Maruti Ertiga आ रही Luxury लुक में सबके होश उड़ाने, लल्लनटॉप फीचर्स और दमदार इंजन से Bolero का करेंगी सूपड़ा साफ़। भारत की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति-सुजुकी ने लोकप्रिय MPV अर्टिगा की नई जनरेशन को लांच करने जा रही है। Maruti Ertiga अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग एमपीवी में से एक है। आपको बता दें कि आधिकारिक रूप से यह 2023 मॉडल होने वाला है। इसमें नए स्मार्ट फीचर्स मिलने की संभावना हो सकती है।
मारुति सुजुकी अर्टिगा एमपीवी का बेहतरीन लुक
नई मारुति सुजुकी Ertiga MPV को ग्रिल, फ्रंट बंपर, व्हील कवर और डिज़ाइन में नया रूप देखने को मिल जाता है। Maruti सुजुकी Ertiga mpv में 360 डिग्री सराउंडेड व्यू कैमरा और 9 इंच का टच स्क्रीन मल्टीमीडिया डिस्प्ले दिया जा सकता है। मारुती Ertiga एमपीवी कार के अंदर झांकने पर भी एक फ्रेश फील मिलता है। मारुती अर्टिगा कार के केबिन में डैशबोर्ड पर नए मेटैलिक टीक फॉक्स वुड ट्रिम और ज्यादा प्रीमियम सीटें जैसी खूबिया देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़िए – Hero Splendor सुपर लुक से युवाओ के दिलो पर करेंगी राज, धुआँधार फीचर्स और लाजवाब माइलेज से Platina की बजायेंगी बैंड
मारुति सुजुकी अर्टिगा एमपीवी के धमाकेदार फीचर्स

फीचर्स की बात की जाये तो Maruti Suzuki Ertiga mpv में 7 इंच का फुल एचडी टच स्क्रीन सिस्टम के साथ ही Android Auto और Apple Carplay का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही Maruti सुजुकी Ertiga में क्रूज कंट्रोल,प्रीमियम ड्यूल टोन इंटीरियर, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, गियर शिफ्ट इंडीकेटर, फ्रंट एसी, पावर विंडो जैसे धमाकेदार फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।
मारुति सुजुकी अर्टिगा एमपीवी के एडवांस सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाये तो Maruti Suzuki Ertiga में Bluetooth कनेक्टिविटी,टोटल सीएनजी मोड टाइम, रिमोट की-लैस एंट्री, चार स्पीकर, Music System, ABS ,EBD, ब्रेक असिस्ट, इंजन इमोबिलाइजर, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकर सीट, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते है।
ये भी पढ़िए – 90 दशक की सबसे चर्चित Honda की नई CD100 की नए डैशिंग लुक में हो रही वापसी, धुआँधार रफ़्तार और तगड़े फीचर्स से RX100…

मारुति सुजुकी अर्टिगा एमपीवी का पॉवरफुल इंजन
इंजन की बात की जाये तो मारुति सुजुकी अर्टिगा एमपीवी में दमदार इंजन देखने को मिल सकता है। मारुति सुजुकी Ertiga में 1.5 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 101 एचपी की मैक्सिमम पावर और 136 न्यूटन मीटर का पीक-टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। Maruti Ertiga एमपीवी में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स का सपोेर्ट देखा जा सकता है।