लहंगे को इन सिल्वर डिजाइन वाले कमरबंद के साथ करे स्टाइल , देखे लेटेस्ट डिजाइन्स

लहंगे को इन सिल्वर डिजाइन वाले कमरबंद के साथ करे स्टाइल , देखे लेटेस्ट डिजाइन्स, जब आप कोई एथेनिक या फिर ट्रेडिशनल ड्रेस पहनते है तो उसके साथ बहुत सारी एक्सेसरीज जैसे -मांग टीका, नेकलेस, नथ, चूड़ा, पायल, हाथबंद और बाजूबंद यह सारी चीजें पहनकर उसे कम्प्लीट करती है। लेकिन इसमें एक और खास चीज़ होती है जो आपकी खूबसूरती में चारचांद लगा देती है वो है कमरबंद। इसको पहनकर आपकी कमर को एक बेहद खास लुक मिलता है। कमरबंद साड़ी और लहंगे पर ज्यादातर पहना जाता है। यह एक प्राचीन ज्वेलरी है। शादियों में भी खासतौर पर पहना जाता है। कमरबंद पुराने समय में सोने और चांदी के हुआ करते थे। कई महिलाये चाँदी के कमरबंद रोज़ाना भी पहना करती थी।

बाजार में महिलाओं के लिए अलग-अलग ज्वेलरी की भरमार है। हर जगह आपको बेहतरीन डिजाइन के साथ एक्सेसरीज देखने को मिल जाएगी। इसमें मांग टीका से लेकर बिछिया तक सभी चीजें शामिल हैं। इनमें से एक ज्वेलरी ऐसी है जिसे शादी में भी दुल्हन को पहनाया जाता है साथ ही इसे कोई भी अपने आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसमें से एक है कमरबंद आजकल इसका ट्रेंड काफी चलन में है। शादीशुदा महिलाएं हो या फिर लड़कियां हर कोई इसे स्टाइल करना पसंद करता है। इसे कमर पर पहनते हैं कई लोग इसे ब्राइडल बेल्ट भी कहते हैं।कमरबंद देखने में काफी खूबसूरत होत है। ये लुक में हमेशा चार चांद लगा देता है। इसे ज्यादातर लड़कियां कमर को आकार देने के लिए पहनना पसंद करती हैं। आज हम आपको इसके कुछ बेहतरीन डिजाइन के बारे में बताएंगे जिसको स्टाइल करके आप भी खूबसूरत नजर आएगी।

यह भी पढ़े :सावन के महीने में अपने हाथो पर लगाए ये खास मेहंदी डिजाइन, देखें सावन स्पेशल मेहंदी के डिजाइंस

स्टोन वर्क कमरबंद

कई सारी महिलाएं होती हैं जिन्हें गोल्ड का काफी शौक होता है। लेकिन इस बार आप स्टोन सिल्वर वर्क वाले कमरबंद को स्टाइल करें। इस तरीके के कमरबंद डिजाइन आपको मार्केट में बहुत कम देखने को मिलेंगे। लेकिन आप इसे ऑनलाइन जाकर खरीद सकती हैं। ये दिखने में बिल्कुल नेकलेस जैसे लगती है। लेकिन होती कमरबंद ही है। इसे आप सिंपल लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं। इसको पहनकर आपके कमर का आकार काफी अच्छा दिखाई देगा। हर कोई आपके लुक की तारीफ करता दिखाई देगा।

कुंदन सिल्वर वर्क कमरबंद

कमरबंद के अलग-अलग डिजाइन आपको मार्केट में देखने को मिल जाएंगे। लेकिन इस बार गोल्डन की जगह आप सिल्वर वर्क कमरबंद (कमरबंद पहनने का सही तरीका) को स्टाइल करें। ये भी लहंगे के साथ काफी अच्छी लगती है। इसकी खास बात ये होती है कि कुंदन वर्क की वजह से ये हैवी और लाइट दोनों तरीके के लहंगे के साथ अच्छी लगती है। इसे आप चाहे तो साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं। इसमें आप कलर वाले कुंदन को भी चूज कर सकती हैं।

यह भी पढ़े :बॉलीवुड ब्यूटीज़ ने जब पहने एक जैसे कपड़े , सेम लुक को कॉपी करने पर हुई हैरान

हैवी वर्क सिल्वर कमरबंद

अगर आपको कुछ ट्रेडिशनल पहनने का मन है तो इसके लिए आप सन डिजाइन वाले हैवी वर्क के कमरबंद (लेटेस्ट डिजाइन कमरबंद डिजाइन) को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के डिजाइन सबसे ज्यादा अच्छे लहंगे पर लगते हैं। अगर आप शादी में कुछ अलग स्टाइल के कमरबंद को पहनना पसंद करेगी तो इसे जरूर ट्राई करें। ये डिजाइन सबसे अलग है और दिखने में काफी खूबसूरत है।

You may have missed