Sunday, June 11, 2023
Homeबिज़नेसएलआईसी में निवेश कर पाए 10 गुना ज्यादा मुआफा, जाने एलआईसी के...

एलआईसी में निवेश कर पाए 10 गुना ज्यादा मुआफा, जाने एलआईसी के प्लान्स

एलआईसी में निवेश कर पाए 10 गुना ज्यादा मुआफा, जाने एलआईसी के प्लान्स, यह एक ऐसी योजना है जिसके जरिये आप अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते है. ऐसे में परिवार का आर्थिक भविष्य सुरक्षित करने के लिए उचित जगह पर निवेश करना जरूरी हो जाता है. आज हम आपको सरकार की एक ऐसी ही योजना के बारे में बताने जा रहे हैं. सरकार की ओर से यह योजना जीवन बीमा निगम यानी LIC चला रही है. जिसमें पैसा इन्वेस्ट करने पर आपको 10 गुना ज्यादा रिटर्न मिलता है. इस योजना में निवेश करके आप अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते है.

यह भी पढ़े: नोएडा में केसर की खेती कर कमा रहा एक इंजिनियर लाखो का मुआफा, जाने खेती का सही तरीका

एलआईसी धन वर्षा प्लान

LIC की इस पॉलिसी में लगाएं पैसा, एक का वापस मिलेगा 10 गुना, इतने सालों में  10 लाख बनेंगे 1 करोड़ - Times Bull

यह योजना कई वर्षो से चलती आ रही है. इस योजना के तहत निवेश करके लोग तगड़ा रिटर्न कमा लेते है. इस योजना का नाम एलआईसी धन वर्षा 866 योजना है. यह योजना आपको आर्थिक अनिश्चितताओं से सुरक्षा और बचत दोनों का फायदा देती है. यह योजना व्यक्तिगत, सिंगल प्रीमियम, नॉन पार्टिसिपेटिंग और सिंगल प्रीमियम वाली जीवन बीमा पॉलिसी है. यानी कि इस योजना में केवल एक बार ही प्रीमियम जमा करना पड़ता है.

उसके बाद एक निश्चित समयावधि पर आपको जमा की गई रकम का 10 गुना तक रिटर्न मिल जाता है. एलआईसी धन वर्षा 866 योजना को लेने के बाद अगर किसी वजह से पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को आर्थिक सहायता दे दी जाती है. इस योजना को आप घर लेना चाहते है तो इसे ऑनलाइन नहीं ले सकते बल्कि आप इसे एलआईसी एजेंट के जरिए ही ले सकते है.

एलआईसी में 2 ऑप्शन होते है

Know where your money is invested from lic | LIC में जमा आपके पैसे का क्या  करती है सरकार, कंपनी के पास जमा है 30 लाख करोड़ से ज्यादा की रकम | TV9  Bharatvarsh

एलआईसी योजना में निवेश करने के लिए एक निश्चित उम्र होती है. इस पॉलिसी के मेच्योर होने की अवधि 15 साल है. इस स्कीम में कंस्यूमर को 2 विकल्प दिए जाते हैं. पहला विकल्प जमा किए गए प्रीमियम पर 1.25 गुना रिटर्न देने का होता है. यानी कि अगर आपने एकमुश्त 10 लाख रुपये देकर पॉलिसी ली है तो 15 साल बाद आपको 12 लाख 50 हजार रुपये मिल जाएंगे. इस अवधि में अगर धारक की मौत हो जाती है तो यह धनराशि उसके नॉमिनी को मिल जाएगी. एलआईसी के बहुत से फायदे होते है। इसमें निवेश करके आप आगे के लिए निश्चिंत हो जाते है.

यह भी पढ़े: मोनालिसा ने ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनकर मचाया सोशल मीडिया पर बवाल, देखे खूबसूरत तस्वीरें

एलआईसी का दूसरा विकल्प

LIC Dhan Varsha Plan: एलआईसी की इस स्कीम में मिलेगा 10 गुना रिटर्न, एक बार  भरना होगा प्रीमियम, जानिए क्या हैं नियम - know all details and benefits  about lic dhan varsha

एलआईसी का यह दूसरा ऑप्शन है जिसमे 10 गुना रिस्क कवर मिलता है. यानी कि 10 लाख की पॉलिसी लेने पर आपको 1 करोड़ का रिस्क कवर शुरू हो जाता है. ऐसी स्थिति में बीमा अवधि के दौरान धारक की मौत होने पर परिवार को 1 करोड़ रुपये मिल जाएंगे. खास बात ये है कि आप 3 साल के बच्चे से लेकर 60 साल तक की उम्र तक के लिए यह पॉलिसी ले सकते हैं. इस पॉलिसी से न केवल पैसा सिक्योर हो जाता है बल्कि आप भविष्य में आने वाली किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहते हैं. एलआईसी एक बहुत फायदेमंद योजना है जिसमे निवेश के कई फायदे है.

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group