मध्य प्रदेश के सबसे बड़े किराना बाजार सियागंज में भीषण आग , करोड़ों का नुकसान, 8 घंटे बाद बुझी आग

मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) स्थित सबसे बड़े किराना बाजार कहे जाने वाले सियागंज थोक बाजार में कल भीषण आग लग गई। दुकान में आग लगने की वजह से आस-पास की दुकानें भी इस आग की चपेट में आ गईं. वहीं, आग लगने से दुकानों में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो चुका है। कारोबारियों को करोड़ों का नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बताया जा रहा है की बुधवार देर रात अचानक यह आग सियागंज में एक कीटनाशक दुकान में लगी थी. दुकान में कीटनाशक और केमिकल के होने की वजह से आग ने भयंकर रूप ले लिया था. इस आग ने आस-पास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिसकी वजह से यह सभी दुकानें जलकर खाक हो गईं. फिलहाल आग लगने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि कुल 3 दुकानों में लगी आग से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है.
यह भी पढ़ें :एक्ट्रेस सना खान के घर गूंजी किलकारियां, बेटे को दिया जन्म , पोस्ट कर दी फैंस को जानकारी
कीटनाशक दुकान में लगी आग

प्रदेश के सबसे बड़े थोक किराना बाजार सियागंज में एक कीटनाशक दुकान में आग लग गई। जिसने आस पास की दुकानों को चपेट में ले लिया और आग ने भीषण रूप ले लिया बुधवार देर रात लगी आग में करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ है। दुकानों में किराना, घी, तेल आदी होने के कारण आग पर काबू पाने में परेशानी आई। आठ घंटे तक आग को बुझाने के प्रयास चलते रहे। सियागंज में आग से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कारोबारी भी पहुंच गए।
यह भी पढ़े :इन सिंपल और लाइट वेट इयररिंग्स को आप पहन सकती है रोजाना , देखिये बेस्ट daily wear इयररिंग्स डिजाइन
8 घंटे की कड़ी मशक्क़त के बाद बुझी आग

दमकल विभाग के मुताबिक आग करीब ढाई बजे लगी थी। बताते हैं सबसे पहले गौतमपुरावाले की दुकान से धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा था। इस दुकान में केमिकल बताया जा रहा है। रात में ही दुकान संचालक और फायर ब्रिगेड को खबर की लेकिन ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग की लपटे दूर तक दिखने लगी। थोड़ी ही देर में ईश्वरदास भाईचंद (किराना दुकान) और फूलचंद (चाय व घी की दुकान) की दुकान को भी चपेट में ले लिया। फायरकर्मियों को दुकानों के शटर तोड़कर आग बुझानी पड़ी। करीब चार लाख लीटर पानी और फोम डाला गया।

वहीं, आग लगने की वजह अभी तक साफ पता नहीं चल पाई है, हालांकि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है. वहीं, सुबह 3 से 4 बजे के बीच आग लगने की बात कही जा रही है. इस आग में किराना दुकान का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका है. इसके अलावा दो अन्य दुकानों में रखा कुछ सामान भी आग की वजह से जल गया है.