केवल 21 हजार देकर घर लाएं नई-नवेली Yamaha की यह डैशिंग बाइक, जाने कैसे?

Yamaha R15 V4 Bike: केवल 21 हजार देकर घर लाएं नई-नवेली Yamaha की यह डैशिंग बाइक, जाने कैसे? भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में सालो से व्यापार कर रही जापानी कंपनी यामाहा हमेशा से अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन और धांसू मोटरसाइकिल लेकर आता है। आपको यामाहा के सभी बाइक में स्टाइलिश होने के साथ पावरफुल इंजन भी मिलता है। इसकी वजह से यामाहा की बाइक्स को लोग काफी पसंद करते है। इसी सेगमेंट में यामाहा की एक धांसू बाइक है R15 V4. जो आज के युवाओ की पहली पसंद बनी हुयी है। आइये जानते है इसके फीचर्स और कीमत के बारे में। …
Yamaha R15 V4 Bike का शक्तिशाली इंजन मिलता(powerful engine)

यामाहा ने अपनी इस शानदार बाइक को बड़े ही बेहतरीन और अट्रॅक्टिवव लुक के साथ बाजार में पेश किया है। अगर हम इस बाइक के इंजन के बारे में बात करे तो इसमें आपको 155 cc का इंजन मिलता है। बाइक का पावरफुल इंजन 18.4 bhp की पावर और 14.2 Nm की पीक टॉर्क उतपन्न करने में सक्षम होता है। Yamaha R15 V4 बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इनकमिंग कॉल अलर्ट, एसएमएस और ईमेल नोटिफिकेशन जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Yamaha R15 V4 Bike का कलर ऑप्शन

कंपनी ने अपनी इस बेहतरीन बाइक को 6 अट्रैक्टिव कलर ऑफर किए जाते हैं। यामाहा Yamaha R15 V4 6 कलर डार्क नाइट, मैटेलिक रेड्, Metallic Grey, रेसिंग ब्लू, WGP 60th Edition, Intensity White में. इस शानदार बाइक में LED turn indicators, ट्विन-एलईडी DRLS, सिंगल बाई-फंक्शनल एलईडी हेडलाइट दिया गया है। Yamaha R15 V4 कंपनी की स्पोर्ट्स बाइक हैं,बाइक में सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
केवल 21 हजार देकर घर लाएं नई-नवेली Yamaha की यह डैशिंग बाइक, जाने कैसे?
Yamaha R15 V4 बाइक का 6 स्पीड़ मैनुअल ट्रांसमिशन
अगर हम इस दमदार Yamaha R15 V4 बाइक के मैनुअल ट्रांसमिशन के बारे में बात करे तो आपको इस बैंक में 6 स्पीड़ मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें पांच वेरिएंट मिलते हैं। डैशिंग मोटरसाइकिल में 11 लीटर का फ्यूल टैंक है। इसकी सीट हाइट 815 mm की है। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें दो राइड मोड दिए गए हैं। जो चालक को बेहतर राइड का अनुभव करवाते है।
यह भी पढ़े: Maruti Suzuki ने भारत में लॉन्च की अपनी सबसे महंगी MPV इन्विक्टो, जानें फीचर्स और कीमत
Yamaha R15 V4 6 बाइक का शानदार माइलेज

Yamaha R15 V4 6 बाइक के माइलेज के बारे में बात करे तो कमपनी की यह धाकड़ बाइक एक लीटर पेट्रोल में 55 km की माइलेज देती है। इसमें में एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया हैं। यह बाइक कुल 142 kg वजन की है, जिससे इसे सड़क पर नियंत्रित करना आसान है। यह बाइक बाजार में शुरूआती कीमत 1.81 लाख रुपये एक्स शोरुम में मिलती है। जहा से आप इस बाइक को अपने पसंद के कलर में खरीद सकते है।
बाइक में स्मार्टफोन एप्लिकेशन और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स
बाइक में स्मार्टफोन एप्लिकेशन, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, ट्विन-एलईडी DRLS दिए गए हैं। बाइक में एलईडी टेललाइट, वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (VVA), असिस्ट और स्लिपर क्लच, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम मिलते हैं। यह हाई परफॉमेंस बाइक है। इसकी सीटिंग डिजाइन को कम्फर्टेबल बनाया गया है।
21 हजार रुपये डाउन पेमेंट कर घर लाये Yamaha R15 V4

दोस्तों अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हो लेकिन ापजके पास इसको खरीदने के लिए रकम नहीं है तो आप लोन स्कीम के तहत इस बाइक को केवल बाइक को 21 हजार रुपये डाउन पेमेंट देकर खरीदा जा सकता है। इस लोन स्कीम के लिए आपको 6 फीसदी ब्याज दर के साथ कुल तीन साल के लिए प्रतिमाह 5,826 रुपये की किस्त देनी होगी। डाउन पेमेंट के अनुसार प्रतिमाह किस्त को आप अपनी सुविधा के अनुसार क़िस्त तय कर सकते है। इस लोन स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आपको अपने नजदीकी यामाह के डीलर के पास जाकर आप जानकारी ले सकते है।