Monday, June 5, 2023
Homeखेती-बाड़ीकिसानों को बम्पर मुनाफा देगा केचुआ पालन, इस प्रकार करे शुरू हो...

किसानों को बम्पर मुनाफा देगा केचुआ पालन, इस प्रकार करे शुरू हो जाओगे मालामाल

Earthworm Farming: किसानों को बम्पर मुनाफा देगा केचुआ पालन, इस प्रकार करे शुरू हो जाओगे मालामाल .भारत देने के किसान अब इन दिनों खेती के साथ पशुपालन करके भी बेहतर मुनाफा कमा लेते है। साथ ही वह पशुओं के गोबर से बने खाद का उपयोग कर फसलों का अच्छा उत्पादन लेते है। जिससे उन्हें डबल फायदा होता है। आपको जानकारी के लिए बता दे की अधिक कमाई पाने के अब कुछ किसान अपने खेत में फसलों के साथ-साथ केंचुआ पालन भी कर रहे हैं. क्योकि आज कल देश में जैविक खाद को काफी प्राथमिकता दी जा रही है। हमें मिली जानकारी के मुताबिक, बाजार में इन दिनों केंचुआ खाद का बिजनेस बहुत जोरो शोरों से चल रहा है. आइये जाने की कैसे केंचुआ पालन कर आप लाखो का मुनाफा कमा रहे हो।

इस प्रकार शुरू करे केंचुआ पालन

किसान भाई केंचुआ खाद का बिजनेस बहुत ही सरलता के साथ शुरू कर सकते है। अगर आपके पास कम बजट है फिर भी आप छोटे स्तर पर इसका पालन कर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और साथ ही इसके लिए आपको बड़ी जगह की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है. आप कम जगह में भी केचुआ का पालन कर सकते है।

यह भी पढ़े: गाय-भैंस-बकरी पालन से भी दुगना मुनाफा देगा सूअर पालन, लाखों-करोडो में होगी कमाई, जाने पालन करने का तरीका

ऑर्गेनिक खेती को मिल रहा बढ़ावा

आपको जानकारी के लिए बता दे की अधिक उतपादन और बेहतर स्वाद के लिए देश के किसान अब धीरे-धीरे रासायनिक खेती को छोड़कर अपने खेत में ऑर्गेनिक खेती करने में रूचि दिखा रहे है . क्योकिं जैविक खेती के लिए किसानो जैविक खाद की जरूरत होती है. इसके लिए उन्हें पत्ते, मिट्टी, गोबर आदि चीजों का आवश्यकता पड़ती है. इन सब चीजों से बचने के लिए किसान बाजार से केंचुआ खाद खरीदता है.इसीलिए आप भी केचुआ पालन कर उसका खाद बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

किसानों को बम्पर मुनाफा देगा केचुआ पालन, इस प्रकार करे शुरू हो जाओगे मालामाल

इस प्रकार करे केचुआ पालन

दोस्तों आपको केचुआ पालन करने के लिए अधिक स्थान की जरुरत नहीं होती है ,आप बस गिट्टी, बालू एवं मिट्टी से बनायी गयी तह (Vermibed) या केंचुए का बिछौना कहा जाता ही इसको तैयार कर ले. इसके बाद बनाये गये गड्ढे में 8-10 जगह गोबर के छोटे-छोटे ढेर बना देते हैं, इनके ऊपर एपीजीइक एवं एनीसिक वर्ग के 50-60 केंचुए डाल देते हैं और इसे पुआल आदि से ढक देते हैं। कुछ दिन दिनों में आपकी खाद बनकर तैयार है।

सरकार चला रही कई स्किम

भारत में ऑर्गेनिक खाद को बढ़ावा देने के लिए सरकार समय-समय पर स्कीम व योजनाएं चलाती रहती है, जिसमें आवेदन करने से किसानों को सरकार से आर्थिक रूप से मदद मिल सकती है।

यह भी पढ़े: जून के महीने में किसान भाई करे इन सब्जियों की खेती, कम समय होगी छप्पर फाड़ कमाई, जाने कोन सी है वो सब्जिया

राज्य सरकार से सब्सिडी के लिए यह करे आवेदन

किसानों को राज्य सरकार के द्वारा भी अपने-अपने स्तर पर मदद की जाती है. जिसमें उन्हें लगभग 40 से 50 प्रतिशत सब्सिडी की सुविधा दी जाती है. सरकार की योजना का लाभ पाने के लिए आपको ई-मित्र केंद्र से आवेदन करना होगा. जिससे आपको सरकार द्वारा केचुआ पालन करने के लिए 40 से 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। फिर आप इसे बेहतर मुनफा कमा सकते है।

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group