Saturday, June 10, 2023
Homeबॉलीवुड न्यूज़मदर्स डे स्पेशल : औरतों के लिए मिसाल बनी बॉलीवुड की ये...

मदर्स डे स्पेशल : औरतों के लिए मिसाल बनी बॉलीवुड की ये स्ट्रॉन्ग सिंगल मदर्स , नीना गुप्ता से लेकर करिश्मा कपूर है शामिल

औरतों के लिए मिसाल बनी बॉलीवुड की ये स्ट्रॉन्ग सिंगल मदर्स , नीना गुप्ता से लेकर करिश्मा कपूर है शामिल, कहा जाता है की अगर माँ न हो तो पिता कभी माँ की कमी पूरी नहीं कर सकता ,लेकिन एक माँ होती है जो पिता की कमी भी पूरी कर सकती है। दुनिया में ऐसी कई सिंगल मदर्स है जो अपने बच्चो की परवरिश अकेले कर रही है। कहते हैं कि बच्चों की अच्छी परवरिश में मां-बाप दोनों की बरार की साझेदारी होती है लेकिन कुछ ऐसी माएं भी हैं जो सिंगल मदर बन बच्चों की नि:स्वार्थ होकर अच्छी परवरिश कर रही हैं। हलाकि सिंगल पेरेंट होना काफी चुनौती भरा होता है। लेकिन तनावपूर्ण रिश्ते या किसी भी परिस्थिति के कारण जो मांए अपने बच्चों की परवरिश अकेले करना चुनती हैं या ऐसा करने के लिए मजबूर होती हैं, उनके स्ट्रगल और अनुभवों का अंदाजा लगा पाना आसान नहीं। चाहे आम महिला हो या फिर सेलिब्रिटी ऐसी बहुत सारी महिलाये है जिन्होंने सिंगल मदर बनकर अपने बच्चो की अच्छे से परवरिश भी की और उनका भविष्य भी संवार दिया।

औरते चाहे घरेलु हो या कामकाजी लेकिन अगर वो एक माँ है तो अपने माँ होने की जिम्मेदारी कभी नहीं भूलती। एक महिला चाहे कितनी ही आम हो या कितनी ही फेमस हो वो पहले अपने बच्चो के बारे में सोचती है। बॉलीवुड में भी ऐसी काफी सारी अभिनेत्रियाँ है जिन्होंने अपने करियर के साथ सिंगल मदर की भूमिका भी अच्छी तरह निभाई है। ऐसी बहुत साडी फेमस और सफल एक्ट्रेस है जिन्होंने अपने पति के तलाक लेने या फिर अन्य किसी वजह से अकेले ही अपने बच्चो की देखभाल की है। यहाँ हम आपको ऐसी ही कुछ बॉलीवुड की उन मांओं के बारे में बताते हैं जो अपने बच्चों की परवरिश सिंगल मदर के रूप में अकेले ही कर रही हैं। इससे पहले बता दें कि इन एक्ट्रेस में से किसी का शादी के बाद तलाक हो गया तो किसी ने कभी शादी ही नहीं की या कोई सेरोगेसी के जरिए बच्चे को गोद लेकर उनका पालन पोषण कर रही हैं। ये अभिनेत्रियाँ आज लाखो महिलाओ के लिए मिसाल बन चुकी है। बॉलीवुड की मजबूत सिंगल मदर्स- Bollywood Strong Single Mothers

यह भी पढ़े :Pure EV ने अपना हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर EPluto 7G pro किया लॉन्च , सिंगल चार्ज में चलेगी 150KM, जानिए कीमत और फीचर्स

अमृता सिंह

अमृता सिंह और सैफ अली खान 1991 में शादी के बंधन में बंध थे, लेकिन 2004 में उनका तलाक हो गया। अलग होने के बाद, अमृता ने अपने दोनों बच्चों सारा और इब्राहिम को अपने दम पर पाला। हालांकि, दोनों भाई-बहन अपने पिता के साथ एक अमेजिंग बॉन्ड शेयर करते हैं।

नीना गुप्ता

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ नीना का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला। जिसके बाद उन्होंने बेटी मसाबा को खुद ही पालने का फैसला किया। नीना और मसाबा दोनों एक मजबूत रिश्ता शेयर करते हैं और हमेशा एक-दूसरे को प्रोत्साहित और सपोर्ट करते देखे जाते हैं।

सारिका

अभिनेत्री सारिका और कमल हासन ने 1988 में शादी की, लेकिन 2004 में उनका तलाक हो गया। उनकी दो बेटियां श्रुति और अक्षरा हासन हैं। अलग होने के बाद, सारिका ने अपनी दोनों बेटियों की सिंगल मदर के रूप में देखभाल की। उनकी दोनों ही बेटियां बेहद टैलेंटेड हैं।

पूनम ढिल्लो

पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लो ने 1997 में फिल्म निर्माता अशोक ठकेरिया से तलाक के बाद अपने दो बच्चों पालोमा और अनमोल को अकेले ही बड़ा किया।

सुष्मिता सेन

पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने 2000 में अपनी बड़ी बेटी रेनी को गोद लिया था, उस वक्त वह सिर्फ 24 साल की थीं। फिर 2010 में उन्होंने अपनी दूसरी बेटी अलीसा को गोद लिया। एक स्ट्रॉन्ग वुमन और एक ग्रेट मॉमी होने के नाते सुष्मिता अपनी दोनों बच्चियों की परवरिश शानदार तरीके से कर रही हैं।

करिश्मा कपूर

Ex हसबैंड और उद्योगपति संजय कपूर से करिश्मा कपूर के दो बच्चे समायरा और कियान हैं। 2014 में तलाक के बाद से करिश्मा अपने बच्चों की परवरिश खुद कर रही है।

मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने 1998 में शादी की थी, लेकिन दोनों के बीच बात नहीं बनी और शादी के लगभग दो दशक बाद, 2017 में उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए। मलाइका बेटे अरहान खान की सिंगल पैरेंट बन गईं और उन्हें बहुत अच्छी तरह से पाल रही हैं।

रवीना टंडन

90 के दशक की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक रवीना टंडन ने अनिल थडानी से शादी करने से पहले ही 2 बेटियों को गोद लिया था। फिर शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए। चारों बच्चों की परवरिश के लिए उन्होंने अपने फिल्मी करियर से ब्रेक ले लिया

महिमा चौधरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने बिजनेसमैन बॉबी से 2006 में शादी की थी लेकिन किसी कारण उन्होंने 2013 में पति से तलाक लिया। तलाक के बाद बेटी की कस्टडी महिमा के पास है, तब से वो अकेले अपनी बच्ची की खुशी से परवरिश कर रही हैं।

यह भी पढ़े :समीर वानखेड़े पर CBI ने दर्ज की FIR, शाहरुख खान के बेटे आर्यन को फ़साने का लगा आरोप

कोंकणा सेनशर्मा

कोंकणा ने 2010 में एक्टर रणवीर शौरी से शादी की, लेकिन ये शादी लंबे समय तक नहीं चल सकी और उन्होंने 2015 में अलग होने का फैसला कर लिया और 2020 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद कोंकणा ने अपने बेटे हारून की देखभाल की। हालांकि, कोंकणा और रणवीर दोनों ही उसकी कस्टडी शेयर करते हैं।

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group