Saturday, June 10, 2023
Homeहेल्थमसालेदार कटहल के कोफ्ते बनाना होगा अब बेहद आसान, जाने इसे बनाने...

मसालेदार कटहल के कोफ्ते बनाना होगा अब बेहद आसान, जाने इसे बनाने की रेसिपी

मसालेदार कटहल के कोफ्ते बनाना होगा अब बेहद आसान, जाने इसे बनाने की रेसिपी, रोज-रोज एक ही चीज खाकर बोर हो गए हो तो कुछ अलग ट्राई करें. अगर आप भी रोज दाल रोटी चावल खाकर बोर हो गए हैं तो आज आपको बताते हैं स्वाद में लाजवाब कटहल के कोफ्ते के बारें में। कटहल की सब्जी तो बहुत खाई होगी पर क्या कभी कटहल के कोफ्ते ट्राई किए हैं. कटहल के कोफ्ते बहुत ही स्वाद बनते है.

यह भी पढ़े: अवनीत कौर ने कराया बोल्ड फोटोशूट, नीला टॉप और शॉर्ट्स पहने हुए दिए कातिलाना पोज़, देखे खूबसूरत तस्वीरें

कटहल के कोफ्ते बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

कटहल के कोफ्ते बनाने का आसान तरीका/Kathal Kofta Curry/Jackfruit/Kathal Ki  Sabji/Indian Curry Recipes - YouTube

कोफ्ते के लिए
कटहल- 500 ग्राम (उबला हुआ)
प्याज- दो (बारीक कटे हुए)
हरी मिर्च- चार (बारीक कटी हुई)
अदरक लहसुन का पेस्ट- एक चम्मच
बेसन- दो बड़े चम्मच
नमक- स्वादानुसार
तेल- एक कप

मसालेदार कटहल के कोफ्ते बनाना होगा अब बेहद आसान, जाने इसे बनाने की रेसिपी

यह भी पढ़े: भीषण गर्मी में मनाली जैसी ठंड देगा ये जबरदस्त कूलर, जाने इसकी कीमत और खासियत

कटहल के कोफ्ते बनाने की आसान विधि

Dinner में बनाएं टेस्टी कटहल का कोफ्ता,खाकर कर मज़ा आ जाएगा, जानें रेसिपी -  Bloggistan

आज हम आपको कटहल के कोफ्ते बनाना सिखाते है। कटहल का कोफ्ता बनाने के लिए सबसे पहले कोफ्ते बनाने होंगे। इसके लिए सबसे पहले कटहल के सारे बीज निकाल लें। बीज निकालने के बाद इसे चम्मच से अच्छे से मैश कर लें। इसके बाद एक बड़े बर्तन में कटहल, प्याज, मिर्च, बेसन, अदरक-लहसुन का पेस्ट और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर पेस्ट तैयार कर लें। अब तैयार पेस्ट से छोटे-छोटे कोफ्ते बनाकर तेल गर्म करके सुनहरा होने तक तल लें। कोफ्तों को तलकर अलग प्लेग में रख लें। अब हम ग्रेवी तैयार करेंगे। जब अच्छे से ग्रेवी तैयार हो जाती है।

एक बार ऐसे कोफ्ते बनायें कि मुँह से स्वाद उतर न पाए | Lauki Kofta Recipe  |Ghiya ke Kofte - YouTube

इसके लिए आपको कुछ सामग्री जैसे टमाटर, हरी मिर्च, अदरक और लहसुन को पीस लें। अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें और इसमें जीरा भूनें। इसके बाद इसमें टमाटर का पेस्ट डालकर कुछ देर तक पकने दें। थोड़ी देर बाद हल्दी, गरम मसाला, लाल मिर्च और धनिया पाउडर डालें और 3-4 मिनट तक अच्छे से मसाला भूनें। जब मसाला अच्छे से भुन जाए तो उसमें आवश्यकतानुसार पानी डालें और जब एक उबाल आने पर इसमें कोफ्ते डाल दें। इसके बाद इसे 2-3 मिनट तक ढककर पका लें। अब इसे धनिये की पत्ती से सजां लें। अब आपका मसालेदार जबरदस्त कटहल कोफ्ता तैयार है। अब इसे खाकर इसका मजा ले।

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group