किसानो को नीबू की खेती से होगा कम लागत में बड़ा मुनाफा हर महीने होगी अच्छी कमाई, जाने खेती करने का सही तरीका

अब किसान नीबू की खेती करके भी हो सकते है मालामाल जाने किसी की जाती ही इसकी खेती और क्या क्या किये जाते है शही पैदावार के लिए उपाय नींबू का इस्तेमाल हर घर में होता है. दाल-सब्जी में डालने से ये उसका जायका बढ़ा देता है. नींबू देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब्जियों में से भी एक है. लेकिन कभी-कभी इसके दाम भी आसमान छूने लग जाते हैं. हालांकि इसकी डिमांड बाजार में बराबर रहती है. नींबू की खेती कर किसान भाई शानदार लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़े – यश कुमार और गुंजन पंत के नये फिल्म का एलान सामने आया दमदार पोस्टर, यहां देखे

किस तरह के नीबू उगना चाहिए

कोस तरह के नीबू मार्किट में ज्यादा बिकते है और किसानो को कैसे फायदा होगा जिससे की किसान को कम लागत में अधिक मुनाफा मिलेगा इस नींबू का रंग नारंगी जैसा होता है वह दूसरे नींबू की तुलना में अधिक खट्टा होता है. इस नींबू का यूज सब्जी में डालने से लेकर अचार बनाने तक में होता है. इसकी डिमांड अधिक रहती है साथ ही किसानों को इसकी फसल बेचकर बढ़िया मुनाफा होता है.

किस महीनो में लगाना चाहिए नीबू के पौधे

नीबू के पौधे लगाने के लिए सही समय जुलाई और अगस्त का महीना नींबू के पौधे लगाने का सर्वोत्तम समय माना जाता है, इसको लगाने के लिए गड्ढे की खुदाई एक घन मीटर की करनी चाहिए. इसके बाद गड्ढे में 10-15 दिनों तक धूप लगने के बाद अच्छी तरह सड़ी हुई गोबर की खाद मिलाकर गड्ढे में डालकर भर देना चाहिए

सिचाई भरपूर होनी चाहिए

नींबू की खेती करने से पहले, खेत को पूरी तरह से तैयार करना जरूरी है. पौधों को लगाते समय करीब 1 फीट गहरा गड्ढा खोदें. इस गड्ढे में पानी डालकर छोड़ दें. जब पानी सूख जाए, तो पौधा लगाने के लिए मिट्टी डालें और पौधे के चारों ओर से घेरा बनाकर एक गोल कियारी बनाएं. इसके बाद किसान भाई उसमें पानी डालें. इस दौरान ध्यान रखें कि कई बार पौधे सही ढंग से नहीं लगते हैं, इसलिए उन्हें पर्याप्त पानी देना जरूरी होता है.

यह भी पढ़े – Creta के होश उड़ा देगी Tata की धांसू कार दमदार इंजन के साथ जबरदस्त फीचर्स, देखे कीमत

सालो तक मिलेगा लाभ

नीबू के पेड़ो को सालो तक फल लगते है जिससे की सालो तक उसके पेड़ को कोई भी खरोच नहीं पहुँचती है और यह सालो तक फल देते ही रहता है नीबू सभी के घरो में स्तेमाल किया जाता है और इसकी कीमत भी बहुत अछि होती है नींबू के पौधे लगाने के तीन से साढ़े तीन वर्ष के बाद ही फल निकलने शुरू हो जाते हैं. एक पौधे से एक साल में बाजार के आधार पर तीन हजार किलो का उत्पादन होता है. नींबू का बगीचा एक बार लगाने पर 30 साल तक फल देता है, जिसका मतलब ये है कि किसान भाई 30 वर्ष तक इसका लाभ ले सकते हैं. नींबू की खेती कर किसान भाई कुछ ही साल में लाखों रुपये तक का मुनाफा पा सकते हैं.

You may have missed