Maruti की बोलती बंद कर देगी Toyota की ताबड़तोड़ कार, जबरदस्त फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

आइये जानते है टोयोटा ने भारत में रुमियन एमपीवी को लॉन्च कर दिया है, इसे 10.29 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लाया गया है जो टॉप वैरिएंट के लिए 13.68 लाख रुपये तक जाती है। टोयोटा रुमियन की बुकिंग 11,000 रुपये की अग्रिम राशि के साथ शुरू हो चुकी है।वहीं, माइलेज की बात करें तो टोयोटा रूमियन के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 20.51 kmpl तक और सीएनजी वेरिएंट की माइलेज 26.11km/kg तक है। रूमियम के साथ 3 साल या 1,00,000 km की स्टैंडर्ड वॉरंटी ऑफर की जा रही है।

यह भी पढ़े – सड़को पर आग लगा रही है Maruti की 26kmpl माइलेज की धाकड़ कार, शानदार इंजन के साथ रापचिक फीचर्स, देखे कीमत

Toyota rumion

maruti के होश उड़ाने मार्केट में आ गई है toyota की धांसू कार, देखे दमदार फीचर्स के साथ कीमत टोयोटा रुमियन, मारुति सुजुकी अर्टिगा आधारित एक एमपीवी है, जिसे कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ लाया गया है। यह टोयोटा की चौथी रिबैज मॉडल है। रुमियन एमपीवी सीएनजी के विकल्प में भी उपलब्ध है, इसकी कीमत 11।24 लाख रुपये से शुरू होती है।

Toyota rumion का मुकाबला

Toyota rumion में तीन ट्रिम स्तर – एस, जी व वी – में उपलब्ध कराया गया है, इसके जी ट्रिम को छोड़कर अन्य ट्रिम में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। वहीं फैक्ट्री फिटेड सीएनजी सिर्फ बेस एस ट्रिम में उपलब्ध है।अर्टिगा के मुकाबले टोयोटा रुमियन बहुत ही कम ट्रिम विकल्प में उपलब्ध है जिस वजह से इसकी शुरूआती कीमत भी अधिक है। लुक की बात करें तो इसके बम्पर पर नया फोग लैंप हाउसिंग, तथा नया इनोवा-जैसा ग्रिल दिया गया है।

Toyota rumion के जबरदस्त फीचर्स

Toyota rumion में डुअल टोन अलॉय व्हील्स भी मिलता है जो इसे अलग लुक देता है, इसके अलावा आगे व पीछे को अर्टिगा जैसा ही रखा गया है। इसका इंटीरियर भी मिलता जुलता है, इसमें ब्लैक व बेज डुअल टोन डैशबोर्ड दिया गया है जो फौक्स वुड इन्सर्ट के साथ आता है। टोयोटा रुमियन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले, ऑटोमेटिक एसी, डिजिटल एमआईडी के साथ एनालोग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार तकनीक आदि दिया गया है।वहीं, माइलेज की बात करें तो टोयोटा रूमियन के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 20.51 kmpl तक और सीएनजी वेरिएंट की माइलेज 26.11km/kg तक है। रूमियम के साथ 3 साल या 1,00,000 km की स्टैंडर्ड वॉरंटी ऑफर की जा रही है।वहीं, माइलेज की बात करें तो टोयोटा रूमियन के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 20.51 kmpl तक और सीएनजी वेरिएंट की माइलेज 26.11km/kg तक है। रूमियम के साथ 3 साल या 1,00,000 km की स्टैंडर्ड वॉरंटी ऑफर की जा रही है।

Toyota rumion दमदार इंजन

Toyota rumion में मारुति का 1.5-लीटर, पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 103 एचपी का पॉवर व 137 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसे 5-स्पीड मैन्युअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्प के साथ लाया जाएगा। टोयोटा रुमियन को फैक्ट्री फिटेड सीएनजी के साथ भी उपलब्ध कराया जाएगा, यह इंजन सीएनजी मोड में 88 एचपी का पॉवर व 121.5 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। पेट्रोल वर्जन 20.51 किमी/लीटर तथा सीएनजी 26.11 किमी/किग्रा का माइलेज प्रदान करता है यह एमपीवी 5 स्पीड मैनुअल या 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। रूमियन सीएनजी ऑप्शन में भी है।

यह भी पढ़े – Motorola ने मचाया तहलका किया अपना धाकड़ स्मार्टफोन और भी सस्ता, झक्कास कैमरा क्वालिटी के साथ ताबड़तोड़ बैटरी, देखे कीमत

Toyota rumion की कीमत

maruti के होश उड़ाने मार्केट में आ गई है toyota की धांसू कार, देखे दमदार फीचर्स के साथ कीमत आइये जानते है Toyota rumion के कीमत के बारे में की इसकी कीमत कितनी रखी गई है इसे 10.29 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लाया गया है जो टॉप वैरिएंट के लिए 13.68 लाख रुपये तक जाती है।वहीं, माइलेज की बात करें तो टोयोटा रूमियन के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 20.51 kmpl तक और सीएनजी वेरिएंट की माइलेज 26.11km/kg तक है। रूमियम के साथ 3 साल या 1,00,000 km की स्टैंडर्ड वॉरंटी ऑफर की जा रही है।

You may have missed