मीठे में बनाये बहुत ही लाजवाब और सबसे हटके नारियल की खीर, देखे स्वादिष्ट रेसिपी

आइये जानते है नारियल खीर बनाने की रेसिपी इसका स्वाद ऐसा की हर कोई बोलेगा कोनसे रेस्टोरेंट से मगई और इसलिए आज हम आपके लिए एक बेहतरीन मीठे की रेसिपी लेकर आए हैं, जिसका स्वाद बेहद लजीज है जो की आपके घर पर छोटे बड़े सब को पसंद आएगा और इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं नारियल की खीर की। नारियल खीर खाने में बेहद स्वादिष्ट होती है और इसकी रेसिपी भी बहुत आसान है।आइये जानते है नारियल की खीर बनाने की रेसिपी
नारियल खीर बनाने की सामग्री

1 नारियल का गोला- घिसा हुआ
1 लीटर दूध
चीनी 3 कप
आधा चम्मच इलाइची पाउडर
आधा चम्मच कटा हुआ बादाम
एक चम्मच कटा हुआ काजू
एक चम्मच कटा पिस्ता
केसर एक चुटकी
यह भी पढ़े – खिचड़ी खाकर हो गए हो बोर तो ट्राई करे बेहद ही आसान तरीके से यह मसाला राईस, देखे आसान रेसिपी
नारियल खीर रेसिपी

नारियल की खीर बनाने का आसान सतरीका है सबसे पहले दूध लेना है।इसके बाद एक चम्मच गरम दूध में केसर को भिगोकर रख दें।अब एक पैन लें और उसमें पूरा दूध गाढ़ा होने तक पकने दें।इसके बाद जब दूध खौलकर आधा हो जाए तो उसमें कसा हुआ नारियल डालें।इसके बाद इसे अच्छे से चलाएं और पकने दें मीडियम फ्लेम पर
अब इसमें चीनी मिलाएं और अच्छे से चलाएं।फिर सभी कटे हुए ड्राई फ्रूट्स को भी इसमें मिला दें।इसके बाद खीर को अच्छे से पकने दें और इसे गाढ़ा होने दें।जब खीर गाढ़ी होने लगे तो गैस बंद कर दें।इसके बाद गार्निंश के लिए कुछ और ड्राई फ्रूट्स इसमें डाल दें. आपकी खीर बनके तैयार है जो की खाने में बहुत ही लजीज है हमारे हिन्दू परम्परा में खीर को ंभूत शुभ मन जाता है खीर हर शुभ काम में बनाई जाती है या घर पर कोई मेहमान आये हो उनके भी लिए यह खीर बनाई जा सकती है मेहमानो को हमारे बताये गए नारियल के खीर की रेसिपी फॉलो करके क बार जरूर खिलाये।