HTML tutorial

‘मेगा ब्लॉकबस्टर’ न फिल्म और न सीरीज, सामने आया कपिल शर्मा और दीपिका पादुकोण के प्रोजेक्ट का सच

‘मेगा ब्लॉकबस्टर’ न फिल्म और न सीरीज, सामने आया कपिल शर्मा और दीपिका पादुकोण के प्रोजेक्ट का सच

क्या है मेगा ब्लॉकबस्टर
मेगा ब्लॉकबस्टर का पोस्टर शेयर करने के बाद मानों होड़ सी लग गई. साउथ के सुपरस्टार्स रश्मिका मंदाना, कार्थी और तृषा कृष्णन भी इसमें नजर आने वाले हैं. इतने सारे सेलेब्स और क्रिकेटर्स के साथ में पोस्ट आने से यूजर्स थोड़ा कनफ्यूज हैं कि ये कौन सी फिल्म है जिसमें ये सब साथ में दिखने वाले हैं. ऐसे में सौरभ गांगुली से एक गड़बड़ हो गई.
सौरभ गांगुली ने की गड़बड़
बता दें कि अच्छे खासे प्लान की सौरभ गांगुली ने पोल खोल दी. दरअसल ये बहुत बड़ा कैंपेन था जो एक ऑनलाइन कंपनी शुरू करने वाली थी. उनकी पीआर कंपनी ने सौरभ गांगुली के साथ पोस्ट के साथ शेयर किया जाने वाला कंटेट शेयर किया था पर सौरभ गांगुली पोस्ट के साथ वो कंटेट भी शेयर कर दिया जिसे लिखने से मना किया गया था.

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने जैसे ही ‘मेगा ब्लॉकबस्टर’ का पोस्टर शेयर किया सारे फैंस में खलबली मच गई. लोगों को लगा की एक और फिल्म में शायद कपिल नजर आएंगे. दीपिका पादुकोण ने जब सेम पोस्टर शेयर किया तो कुछ लोगों की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा कि कपिल का कई सालों पुराना सपना जो हकीकत में बदलने वाला था. फिर इसी सीरीज में सौरभ गांगुली और रोहित शर्मा ने भी पोस्टर शेयर कर दिया फिर क्या लोग कन्फ्यूज हो गए कि आखिर ये है क्या?

Meesho की प्रमोशन
मल्टीस्टारर ‘मेगा ब्लॉकबस्टर’ कोई फिल्म, सीरीज और गाना नहीं है बल्कि Meesho ऐप का प्रमोशनल वीडियो है. सौरभ गांगुली ने मीशो कंपनी से भेजे गए सारे कंटेट को बिना ध्यान से पढ़े पोस्ट कर दिया. इसके अंत में लिखा था कि मीशो का नाम और हैशटैग कहीं न लगाएं. यूजर्स ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया. जब तक पोस्ट एडिट हुई तब तक काफी देर हो चुकी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed