कम उम्र में पकने लगे है बाल तो आज ही ट्राई करे इन उपायों को हफ्ते भरे में हल होगी समस्या, आजकल की लाइफस्टाइल में, धूल-धूप और प्रदूषण की वजह से लोगों के बाल कम उम्र में ही पकने लगे हैं। जिस केमिकलयुक्त कलर का प्रयोग करते है वह केमिकल हमारे बालों और अधिक बेजान व ड्राई करते है। मेंटल प्रेशर, खराब लाइफस्टाल, काम का बोझ और हार्मोंस में होने वाले बदलाव के कारण बाल सफेद हो जाते है। आप भी इन सब से झूझ रहे है तो आइए इस समस्या का हल हम आप को बताते है।
आंवला

आंवला बालों की मजबूती के लिए बेहद जरूरी होता है। आंवला बालों को काला करता है। आंवले का आप मुरब्बा भी बना सकते हैं, इसे मेंहदी के साथ मिक्स करके लगाने से दोगुना फायदा मिलता है। इससे बालो को बहुत फायदा होता है।
मेथी दाना
मेथी बालों के लिए बहुत फायदेमंद होती है। मेथी में पाए जाने वाले तत्व बालों को स्वस्थ और घना बनाते हैं। मेथी में पाए जाने वाले न्यूट्रिएंट्स बालों को काला रखने में हेल्पफुल होते हैं। मेथी के दाने को रात भर पानी में डाल दे भीगने के बाल उसे पीस लें और इस पेस्ट को नारियल के तेल या बादाम के तेल के साथ मिलाकर मसाज करें, कुछ ही दिनों में बालों की चमक लौट आएगी।
कम उम्र में पकने लगे है बाल तो आज ही ट्राई करे इन उपायों को हफ्ते भरे में हल होगी समस्या
मेंहदी

मेहंदी बालों के मेहंदी सफेद बालों को नेचुरली कलर करती है और नए बालों को सफेद होने से रोकती है। मेहंदी से किसी भी प्रकार के साइडइफेक्ट भी नहीं होते। बालों में मेहंदी लगाने से पहले मेहंदी को रातभर भिगोकर रख दें, और फिर मेहंदी के पेस्ट में नींबू का रस, आधा चम्मच तेल और कॉफी मिलाकर बालों में लगाएं, इससे आपको डार्क ब्राउन बाल मिलेंगे। इससे आप के बाल सफ़ेद होना कम हो जायेंगे। और बाल चमकदार होंगे।
तिल और बादाम का तेल
बालों के लिए तिल और बादाम का तेल बेहद फायदेमंद होता है। बालों को काला रखने के लिए तिल का उपयोग किया जाता है। इसके लिए बादाम के तेल में तिल का तेल मिलाकर उससे बालों की जड़ों में हफ्ते में एक बार मसाज करें, बाल काले और मजबूत होंगे। और इससे बालों का रंग सफ़ेद नहीं होंगे। और टूटना भी कम होंगे।
यह भी पढ़े: बेहतरीन बिजनेस आईडिया जिससे साल भर में बन जाओगे करोड़पति, जाने कैसे शुरू करना है बिजनेस
चायपत्ती

चायपत्ती के इस्तेमाल से बाल काले होते हैं। चायपत्ती को पानी के साथ उबाल लें और जब पानी ठंडा हो जाए तो उसे छानकर अपने बालों की जड़ों में लगाकर अच्छे से मसाज कर ले एक घंटे बाद बालों को साफ पानी से धो लें, बाल सूखने पर बालों में तेल लगाएं और एक दिन बाद शैंपू से बालो को अच्छे से धो ले इससे बाल पकना बंद हो जायेंगे।