Kichen Tips: बिना साबुन इन तरीको से चमकाएं बर्तन, शीशे की तरह चमक उठेंगे

Clean Dishes Without Soap: Kichen Tips: बिना साबुन इन तरीको से चमकाएं बर्तन, शीशे की तरह चमक उठेंगे.कई बार घर पर बर्तन धोने वाला साबुन खत्म हो जाने के बाद आपको बर्तन धुलने का मन नहीं करता हो ऐसे में आपको परेशान होने के बजाय आप हमारे द्वारा बताये गए इन तरीको से बिना साबुन के भी बर्तनो को डिश वाश की तरह चमका सकते है. आज हम आपको बर्तन धोने के कुछ ऐसे नुस्खे बताने जा रहे हैं जिनको एक बार इस्तेमाल करके आप साबुन का उपयोग करना ही भूल जाएंगे. किचन घर का एक ऐसा हिस्सा है जहां ऐसी चीजें मौजूद हैं जोकि आपके बर्तनों को बिल्कुल नए जैसा चमकाने में मदद कर सकती हैं, बिना साबुन के बर्तनों को चमकाने की खास ट्रिक्स….. जो आपको दिलायेंग जबरदस्त सफाई।

बर्तनों का साफ करने के लिए करें राख का इस्तेमाल

पुराने ज़माने में लोग झूठे बर्तनों का साफ करने के लिए चूल्हे की राख का उपयोग करते थे. अगर आप भी बिना डिश वाश के बर्तनो को चकाचक रखना चाहते है तो करे लकड़ी की रख का उपयोग। राख से बर्तनों की सफाई करते हैं तो इससे उनसे बदबू चली जाती है. इसके लिए आप लकड़ी की राख को बर्तन में डालकर स्पंज की सहायता से साफ कर सकते हैं. 

यह भी पढ़े: झड़ते बालों पर लगाम लगाने के लिए लौंग और मेथी से तैयार कर लें यह तेल, Hair Fall होगा कम, 15 दिनों में दिखने…

Kichen Tips: बिना साबुन इन तरीको से चमकाएं बर्तन, शीशे की तरह चमक उठेंगे

बर्तनो को चमकाने करे बेकिंग सोडा का करे उपयोग

कई बार बर्तन जल जाते हैं या उनमें इतनी गंदगी जमा हो जाती है कि साबुन की मदद से भी साफ नहीं हो पाते हैं. ऐसे में आपके लिए बेकिंग सोडा का उपयोग करउनको पूरी तरह से साफ़ कर सकते है। इसके लिए आप सबसे पहले बर्तनों को गर्म पानी में भिगो दें. फिर आप उन पर बेकिंग सोडा छिड़क कर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. फिर आप स्पंज की मदद से रगड़कर बर्तनों को साफ कर लें. 

यह भी पढ़े: Akshara sigh को गोद में उठाकर Nirahua करने लगे रोमांस, वायरल वीडियो देख मदहोश हुए लोग, देखे वीडियो

सिरका से चमकाए बर्तन

गंदे बर्तनों को अच्छी तरह से चमकाने के लिए आपको एक स्प्रे बोतल में 1 कप पानी और 4-5 चम्मच सिरका डालकर मिला लें. फिर आप इसको बर्तनों पर स्प्रे करके थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. इसके बाद आप गर्म पानी की मदद से बर्तनों को धोकर साफ कर लें. अगर आप चाहें तो इसमें बेकिंग सोडा और नींबू का रस भी डाल सकती हैं इससे बर्तन की डीप सफाई करने में मदद मिलती है. आप भी तरीको को अपनाकर कुछ ही मिंटो में बर्तनों को बिक्लुल कांच की तरह चमका सकते हो।

You may have missed