Sunday, June 11, 2023
HomeTechnologyLava लेकर आया 5G का सबसे सस्ता फ़ोन,11GB रैम के साथ Lava...

Lava लेकर आया 5G का सबसे सस्ता फ़ोन,11GB रैम के साथ Lava Blaze 2 हुआ आज लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत और फीचर्स

Lava लेकर आया 5G का सबसे सस्ता फ़ोन,11GB रैम के साथ Lava Blaze 2 हुआ आज लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत और फीचर्स, भारतीय मार्केट में एंड्राइड फ़ोन के सेगमेंट में Lava ने सबसे कम कीमत के फ़ोन लांच किये थे. जिनको लोगो ने खूब पसंद किया और जमकर बिक्री भी हुई।लावा ने जुलाई 2022 में भारतीय मार्केट में लावा ब्लेज स्मार्टफोन लॉन्च किया था. तब से, ब्रांड ने ब्लेज सीरीज में लावा ब्लेज NXT, लावा ब्लेज प्रो और लावा ब्लेज 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है. अब, ब्रांड ब्लेज लाइनअप के तहत एक नया स्मार्टफोन लेकर आई है.यह फोन पिछले साल लॉन्च हुई लावा ब्लेज का सक्सेर होगा।

Lava ने नए 5G स्मार्टफोन Lava Blaze 2 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। आज 10 अप्रैल 2023 कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा कर दी. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए फोन की लॉचिंग की जानकारी दी है. फोन को अमेजन पर लिस्ट किया गया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि फोन की बिक्री भी अमेजन के जरिए ही होगी.लावा ने भारतीय मार्केट में आज अपना नया फोन Lava Blaze 2 लॉन्च कर दिया है. आइए जानते हैं कि फोन की कीमत क्या है और फोन को आप कहां से खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़े :IPL 2023: KKR के रिंकू सिंह ने जड़े ‘सिक्सर पंच’, जीत की ख़ुशी में शाहरुख़ खान ने पोस्ट किया -झूमे जो रिंकू…

Lava Blaze 2 की कीमत

Lava Blaze 2 को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, जिसमें ग्लास ब्लू, ग्लास ब्लैक और ग्लास ऑरेंज शामिल हैं. फोन को 8,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. फोन की बिक्री 18 अप्रैल को 12:00 बजे से शुरू होगी.

Blaze 2 के फीचर्स

प्रोसेसर : यूनिसोक T616
चार्जिंग : 18W फास्ट चार्जिंग
बैटरी : 5000 mAh
डिस्प्ले : 90Hz 6.5 इंच पंच होल HD+ डिस्प्ले

फोन 11GB रैम ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, जिसमें 6जीबी + 5जीबी शामिल है. फोन में चार्जिंग के लिए टाइप C पोर्ट दिया गया है. फोन में 128जीबी तक का मेमोरी सपोर्ट है. फोन की खास बात यह है कि यह मल्टीटास्किंग को सपोर्ट करता है, और एक स्मूथ एक्सपीरियंस ऑफर करता है. फोन में फेसलॉक और साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी सुविधा है. अमेजन की लिस्टिंग बताती है कि लावा इस फोन को फ्री सर्विस ऑफर कर रहा है. अमेजन की लिस्टिंग में पाया गया है कि अगर फोन खराब होता है तो इस फोन की सर्विस फ्री में घर पर ही किसी भी टाइम कराई जा सकती है.

यह भी पढ़े :साल का पहला ‘हाइब्रिड’ सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगेगा, 100 साल बाद एक ही दिन दिखेंगे 3 तरह के सूर्य ग्रहण ,जानें क्या…

Lava Blaze 2 का कैमरा

फोन 13MP के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. फोन के कैमरा में आपको मल्टीपल कैमरा मोड मिल जाते हैं. कैमरा में कई मोड दिए गए हैं, जिसमें पोर्ट्रेट, नाइट, एआई मोड, प्रो मोड, ब्यूटी, स्लो, मोशन फोटो, ऑडियो नोट, टाइम लपसे, फिल्टर और एचडीआर आदि शामिल हैं.

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group