Sunday, May 28, 2023
Homeबिज़नेसमहीने में एक बार निवेश करें 12500 रूपए और बदले में पाए...

महीने में एक बार निवेश करें 12500 रूपए और बदले में पाए 1 करोड़ से ज्यादा का फंड

महीने में एक बार निवेश करें 12500 रूपए और बदले में पाए 1 करोड़ से ज्यादा का फंड, अगर आप भी अपना पैसा कम निवेश करके ज्यादा कमाना चाहते है तो यह आप के लिए सबसे बेस्ट तारिका है। अगर आप स्माल सेविंग्स स्कीम से बचत करने की सोच रहे हैं तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। पीपीएफ एक लंबे समय-अवधि का सेविंग स्कीम है। पीपीएफ की मैच्योरिटी पीरियड 15 साल की होने के चलते यह लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देता है। पीपीएफ में निवेश करने के बहुत सारे फायदे तो हैं। आप इससे अच्छा पैसा सेव कर सकते है।

यह भी पढ़े: राजगढ़ के किसानों के लिए ककड़ी की खेती बनी वरदान, सालाना होती है इतनी कमाई

ब्याज में नहीं हुआ बदलाव

Make Your Business Idea A Reality By Following A Few Simple Steps

पीपीएफ आप के लिए एक बेहद फायदेमंद स्किम है। पीपीएफ पर मिलने वाली ब्याज दर को केन्द्र सरकार द्वारा हर तिमाही रेगूलेट किया जाता है. गौरतलब हो कि केन्द्र सरकार द्वारा पीपीएफ की ब्याज दर में इस तिमाही यानी 1 अप्रेल 2023 को कोई बदलाव नहीं किया है। इसलिए ग्राहकों कों इस तिमाही भी छोटी बचत योजना पर 7.1 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी. पीपीएफ एक बहुत जबरदस्त इन्वेस्टमेंट है जहां आप कम पैसा इन्वेस्ट करके ज्यादा पैसा कमा सकते है.

महीने में एक बार निवेश करें 12500 रूपए और बदले में पाए 1 करोड़ से ज्यादा का फंड

NRI लोग इस PPF में निवेश नहीं कर सकते है

Got an Awesome New Business Idea? Here's What to Do Next. | Entrepreneur

इस स्किम के कुछ रूल्स होते है है. इस स्कीम में आप अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक ही निवेश कर सकते हैं, वहीं इसमे निवेश करने के लिए सरकार आपको दो ऑप्शन देती है आप चाहें तो हर महीने निवेश कर सकते हैं या फिर सारा पैसा एकमुशत भी जमा कर सकते हैं. नियमों के अनुसार इस स्कीम में सिर्फ भारतीय नागरिक ही निवेश कर सकते हैं किसी एनआरआई को इसमें निवेश करने की इजाजत सरकार नही देती है. इस स्किम में NRI के निवेश करने पर पाबंदी लगाई गई है.

महीने में एक बार निवेश करें 12500 रूपए और बदले में पाए 1 करोड़ से ज्यादा का फंड

यह भी पढ़े: मुंबई इंडियंस टीम को लगा बड़ा झटका, टीम का तेज गेंदबाज चोट खाकर हुआ टीम से बाहर

क्या है करोड़पति बनने का फार्मूला

Ways to Generate Business Ideas - IED - Project Updates

यह एक बहुत अच्छा तरीका है आमिर बनने का. अगर आप 25 सालों तक हर महीने 12500 रुपए का निवेश करते हैं तो आप करोड़पति बन सकते है। ऐसे निवेश करने पर आप एक साल में कुल 1.50 लाख रुपए निवेश करेंगे। यानि कि 25 साल में आप 37,50,000 रुपए निवेश करेंगे. जिस पर 7.1 प्रतिशत के दर से 65,58,015 रुपये ब्याज बनेगा. यानि 25 साल बाद आपके पास 1.03 करोड़ रुपए का फंड होगा. इस स्किम के लिए थोड़ा धैर्य रखना होता है जिसके बाद आपको बहुत सारा पैसा रिटर्न मिलता है.

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group