Maruti EECO आ रही रापचिक लुक में ऑटोसेक्टर में तहलका मचाने, कमाल के फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ Innova का करेंगी काम तमाम। Maruti Suzuki अपनी नई वैन Maruti EECO को नए अवतार में लांच करने की तैयारी कर रही है। ये देश की सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार ब्रांड है। Maruti EECO में अपडेटेड फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन और जबरदस्त माइलेज देखने को मिल सकता है।
मारुति सुजुकी ईको में बेहतरीन लुक देखने को मिलेगा
Maruti EECO कार में कई कॉस्मेटिक अपग्रेड देखने को मिल सकते है। Maruti EECO में नए हेडलैम्प्स के साथ-साथ टेललैंप, लाइटिंग में भी कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं। इसके अलावा Maruti EECO कार को नए बॉडी पैनल के साथ दोनों तरफ नए रीमास्टर्ड बंपर भी देखने को मिलेंगे।
ये भी पढ़िए – Innova की बत्ती बुझाने आ रही Kia की नई Carens 7 सीटर, तगड़े फीचर्स और Luxury लुक के साथ दमदार इंजन से मार्केट में…
मारुति सुजुकी ईको के जबरदस्त फीचर्स की जानकारी

फीचर्स की बात की जाये तो Maruti EECO में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, केबिन एयर फिल्टर, नया स्टीयरिंग व्हील, एसी रोटरी कंट्रोल के अलावा Maruti EECO में नई बैटरी सेवर फंक्सन के साथ में ड्राइवर-फोकस्ड कंट्रोल सिस्टम औऱ ग्लिस्टेनिंग ग्रे, केबिन एयर फिल्टर, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट जैसे अपडेटेड फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।
मारुति सुजुकी ईको के एडवांस सेफ्टी फीचर्स की डिटेल्स
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाये तो Maruti Suzuki EECO में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर, इल्यूमिनेटेड हैजर्ड लाइट्स के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग्स, इंजन इम्मोबिलाइजर, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते है।
मारुति सुजुकी ईको का पॉवरफुल इंजन
पावरफुल इंजन की बात की जाये तो मारुति सुजुकी EECO में 1.2 लीटर का के सीरीज ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 89 BHP का पावर और 113 NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा Maruti सुजुकी Eeco के इस इंजन में मैनुअल गियर बॉक्स का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
मारुति सुजुकी ईको का दमदार माइलेज
इंजन की बात की जाये तो Maruti सुजुकी Eeco में पेट्रोल वर्जन पिछले मॉडल के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा माइलेज देगा। Maruti EECO के पेट्रोल मोड में यह कार 19.71 kmpl तक का माइलेज देती है। जबकि सीएनजी वर्जन 26.78 km/kg का माइलेज देने में सक्षम है।
मारुति सुजुकी ईको के स्टाइलिश कलर

कलर की बात की जाये तो मारुती सुजुकी EECO कार को 5 रंगों में पेश किया गया है। मारुती सुजुकी Eeco में सॉलिड व्हाइट मेटैलिक, सिल्की सिल्वर, पर्ल, मिडनाइट ब्लैक, मैटेलिक, ग्लोइंग ग्रे और मैटेलिक ब्रिस्क ब्लू जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते है।
मारुति सुजुकी ईको की कीमत
कीमत की बात की जाये तो Maruti eeco में नया ईको टूर ऑफर पर सबसे सस्ता मॉडल है। Tour V 5-सीटर स्टैंडर्ड की एक्स-शोरूम कीमत 5,10,200 रुपये है। Maruti EECO 5-सीटर के एसी वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5,49,200 रुपये है। Maruti Suzuki Eeco के CNG ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 6,23,200 रुपये से शुरू होती है। जबकि, Maruti EECO के कार्गो एसी सीएनजी की एक्स-शोरूमकीमत 6,65,200 रुपये है। Maruti eeco के एम्बुलेंस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8,13,200 रुपये रखी जा सकती है।