HTML tutorial

मैडम सर पर टीवी एक्ट्रेस गुल्की जोशी और शिल्पा शिंदे के बीच कैट फाइट

मैडम सर पर टीवी एक्ट्रेस गुल्की जोशी और शिल्पा शिंदे के बीच कैट फाइट, टीवी सीरियल ‘मैडम सर’ (Maddam Sir) में हसीना मल‍िक (Haseena Malik) का क‍िरदार न‍िभाने वाली एक्‍ट्रेस गुल्की जोशी (Gulki Joshi) पिछले तीन सालों से लीड क‍िरदार न‍िभा रही हैं. हाल ही में इस शो में एक्‍ट्रेस श‍िल्‍पा श‍िंदे (Shilpa shinde) की स्‍पेशल एंट्री हुई. यूं तो श‍िल्‍पा इस शो में गुल्की की करीबी दोस्‍त बनकर पहुंची थीं, लेकिन शो की इस स्‍पेशल एंट्री के बाद अब श‍िल्‍पा और गुल्की में जबरदस्‍त जुबानी जंग छ‍िड़ गई है. जहां दो द‍िन पहले गुल्की जोशी ने श‍िल्‍पा श‍िंदे को ’15 म‍िनट फेम’ कहा था, वहीं अब श‍िल्‍पा श‍िंदे ने वीड‍ियो बना कर गुल्की को ‘बोडम औरत’ कह द‍िया है.

एक बार फिर टिनसेल टाउन में दो एक्ट्रेसेस के बीच कैट फाइट शुरू हो गई है. दोनों एक-दूसरे को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.इस बार ये फाइट शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) और गुल्की जोशी (Gulki Joshi) के बीच है. दरअसल, हुआ यूं कि शिल्पा शिंदे ने ‘मैडम सर’ (Maddam Sir) में कैमियो किया. कुछ दिनों के बाद उनकी शूटिंग को तय समय से पहले ही बंद कर दिया गया, इससे शिल्पा काफी नाराज हुईं. उन्होंने बयान दिया कि शो बंद होने वाला है. साथ ही शो की स्टार कास्ट के बारे में कहा कि एक कारखाने की तरह काम हो रहा है और स्टार कास्ट इंट्रेस्टेड नहीं हैं.

यह भी पढ़े :पीडीपी लीडर महबूबा मुफ्ती को संसद भवन के नजदीक से पुलिस ने हिरासत में लिया, दिल्ली में कर रहीं थी प्रोटेस्ट

शिल्पा शिंदे-गुल्की जोशी की कैट फाइट

मैडम सर पर टीवी एक्ट्रेस गुल्की जोशी और शिल्पा शिंदे के बीच कैट फाइट

सिर्फ शो ही नहीं, बल्कि शिल्पा शिंदे ने लीड रोल प्ले कर रहीं गुल्की जोशी के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि जब से गुल्की को पता चला है कि ‘मैडम सर’ ऑफ एयर हो रहा है, तब से वह काम करने में इंट्रेस्टेड नहीं लग रही हैं. अब ईटाइम्स के मुताबिक, गुल्की ने शिल्पा की इन बातों का जवाब दिया है. गुल्की ने कहा, “मुझे नहीं लगता है कि ये एक पर्सनल अटैक है. यह किया गया ताकि वह लाइमलाइट में बनी रहें और हर कोई उनके बारे में बात करे. ये कमेंट्स हमें अफेक्ट नहीं करता है.”

व‍िवाद की शुरुआत यहाँ से हुई

मैडम सर पर टीवी एक्ट्रेस गुल्की जोशी और शिल्पा शिंदे के बीच कैट फाइट

दरअसल हाल ही में श‍िल्‍पा श‍िंदे इस शो में नैना माथुर के छोटे से रोल में आई थीं. श‍िल्‍पा ने कहा था कि उन्‍हें इस शो के लिए 10 से 15 द‍िन का शूट करना था, लेकिन कुछ द‍िन की शूटिंग के बाद ही उन्‍हें ब्रेक लेने के ल‍िए कह दिया गया. श‍िल्‍पा ने ये भी कहा कि सेट पर उन्‍हें पता चला कि जल्‍द ही ये शो बंद होने जा रहा है और इसका सेकंड सीजन आएगा. एक्‍ट्रेस ने कहा कि अगर उन्‍हें पता होता कि उन्‍हें ऐसे ब्रेक लेना पड़ेगा तो वह ये ऑफर कभी लेती ही नहीं.

शिल्पा ने मंथली सैलरी को लेकर गुल्की को दिखाया था नीचा

मैडम सर पर टीवी एक्ट्रेस गुल्की जोशी और शिल्पा शिंदे के बीच कैट फाइट

बता दें कि शिल्पा शिंदे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर गुल्की जोशी के मंथली सैलरी पर भी सवाल किया था. उन्होंने कहा था कि जितनी उनकी मंथली सैलरी है, उतनी शिल्पा की प्रति दिन की फीस है, इसलिए शायद उन्हें जलन हो रही है. यही नहीं, शिल्पा इस बात पर भी भड़क गई थी कि गुल्की ने ये कहा था कि कुछ लोग नेगेटिविटी फैला रहे हैं. इस पर शिल्पा ने कहा था कि उन्हें पता नहीं कि सीनियर से कैसे बात की जाती है.शिल्पा शिंदे ने अपने वीडियो में आगे कहा- मैं तुम लोगों के शो में आती क्या। तुम लोगों को तो खुश होना चाहिए कि कोई अच्छी चीज हो रही है। तुम लोगों को क्या पता फैंस क्या होते हैं। तुम लोगों को आए हुए अभी जुम्मा-जुम्मा 4 दिन हुए हैं। ये बॉडम औरत हैं। लगता है इन दोनों औरतों को पता चल गया है कि इनकी फीस जो महीनेभर की है, वो मेरी एक दिन की है

यह भी पढ़े :Bread Egg Upma: ब्रेड एग उपमा खाने का स्वाद बड़ा दे, एक बार खाते ही और मांगने लग जाये, ट्राय करे सिंपल रेसिपी

श‍िल्‍पा पर गुल्‍की ने दिया करारा जवाब

मैडम सर पर टीवी एक्ट्रेस गुल्की जोशी और शिल्पा शिंदे के बीच कैट फाइट

श‍िल्‍पा की इन्‍हीं बातों पर जवाब देते हुए गुल्‍की ने कहा कि ये दर्शक तय करेंगे कि कौन लायक है और कौन नहीं. साथ ही दुनिया में 2 तरह के लोग होते हैं, सकारात्‍मक और नकारात्‍मक और कौन नकारात्‍मकता पर चलता है ये तो दुनिया को पता ही है. एक्‍ट्रेस ने आगे ये भी कहा कि अगर दर्शक इस सीरियल को पसंद नहीं करते तो ये 3 सालों तक नहीं चलता. उन्‍होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस 15 म‍िनट की प्रस‍िद्धी को अब हमेशा के लिए शांत हो जाना चाहिए.’