केवल 16 हजार रुपये देकर अपने घर लाये Honda की दमदार बाइक, मिलेगा जबरदस्त माइलेज और धाकड़ इंजन, जाने क्या है डील?

Honda CB Shine: मार्केट में एक से बढ़कर एक बाइक मौजूद हैं, लेकिन इन दिनों लोगों को आकर्षक लुक के साथ जबरदस्त माइलेज देने और बजट में आने वाली बाइक्स काफी पसंद आती हैं। आपको बता दे की Honda कंपनी ने कुछ समय पहले अपनी धाकड़ बाइक CB Shine का सेलिब्रेशन एडिशन लॉन्च किया था। जो ग्राहकों की पहली पसंद बन गयी है। आप भी इस बाइक को कम पैसा चुकाकर अपना बना सकते है। आइए जानते है इस बाइक के फीचर्स,इंजन और कीमत के बारे में डिटेल। …

Honda CB Shine का दमदार इंजन

Honda CB Shine में बाइक में कंपनी ने 124 cc का सिंगल सिलेंडर air cooled तकनीक पर आधारित दमदार इंजन दिया है। यह इंजन BS6 मानक पर दिया है। यह इंजन 10.74 Ps की पावर और 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है। यह बाइक किक स्टार्टर और सेल्फ-स्टार्टर दो ऑप्शन के साथ आती है.जिसमे आपको 5-स्पीड यूनिट ट्रांसमिशन दिया गया है.

यह भी पढ़े: युवा दिलो की धड़कन बनी Hero की यह धाकड़ बाइक, आकर्षक लुक और शानदार फीचर्स से मचा रही भौकाल, जाने कीमत और खूबियां

Honda CB Shine बाइक के वेरिएंट और कलर ऑप्शन

बता दे की कम्पनी ने अपनी Honda CB Shine बाइक को 2 वेरिएंट के साथ बाजर में उतारा है, जिसके ड्रम वेरिएंट की कीमत 78,878 रुपये से शुरू होती है. इसके डिस्क वेरिएंट की कीमत इससे ज्यादा है. शाइन सेलिब्रेशन वेरिएंट को दो रंग कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसमें मैट स्टील ब्लैक मैटेलिक और मैट संगरिया रेड मैटेलिक कलर शामिल है. आप अपनी पसंद के रंग को चुन सकते है।

Honda CB Shine के फीचर्स

Honda CB Shine के फीचर्स की बात करे तो आपको इस बाइक में कंबाइंड ब्रेकिंग व्यवस्था एनालॉगओडोमीटर,डिजिटलसफर की दूरी मापने वाला यंत्र,डिजिटल Fuel gauge जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते है।

यह भी पढ़े: 32MP पोरट्रेट कैमरा के साथ लांच हुआ Oppo का यह 5G स्मार्टफोन, आकर्षक लुक और शानदार फीचर्स देख बावली हुई छोरिया, जाने डिटेल

जाने Honda CB Shine क्या है फाइनेंस प्लान

अगर आप भी इस धाकड़ Honda CB Shine सेलिब्रेशन एडिशन को खरीदना चाहते है तो आप इसे आकर्षक फाइनेंस प्लान के तहत ऋण योजना के अंतरगत खरीद सकते है. बाइक की खरीदी के लिए आपको 16000 डाउन पेमेंट करने के बाद इसके बाद की बाकी रकम चुकाने के लिए आपको 2593 रुपये की प्रतिमाह EMI देनी होगी। ऋण चुकाने के साथ-साथ 9.7 फीसदी की दर से ब्याज भी देना होगा। अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते है।

You may have missed