खेत की जमीन से निकली पीतल की बड़ी कड़ाही: अंदर से कुछ इस तरह निकला

एक दिलचस्प मामला :
धमतरी। एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जो पुरानी यादों को ताजा कर देता है, जिसमें हाथ का जिक्र था, जो कीमती सामान से भरा बताया गया था। ज्ञात हो कि मंगलवार को मगरलोड करेली बड़ी क्षेत्र के ग्राम नवागांव बुडेनी के ग्राम छवीराम निषाद के खेत में करीब 25 किलो का एक बड़ा पीतल का घड़ा मिला है.
यह मामला तंत्र मंत्र का मामला भी बताया जा रहा है :
गांव वालों ने उसे देखा तो हाथ की बात सामने आने लगी और तरह-तरह की बातें होने लगीं. हालांकि जब पुलिस ने कहा कि यह मामला तंत्र मंत्र का मामला भी बताया जा रहा है तो यह भी चर्चा हुई कि इतना बड़ा घड़ा खेत में कहां से आया. इसे यहाँ कौन और किस उद्देश्य से लाया था और क्या उसने इसे निकाल कर यहाँ छोड़ दिया? हालांकि इस बात को लेकर गांव में सनसनी फैल गई है.
चौकी प्रभारी संतोष सिंह ने बताया :
.इस संबंध में चौकी प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि खेत में पीतल का एक घड़ा मिला है, जिसके अंदर नारियल सहित कुछ खोल मिले हैं. मामले की जांच की जा रही है। K पर पहुँचकर उसने अंदर देखा तो उसमें नारियल और कौड़ी के अलावा कुछ नहीं था।