एमपी में युवक शादी के लिए बना फर्जी पुलिस वाला , जब हुआ पर्दाफ़ाश तो पत्नी ने भेजा जेल

एमपी में युवक शादी के लिए बना फर्जी पुलिस वाला , जब हुआ पर्दाफ़ाश तो पत्नी ने भेजा जेल, मध्य प्रदेश के विदिशा (Vidisha) में एक युवक ने शादी करने के लिए फ़र्ज़ी पुलिस की वर्दी पहनी लेकिन शादी के बाद उसकी पोल खुल गई। जिस लड़की से उसने शादी की उसी ने युवक को जेल भेज दिया। कुरवाई थाने के अंतर्गत ग्राम कोठा में रहने वाले एक युवक ने फर्जी पुलिस सिपाही बनकर एक युवती से शादी रचा ली. दो दिन बाद जब लड़की को पता चला तो लड़की ने फर्जी पुलिस वाले को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. रोजगारी के कारण युवक की शादी नहीं हो रही थी. कुंवारे रूप सिंह ने शादी करने के लिए साजिश रची.

कोठा में रहने वाला युवक रूप सिंह अहिरवार ने भोपाल की रहने वाली स्नातक पास लड़की से विवाह रचाया. युवक और युवती एक दूसरे से पहले से ही संपर्क में थे. रूप सिंह भोपाल में रहने वाली युवती को शादी से पहले अपने आपको रेलवे पुलिस का एक सिपाही बताता रहा. युवती ने भी पुलिस सिपाही के नाम पर उससे शादी कर ली. जब दो माह बाद युवती अपने सुसराल पहुंची तो उसे पता चला कि रूप सिंह केवल आठवीं तक पढ़ा है और रेलवे पुलिस में सिपाही भी नहीं है.

यह भी पढ़े :इंदौर में सड़क पर चल रही लड़की से मोबाइल लूट, रोड पर घिसटती रही , घटना सीसीटीवी में कैद

शादी नहीं होने के कारण रची साजिश

दरअसल बेरोजगारी के कारण रूप सिंह की शादी नहीं हो रही थी. इसलिए उसने शादी के लिए पुलिस वर्दी का सहारा लिया. जब लडक़ी वाले उसे देखने आते वह पुलिस की वर्दी पहन लेता था. ऐसे ही फर्जी पुलिस वाला बन युवक ने भोपाल (Bhopal) निवासी एक युवती से शादी कर ली. हालांकि फर्जी पुलिस वाले युवक की दो दिन में ही पोल खुल गई. युवती की शिकायत पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार विदिशा (Vidisha) जिले के कोठा गांव निवासी युवक रूप सिंह अहिरवार बेरोजगार था.

बेरोजगारी के कारण युवक की शादी नहीं हो रही थी. कुंवारे रूप सिंह ने शादी करने के लिए साजिश रची और एक जोड़ी पुलिस की वर्दी, कैप, जूते और झूठे आदेश बनवाकर अपने पास रखे. जब युवक को कोई लडक़ी वाला देखने आता तो युवक पुलिस की वर्दी पहन लेता था. आसपास के लोग भी उसे असली पुलिस वाला समझते थे. गांव के लोग भी रूप सिंह के पास अपनी शिकायत लेकर आते थे.ऐसे ही झांसे भोपाल का एक परिवार फंस गया. भोपाल निवासी से बेरोजगार रूप सिंह अहिरवार ने शादी रचा ली. हालांकि रूप सिंह का यह झूठ दो दिन में पकड़ा गया.

रिश्तेदारों से खुली पोल

रिश्तेदारों के माध्यम से युवती को पता चला कि रूप सिंह ने झूठ बोलकर शादी रचाई है, जिसके युवती जिले के कुरवाई थाने जा पहुंची और रूप सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस के अनुसार कोठा गांव निवासी रूप सिंह अहिरवार ने हिन्दू रीति रिवाज के साथ भोपाल निवासी युवती से शादी रचाई है. युवती के परिजन जब रूप सिंह को देखने पहुंचे तो उसने उन्हें आरपीएफ में नौकरी करना बताया. युवती के परिजनों के सामने रूप सिंह पुलिस की वर्दी में नजर आया.

आरोपी रूप सिंह अपने इलाके में पुलिस वर्दी में ही घूमता था. आसपास के लोग भी उसे महीनों से पुलिस वाला समझते थे. गांव के लोग भी रूप सिंह के पास अपनी शिकायत लेकर आते थे. लड़की को यकीन दिलाने के लिए रूप सिंह ने अपने सारे डॉक्यूमेंट्स फर्जी बनवा लिए थे.

यह भी पढ़े:सीबीएसई स्कूलों ने प्लास्टिक टिफिन और पानी की बोतल पर लगाई रोक , स्कूल संगठन का फैसला , जानिए क्या है वज़ह

पत्नी ने किया फर्जी पुलिस पति का पर्दाफाश

लोगों ने जब बताया रूप सिंह किसी भी सरकारी नौकरी में नही है, तो पत्नी ने अपने पति के दस्तावेज खंगालना शुरू कर दिया. दस्तावेज सही नहीं होने का पत्नी को शक हुआ. इसके बाद रूप सिंह की पत्नी ने भोपाल आरपीएफ पुलिस थाने में जाकर पता किया तो उसे जानकारी मिली कि इस नाम का कोई भी शख्स थाने में पदस्थ ही नहीं है. भोपाल निवासी युवती ने पुलिस थाने पहुंचकर अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. अपराध की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीम संभागीय स्तर पर बनाई गई और आरोपी रूप सिंह को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक जोड़ी पुलिस वर्दी, कैप, जूते तथा फर्जी डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी बरामद की गई. आरोपी रूप सिंह को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

रूप सिंह ने युवती के परिजनों को पुलिस आईडी कार्ड, पे स्लिप की फोटो कॉपी भी बताई थी. युवती की शिकायत के बाद एसपी दीपक शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस टीम बनाकर युवक की गिरफ्तारी के निर्देश दिए. पुलिस ने आरोपी रूप सिंह को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक जोड़ी पुलिस वर्दी, कैप, जूते और झूठे आदेशों की फोटोकॉपी बरामद की गई. आरोपी रूप सिंह को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

You may have missed