मार्केट में धड़ाधड़ बिक रहा TVS का यह धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देगा 145km की रेंज, जाने फीचर्स और कीमत

TVS iQube Electric Scooter: मार्केट में धड़ाधड़ बिक रहा TVS का यह धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देगा 145km की रेंज, जाने फीचर्स और कीमत. देश में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। जिससे इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने में लोग काफी दिसचस्पी दिखा रहे है। इस समय इलेक्ट्रिक के स्कूटर्स बहुत ही ज्यादा बिक रहे हैं। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लोग ओला TVS iQube कम्पनी के स्कूटर काफी तेज़ी से बिक रहे है। बता दे की पिछले महीने TVS ने 7,791 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेचे हैं। आज हम बात कर रहे है TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में, आइये जानते है उसकी कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल। …
TVS iQube Electric Scooter के वेरिएंट

फेमस दोपहिया वाहन निर्माता कम्पनी tvs ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 वेरिएंट के साथ बाजार में पेश कर दिया है जोकि हैं TVS iQube, TVS iQube S, TVS iQube ST। पहले दो वेरिएंट की कीमत की बात करें तो यह की कीमत 1.31 लाख रुपये से 1.46 लाख रुपये तक है। वहीं बात करें तीसरे सबसे पॉवरफ़ुल वेरिएंट का लांच होना बाकि है। TVS iQube ST फुल चार्ज में 145 किलोमीटर तक रियल वर्ल्ड रेंज प्रदान करता है। आइये जानते है इसकी बैटरी और स्पीड के बारे में जानकारी
यह भी पढ़े: OLA ने चली शातिर चाल, ला रही सिंगल चार्ज में 350 किमी चलने वाली Electric बाइक, जाने इसकी खासियत
TVS iQube Electric Scooter की टॉप स्पीड

TVS iQube Electric Scooter की टॉप स्पीड की बात करें यह स्कूटर आपको 82 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ आता है एवं स्कूटर की बैटरी को 0% से 80% चार्ज होने के लिए 4 घंटे का समय लगता है। यह स्कूटर जीरो से 40 की स्पीड पकड़ने में 4.2 सेकंड का समय लगाता है। आइये जानते है इसका डिज़ाइन के बारे में जानकारी।
मार्केट में धड़ाधड़ बिक रहा TVS का यह धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देगा 145km की रेंज, जाने फीचर्स और कीमत
TVS iQube Electric Scooter की आकर्षक डिज़ाइन
iQube का ओवरऑल डिजाइन की बात करे तो इसकी डिज़ाइन काफी जबरदस्त है। आपको इस धाकड़ स्कूटर में कुछ फ्यूचरिस्टिक अपील भी देखने को मिलती है। इसमें आपको हैंडलबार काउल पर यू-आकार के LED DRL के साथ स्लीक हेडलैंप और टेललैंप भी देखने को मिलता है। इसमें बड़ी सीट और बड़े फुटबोर्ड के साथ सामान रखने के लिए हुक मिलता है।
यह भी पढ़े: शानदार फीचर्स और जानदार लुक के साथ Hero की यह स्पोर्ट बाइक करेगी एंट्री, जाने माइलेज और कीमत
TVS iQube Electric Scooter के लाजवाब फीचर्स

TVS iQube Electric Scooter में मिलने वाले आकर्षक फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जिसके माध्यम आप संगीत सुन सकते हो साथ ही इसको शुरू या बंद भी कर सकते हो। साथ ही इसमें आपको 45 कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं, जिसमें Alexa integration, रिमोट व्हीकल इमोबिलाइजेशन के साथ-साथ रिमोट अनलॉकिंग शामिल है। इसमें आपको 32 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज मिलती है, जिसके साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मौजूद है। जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को और भी ज्यादा बेहतर बनाता है।