Wednesday, March 29, 2023
Homeवायरल न्यूज़MP News: 7 साल की मासूम को चाचा पर भरोसा करने की...

MP News: 7 साल की मासूम को चाचा पर भरोसा करने की मिली खौफनाक सजा, चाचा ने रेप के बाद गला घोटकर की हत्या

MP News: 7 साल की मासूम को चाचा पर भरोसा करने की मिली खौफनाक सजा, चाचा ने रेप के बाद गला घोटकर की हत्या, यह ग्वालियर के करहिया थाना के दुबही गांव में सोमवार की रात 7 साल की बच्ची बारात देखने के लिए अपने घर से निकली थी. आपको बता दे की देर तक जब वो घर नहीं लौटी तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की. और जब रात भर उसका कहीं पता नहीं चल पाया. तो गांव के लोगों ने बताया कि बच्ची को उन्होंने गांव के ही शेरू के साथ देखा था. और मंगलवार सुबह से परिवार वालों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा. आपको बता दे की यह मासूम को उसके चाचा ने ही ले गया था।

7 साल की मासूम को चाचा पर भरोसा करने की मिली खौफनाक सजा, चाचा ने रेप के बाद गला घोटकर की हत्या

यह भी पढ़े :-MP News Teacher: टीचर की दोनों किडनी खराब होने पर डॉक्टरों ने भी कर दिए हाथ खड़े, आराम न करके पढ़ा रहे छात्रों को, वजह जानकर हो जाओगे हैरान

मासूम बच्ची की खेत में फेंकी लाश

आपको बता दे की यह बच्ची के परिवार की रिपोर्ट पर मंगलवार दोपहर 12 बजे करहिया थाने में बच्ची के अपहरण का केस दर्ज किया गया. यह आखिर में देर शाम पुलिस ने सख्ती करके पूछताछ की तो  शेरू जाटव टूट गया. और उसने बताया कि बच्ची की लाश गांव के पास ही खेत में पड़ी है. और इसमें शेरू जाटव के साथ ही कालू नाम के एक व्यक्ति को और आरोपी बनाया गया. और पुलिस ने 26 साल के शेरू जाटव को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो पहले वो गुमराह करने लगा. और उसने कालू नाम के व्यक्ति पर बच्ची को ले जाने की कहानी सुनाई. और पुलिस ने कालू को तलाशा तो पता चला कि कालू नाम का कोई शख्स गांव में रहता ही नहीं है.

बच्ची के मुंह में घास ठूंसकर गला दबाया

यह घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे जब शेरूजाटव ने पुलिस को बच्ची की हत्या होने की बात बताई तो फिर पुलिस उसे लेकर खेत में पहुंची. और वहां बच्ची की लाश पड़ी हुई थी. और फॉरेंसिक टीम ने बच्ची के शव का बारीकी से मुआयना किया तो बच्ची के अंदरूनी अंगों से ब्लीडिंग हो रही थी. उसके गले और शरीर पर नाखूनों के निशान भी थे. और पुलिस की फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी. खेत में बच्ची की लाश पड़ी थी. यह तब उसके ऊपर घास भी डाला गया था. और बच्ची का गला घोट कर हत्या कर दी।
आपको बता दे की ग्वालियर देहात के एडिशनल एसपी जयराज कुबेर भी रात में ही मौके पर पहुंच गए थे. उन्होंने बताया घटनास्थल देखने के बाद आशंका है कि बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म हुआ. उसके बाद उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी गई है. बच्ची के शव का आज पीएम कराया जाएगा जिसमें उसके साथ हुए वहशियाना के बारे में बताया .

भरोसे में आकर हत्यारे के साथ चली गई थी मासूम बच्ची

आपको यह बता दे की भरोसे में आकर हत्यारे के साथ चली गई थी मासूम बच्ची ने किया भरोसा। पुलिस ने बताया कि 7 साल की मासूम बच्ची आरोपी  शेरू जाटव को जानती थी. और इसके बाद शेरू ने बच्ची का गला घोंट कर उसे मार दिया. और उसकी लाश को वहीं घास में दबाकर भाग निकला. यह शेरू बच्ची के पारिवारिक रिश्ते में दूर का चाचा लगता था.  यह घटना सोमवार की रात जब मासूम बच्चे अपने घर के बाहर बारात देखने के लिए निकली थी तो शेरू ने उसे बुलाया और शादी समारोह दिखाने का झांसा देकर ले गया. और यह गांव के बाहर अंधेरा दिखा तो बच्ची ने पूछा चाचा कहां ले जा रहे हो. और शेरू ने बच्ची को खेत में ले जाकर धमकाया. और फिर वहां उसके साथ रेप किया. जब बच्ची ने जब चीखने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके मुंह में घास भर दी. और बच्ची की हत्या कर दी।

यह भी पढ़े :-Crime News: अनियंत्रित गाड़ी की चपेट में आने से घर में बैठी दादी-पोती की हुई दर्दनाक मौत

शेरू जाटव आरोपी की 3 साल की बेटी

शेरू जाटव आरोपी की 3 साल की बेटी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 26 साल का शेरू जाटव शादीशुदा है. और शेरू के घर में उसकी एक 3 साल की बच्ची भी है. और इस घटना के बाद आक्रोशित गांव के लोगों ने शेरू को फांसी पर लटकाने की मांग की है. आपको बता दे की इस आरोपी की सजा दी जाएगी।