. और पिता की उसी आग में जलकर मौत हो गयी. और उसी दिन उसकी मां भी 10 साल की बहन को साथ में लेकर किसी और के साथ कहीं चली गई. मुझे यूं ही अकेला छोड़ गयी. माँ ने बच्चे को छोड़ क्र चली गयी।
मासूम बच्चा पढ़-लिखकर पुलिस अधिकारी बनना चाहता है
आपको बता दे की यह बच्चे ने बताया कि ढ़ाबे से निकलने के बाद वो भोपाल से लिफ्ट लेकर पुष्पगिरी तक आया और एक गाड़ी वाले भैय्या ने वहां पर गाड़ी से नीचे उतार दिया. और इसके बाद उसने दूसरी गाड़ी से फिर लिफ्ट मांगी. और उसने देवास थाने पर लाकर छोड़ दिया. और अब बच्चे के पास रहने की कोई जगह नहीं है. तो बच्चे का कहना है वो पढ़ना-लिखना चाहता है. और पढ़- लिखकर पुलिस अधिकारी बनना चाहता है. और इसके बाद बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार चाइल्ड लाइन और एसजेपीयू की टीम ने बालक को शासकीय बाल संरक्षण गृह उज्जैन को सौंप दिया. आपको बता दे की बच्चा बहुत ही मासूम है इसकी माँ और बहन भी इसको छोड़ कर चली गयी।