कोई भी फेस्टिवल हो या पार्टी लगाये इस आसान तरीके से ट्रेंडिंग मेंहदी डिजाइन, देखे लेटेस्ट मेंहदी आर्ट

मेहंदी एक ऐसी हर महिला और लड़किया लगाना बेहद ही पसंद करती है पर पर हार्ड डिजाइन की वजह से लगा नहीं पति है तो आज हम आपके लिए लेके आये है बहुत ही सिंपल डिजाइंस की मेहंदी वो जैसे- समय के साथ हर चीज में बदलाव आता है उसी तरह से मेंहदी के डिज़ाइन में भी बदलाव आया हैं। तो अगर आप भी आने वाले त्यौहारों के लिए मेंहदी के अलग तरह के डिज़ाइंस की खोज कर रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ डिज़ाइंस लेकर आए है, जिसमें हाफ हैंड मेंहदी डिज़ाइन से लेकर फुल हैंड डिज़ाइन शामिल हैं। चलिए जानते है मेहँदी की ट्रेंडिंग डिजाइन के बारे में
ब्रेसलेट मेंहदी डिजाइन

ब्रेसलेट मेहंदी डिजाइन को लगाना बहुत ही आसान और सधार है इस स्टाइल को ज्यादातर लड़कियां पसंद करती है। ये मेंहदी की एक नए तरह की स्टाइल है, जो आजकल काफी पसंद की जाती है और ये बहुत खूबसूरत भी लगती है। इसमें कलाई पर एक ब्रेस्लेट जैसा डिज़ाइन बनाया जाता है तो हाथ की इंनडेक्स फिंगर तक आता है।
यह भी पढ़े – मार्केट में आग लगाने आ गया है Realme का चमचमाता 5G स्मार्टफोन, देखे बेहतरीन कैमरा क्वालिटी और फीचर्स
पुरे हाथ में मेंहदी डिजाइन

आजकल महिलाएं भरे हाथ वाली मेंहदी की बजाय हाथ को थोड़ा खाली रखना ज्यादा पसंद करती हैं। अगर आप भी हाथो को पूरा भरने की बजाय बीच में थोड़ा खालीपन पसंद करती है तो आप इस डिजाइन को ट्राय कर सकती है। इसके अलावा इस डिज़ाइन को महिलाएं ज्यादा पसंद भी कर रही है और ये आजकल चलन में भी है।
यह भी पढ़े – ट्रेंडिंग और लेटेस्ट साड़ी डिजाइन आपके फैशन में लगा देगी चार चाँद, इसे पहन कर आप दिखोगे सबसे हटके
उंगलियों पर मेंहदी डिजाइन

उनगलियो पर मेंहदी डिजाइन बहुत होइ प्यारी और ट्रेंडिंग है जो की हर लकियो की पसंद है आप जो लोग सिंपल मेंहदी लगवाना पसंद करते है वो लोग सिर्फ अपनी फिंगर पर मेंहदी के डिजाइन बना सकते है। इस स्टाइल में हाथ को खाली रखा जाता है और सिर्फ उंगलियों पर ही मेंहदी लगाई जाती है।